नैनीताल में ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन में पर्यटकों की मदद और फड़वालों पर नियंत्रण के लिये 50 पीआरडी जवान तैनात..

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 18 मई 2024 (50 PRD deployed in Nainital to help Tourists)। पहले से फड़ वालों की समस्या झेल रहे नैनीताल नगर में ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन की शुरुआत के साथ ही हमेशा की तरह इस वर्ष भी बड़ी संख्या में बाहरी लोग फड़ लगाने की चाहत में यहां पहुंच गये हैं। वह यहां सड़कों के किनारे फड़ और खोखे लगाकर पर्यटकों की आवाजाही को बाधित न कर पाएं और नगर में अव्यवस्था न फैला पाएं, इस हेतु प्रशासन ने 50 पीआरडी जवान तैनात कर लिये हैं, जो फड़ वालों को फड़ लगाने न देंगे। इस हेतु प्रशासन ने इस सप्ताहांत यानी शनिवार से अभियान शुरू कर दिया है।

आज भी चला अभियान (50 PRD deployed in Nainital to help Tourists)

(50 PRD deployed in Nainital to help Tourists) Action will be taken against roadside encroachment during tourist season in nainitalशनिवार को तहसीलदार मनीषा मरकाना, युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अतुल भंडारी के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने मल्लीताल पंत पार्क, तिब्बती बाजार व मॉल रोड क्षेत्र में अभियान चलाया और यहां दुकानों के बाहर फैली सामग्री और अतिक्रमण पर संबंधितों के चालान की कार्रवाई की।

अभियान का संचालन कर रहे जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी ने बताया कि पर्यटन सीजन के दौरान पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा के लिये 50 पीआरडी जवानों को सीजन के दौरान शहर में तैनात किया जा रहा है, जो पर्यटकों का मार्गदर्शन करने के साथ ही अतिक्रमण पर कार्रवाई करेंगे। (50 PRD deployed in Nainital to help Tourists)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (50 PRD deployed in Nainital to help Tourists)

Leave a Reply