-भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा भारी से अत्यंत भारी वर्षा की चेतावनी पर एहतियातन निर्णय, विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे
नवीन समाचार, नैनीताल, 20जुलाई 2025 (Holiday Declared in Nainital District on 21 July 2025) । भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा आगामी सोमवार, 21 जुलाई 2025 को जनपद नैनीताल सहित राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में भारी से अत्यंत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। विभाग ने इसको लेकर “रेड अलर्ट” जारी किया है, जिसमें विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन, सड़क अवरोध, जलभराव, एवं नदी-नालों के तेज बहाव जैसी आपदाओं की आशंका जताई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी वंदना ने मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए यह निर्णय लिया है कि विद्यार्थियों की सुरक्षा हेतु जनपद नैनीताल के अंतर्गत सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों—चाहे वे प्राथमिक, माध्यमिक अथवा उच्चतर माध्यमिक स्तर के हों—में कक्षा 1 से 12 तक के लिए दिनांक 21 जुलाई 2025, सोमवार को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही समस्त आंगनबाड़ी केंद्र भी इस अवधि में बंद रहेंगे।
जिलाधिकारी वंदना ने संबंधित समस्त शैक्षणिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे आवश्यकतानुसार अपने-अपने कार्यालयों में उपस्थित रहें तथा किसी भी आपदा की स्थिति में तत्काल समन्वय स्थापित करें, ताकि संभावित आपदा स्थितियों से निपटने में किसी प्रकार की ढिलाई न हो। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें तथा प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
अगले 3 घंटों में बारिश की चेतावनी (Holiday Declared in Nainital District on 21 July 2025)
अगले 3 घंटों में (ऑरेंज अलर्ट दिनांक 20.7.2025, 9:12 PM बजे से 21.7.2025, 0:12 AM बजे तक ) जनपद-अल्मोडा, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल, पिथौरागढ में अलग-अलग स्थानों पर यथा – जागेश्वर धाम, जेठाई, डीडीहाट, देवीधुरा, मुनस्यारी तथा इसके आस पास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा/तीव्र से बहुत तीव्र वर्षा तथा कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा/तीव्र वर्षा होने की संभावना है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Holiday Declared in Nainital District on 21 July 2025, Nainital Holiday, Nainital Chhutti, Chhutti, Chutti, Nainital jile men Chhuti, )










अगले 3 घंटों में बारिश की चेतावनी (Holiday Declared in Nainital District on 21 July 2025)