नैनीताल के आज 28 मई के चुनिंदा ‘नवीन समाचार’ (Nainital News 28 May 2023)

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नए संसद भवन के लोकार्पण पर किया मिष्ठान्न वितरण

नवीन समाचार, नैनीताल, 28 मई 2023। देश के नए संसद भवन के लोकार्पण के अवसर पर ‘टीम मोदी सेवा समिति’ के द्वारा मिष्ठान्न वितरण किया गया। तल्लीताल में आयोजित कार्यक्रम में समिति के प्रदेश एवं जिले के पदाधिकारियों की बैठक में पदाधिकारियों ने राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नए संसद भवन का लोकार्पण किये जाने पर पदाधिकारियों ने बधाई दी। यह भी पढ़ें : पत्नी के साथ टहल रहा था पति, अचानक चली गोली सीने के आरपार हुई गोली, हुआ सनसनीखेज खुलासा, प्रेमी-प्रेमिका सहित 4 गिरफ्तार…

प्रदेश अध्यक्ष अमन भट्ट ने समिति के पदाधिकारियों से आगामी लोकसभा चुनाव की महता को देखते हुए अपने स्तर से अधिकतम लोगों से सम्पर्क करने और प्रदेश भाजपा के साथ समन्वय बनाकर भाजपा को विजयी बनाने का संकल्प लेने का अनुरोध किया। बैठक में प्रदेश महासचिव पवन कुमार, नैनीताल जिले के पदाधिकारी पवन बिष्ट, खजान सिंह डंगवाल, जगदीश ओली, सुन्दर बिष्ट, अनिल रौतेला, भवान सिंह, लाल सिंह बिष्ट, नवीन सुयाल व अनिल रावत सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। यह भी पढ़ें : बेहद दुःखद: बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने पर 16 वर्षीय छात्रा ने गटका जहर, मौत… 

सप्ताहांत पर देवी भागवत में उमड़ी श्रद्धालुओं के साथ सैलानियों की भीड़, वार्षिकोत्सव की तैयारियां पूरी

नैनीताल, एसएनबी। नगर की आराध्य देवी माता नयना देवी के मंदिर का 140वां स्थापना दिवस सोमवार को आयोजित किया जाएगा। इसकी तैयारियां पूरी हो गई हैं। मंदिन के व्यवस्थाधिकारी सुरेश मेलकानी ने बताया कि सुबह ब्रह्म मुहूर्त में आधुनिक मन्दिर के निर्माता अमर नाथ शाह के वंशजों द्वारा कुल पूजा से वार्षिकोत्सव कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। यह भी पढ़ें : बड़ा सुखद समाचार: देहरादून के बाद अब कुमाऊं मंडल के दो स्टेशनों से वंदे भारत चलाने का प्रस्ताव..

इस दौरान गत 21 मई से चल रहे नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत की कथा के लिए पंचदेव पूजन और देवी पूजन एवं 9 बजे हवन शुरू होगा। आगे साढ़े दस बजे हवान में पूर्णाहुति के साथ कन्या पूजन होगा। इस दौरान 11 बजे आचार्य भुवन चन्द्र त्रिपाठी द्वारा देवी भागवत की कथा का अंतिम परिच्छेद सुनाया जायेगा। 12 बजे व्यास पूजन और तत्पश्चात भंडारा होगा। सायं 5 बजे भजन संध्या में हिमालय संगीत शोध समिति हल्द्वानी के कलाकारों की प्रस्तुतियों के साथ स्थापना दिवस के कार्यक्रमों का समापन होगा। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड पुलिस की कार्यशैली पर सवाल, तीन दिन से पुलिस थाने में चक्कर लगा रहा था व्यक्ति, मदद नहीं मिली तो थाने के पास ही जहर गटक कर कर ली आत्महत्या

यह भी पढ़ें :  नैनीताल जनपद में खाद्य स्वच्छता पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, सती मिष्ठान्न भंडार व न्यू हजारा सहित 11 प्रतिष्ठानों पर ₹2.35 लाख का बड़ा जुर्माना

इधर रविवार को ज्येष्ठ शुक्ल अष्टमी के अवसर पर देवी भागवत कथा में शुम्भ-निशुम्भ के उद्धार के साथ भगवती कालिका द्वारा चंड-मुंड के वध तथा सूर्य वंश में सरियाति की सुकन्या के च्यवन ऋषि से विवाह का प्रसंग सुनाया गया। इधर सप्ताहांत होने की वजह से मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ सैलानियों की भी भारी भीड़ रही। मंदिर प्रबंधन के ट्रस्टियों, आचार्यों, कर्मचारियों व स्वयंसेवकों के सम्मिलित प्रयासों से भीड़ को अनुशासित किया गया तथा व्यवस्थाएं सुचारु बनी रहीं। यह भी पढ़ें : बड़ा शर्मनाक मामला: विद्या के मंदिर में प्रधानाचार्य की लगातार छेड़छाड़ से आधा दर्जन से अधिक छात्राओं ने नाम कटवाया… 

साह-चौधरी समाज ने जिला चिकित्सालय में मरीजों को बांटे जूस व बिस्किट

नैनीताल। नगर के साह-चौधरी समाज की ओर विमल साह ओर भारती साह के सौजन्य से नगर के बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में मरीजों को बिस्किट ओर जूस बांटे गए। बताया गया कि हर महीने 4 शनिवारों को इसी तरह जिला चिकित्सालय में मरीजों को बिस्किट व जूस आदि का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर शालनी साह, मनोज साह जगाती, कमल जगाती, मोहित साह, मयंक साह, विलम साह, विमल चौधरी, शैलेंद्र साह, मनोज साह, किशन लाल साह, हर्ष साह, परी साह, दिग्विजय साह व भारती साह आदि लोग मौजूद रहे। (Nainital News 28 May 2023) (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

Leave a Reply