December 23, 2025

नैनीताल: 5 वर्ष पुराने मामले में आधा दर्जन से अधिक धाराओं के अभियोग में वांछित पकड़ा गया

0
(Half-Burnt Body of a Women Found in the Forest) Friend's brutality, Himakat, Haldwani Vigilance arrested Teacher & Headmaster,
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 19 जुलाई 2024 (Nainital-Wanted arrested in 5-year-old case)। नैनीताल की तल्लीताल पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे एक आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। उसके विरुद्ध न्यायालय से गिरफ्तारर वारंट जारी हुआ था। उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

इन धाराओं में था अभियोग दर्ज (Nainital-Wanted arrested in 5-year-old case)

(Nainital-Wanted arrested in 5-year-old case)बताया गया है कि मोहम्मद यूनुस पुत्र मोहम्म यूसुफ अली निवासी अल्ली खां काशीपुर वर्ष 2018-19 के यानी करीब 5 वर्ष पुराने मामले में वांछित था। उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 109, 120 बी, 205, 419ए, 420 467, 468 व 471 के तहत अभियोग दर्ज था और वह तभी से वांछित था।

इधर गुरुवार को उसे एएसआई सुनील कुमार व आरक्षी अमित गहलौत ने दबिश देकर काशीपुर में कचहरी के पास से काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया। शुक्रवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया और वहां से न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया। (Nainital-Wanted arrested in 5-year-old case)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital-Wanted arrested in 5-year-old case, Giraftar, Wanted, Wanted Arrested, Vanchhit, Kashipur, Alli Khan)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :