देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान-आईआईटी रुड़की के बाहर खुलेआम चल रही वैश्यावृत्ति

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, रुड़की, 7 सितम्बर 2024 (देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान-आईआईटी रुड़की के बाहर खुलेआम चल रही वैश्यावृत्ति Prostitution is going openly outside IIT Roorkee)। उत्तराखंड के रुड़की में स्थित देश के प्रतिष्ठित आईआईटी के मुख्य गेट के पास शाम ढलते ही खुलेआम देह व्यापार होने की बात सामने आयी है। यहां कुछ महिलाएं खुलेआम अपने ग्राहक तलाशती और अनैतिक व्यापार में लिप्त कैमरे में कैद हुई हैं।

(देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान-आईआईटी रुड़की के बाहर खुलेआम चल रही वैश्यावृत्ति Prostitution is going openly outside IIT Roorkee (Prostitution going on openly outside IIT Roorkee) Iit Roorkee Student Ruckus Over Making Non Veg With Veg In Iit Roorkee Mess  - Amar Ujala Hindi News Live - Iit Roorkee:मेस में वेज के साथ नॉनवेज परोसे  जाने पर छात्रोंप्राप्त जानकारी के अनुसार आईआईटी रुड़की से सेंचुरी गेट तक के 200 मीटर मार्ग पर कई महिलाएं फुटपाथ पर खड़े होकर ग्राहकों से सौदेबाजी करती हैं और तय होटलों में ही जाती हैं। होटल का किराया भी ग्राहकों को अलग से चुकाना पड़ता है। इस मुद्दे को लेकर आईआईटी के अधिकारियों की ओर से लगातार शिकायतें मिल रही थीं।

Prostitution is happening openly outside the gate of IIT Roorkee Uttarakhand News in hindiइसके बाद एक समाचार पत्र की टीम ने यहां स्टिंग ऑपरेशन किया, जिससे इस गतिविधि का खुलासा हुआ। यहां महिलाएं डेढ़ हजार रुपये में भाव तय करती हैं। इसमें होटल भी शामिल हैं, जिन्हें इसी में से 500 रुपये दिये जाते हैं। महिलाएं इन्हीं चुनिंदा होटलों में जाती हैं, कहीं भी और नहीं जाती हैं। इतनी कम धनराशि में थोड़े समय के लिये तय होने वाले इन होटलों पर भी कार्रवाई जरूरी है।

प्रशासन पूरे मामले से अनभिज्ञ (Prostitution is going openly outside IIT Roorkee)

उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र से स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएं और अन्य लोग भी गुजरते हैं, जिससे इस अवैध गतिविधि का समाज पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। लेकिन प्रशासन इससे अनभिज्ञ बना हुआ है। पूछे जाने पर हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा कि, इस तरह की कोई जानकारी उनके संज्ञान में नहीं है। यदि ऐसा कुछ हे तो अवश्य कार्रवाई की जाएगी। आईआईटी की प्रतिष्ठा की जिम्मेदारी सभी की है। (Prostitution is going openly outside IIT Roorkee)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी में राष्ट्रीय स्तर की कवयित्री (Kavayitri) से 40 लाख के मकान सौदे में कथित ठगी और धमकी के प्रकरण में 7 साल बाद न्यायालय का फैसला, 6 दोषसिद्धों को कारावास व जुर्माना

(Prostitution going on openly outside IIT Roorkee, Roorkee News, Sex Racket, IIT Roorkee, Prostitution is going on openly, India’s prestigious educational institute, Prostitution is going openly outside IIT Roorkee, Prostitution openly, IIT Roorkee, Prostitution is going on openly, India’s prestigious educational institute,)