♻️🚧 हल्द्वानी के कूड़े से बनेगा कोयला, एनटीपीसी लगाएगा 25 वर्षों तक संचालित होने वाला प्लांट

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 2 अगस्त 2025 (NTPC will make Coal from Haldwanis Garbage)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के हल्द्वानी नगर के ट्रेंचिंग ग्राउंड में पड़े पुराने कूड़े से निजात पाने के लिए राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम यानी एनटीपीसी द्वारा आगामी तीन माह के भीतर ‘कूड़े से कोयला’ बनाने वाला प्लांट लगाया जाएगा। इस हेतु नगर निगम द्वारा 10 एकड़ भूमि एनटीपीसी को उपलब्ध कराई जाएगी। इस प्लांट को अगले 25 वर्षों तक एनटीपीसी स्वयं संचालित करेगा।
ट्रेंचिंग ग्राउंड में पुराने कूड़े का तेजी से हो रहा है निस्तारण
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिलाधिकारी वंदना ने हल्द्वानी नगर के विभिन्न क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान वे वनभूलपुरा रेलवे क्रॉसिंग से लेकर गोला पुल तक, गोला नदी में पानी के बहाव से हो रहे कटाव की रोकथाम हेतु लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे सुरक्षात्मक कार्यों और सड़क पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा के लिए पहुंचीं।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि 1 करोड़ 87 लाख 67 हजार रुपए की धनराशि से गोला नदी के कटाव रोकने हेतु कार्य किया जा रहा है, जबकि 1 करोड़ 48 लाख 49 हजार रुपए की लागत से रेलवे क्रॉसिंग से गोला पुल तक की सड़क का पुनर्निर्माण व विस्तारीकरण कार्य चल रहा है।
कोयला निर्माण प्लांट से हल्द्वानी को कूड़े की समस्या से मिलेगी राहत
ट्रेंचिंग ग्राउंड के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि नगर निगम द्वारा लगभग 40 प्रतिशत पुराने कूड़े का उठान किया जा चुका है। उन्होंने मौके पर उपस्थित एनटीपीसी के परियोजना प्रबंधक से जानकारी ली, जिन्होंने बताया कि निरीक्षण पूरा कर लिया गया है तथा कूड़ा हटते ही प्लांट की स्थापना शुरू कर दी जाएगी।
यह प्लांट प्रतिदिन एकत्र होने वाले कूड़े से कोयला बनाएगा, जिसे एनटीपीसी अपने थर्मल पावर संयंत्रों में ऊर्जा उत्पादन हेतु उपयोग करेगा। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि कूड़े के तेजी से निस्तारण हेतु अतिरिक्त मशीनें लगाई जाएं, ताकि निर्धारित समय में भूमि खाली हो सके।
ट्रेंचिंग ग्राउंड को बनाया जाएगा ग्रीन बेल्ट (NTPC will make Coal from Haldwanis Garbage)
नगर निगम द्वारा ट्रेंचिंग ग्राउंड को ग्रीन बेल्ट में बदलने हेतु पौधरोपण किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने मानसून काल में अधिकाधिक पौधरोपण कर क्षेत्र को पूरी तरह हरित बनाए जाने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा नरीमन तिराहे से लेकर गोला पुल तक राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण व सुधारीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया। इस कार्य के लिए 4 करोड़ 57 लाख 61 हजार 207 रुपए की धनराशि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा डिपॉजिट वर्क के तहत स्वीकृत की गई है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने यूयूएसडीए द्वारा कराए जा रहे सुरक्षा दीवार निर्माण कार्य की प्रगति देखी और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, उप जिलाधिकारी राहुल शाह, एनटीपीसी के परियोजना प्रबंधक सद्दाम हुसैन, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, यूयूएसडीए के प्रबंधक सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(NTPC will make Coal from Haldwanis Garbage, NTPC Waste To Energy Plant, Haldwani Waste Management, Coal From Garbage, Trenching Ground Haldwani, Haldwani Green Belt, Gola River Protection, Road Widening Haldwani, Haldwani Development News, Uttarakhand Garbage Plant, NTPC Energy Project,)
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
