बैग में मिला महिला का अर्धनग्न शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

नवीन समाचार, किच्छा, 31 जुलाई 2024 (Kichchha-Half naked body of Woman found in a Bag)। किच्छा कोतवाली अंतर्गत हल्द्वानी मार्ग पर झाड़ियों के बीच एक बैग से अज्ञात महिला का शव अर्धनग्नावस्था में बरामद हुआ है। इससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बैग से बदबू आने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैग को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतका की उम्र करीब 32 से 35 वर्ष बताई जा रही है।
महिला की मौत चार से पांच दिन पूर्व होने का अनुमान (Kichchha-Half naked body of Woman found in a Bag)
अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला की मौत करीब चार से पांच दिन पूर्व हुई होगी। पुलिस की सूचना पर फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए कोतवाली पुलिस की टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
स्थानीय पुलिस एवं संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम नगर के हल्द्वानी मार्ग स्थित बेनी मजार रेलवे फाटक के निकट नदी किनारे झाड़ियों में एक स्थानीय निवासी युवक ने एक टूरिस्ट बैग पड़ा हुआ देखा। बैग को चारों ओर से रस्सी से बांधा गया था। से बैग से बहुत गंदी बदबू आ रही थी। बैग झाड़ियों में बैग पड़ा होने की सूचना कुछ ही देर में पूरे गांव में आग की तरह फैल गई और मौके पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया।
केवल केवल आंतरिक वस्त्र पहने मिली मृतका
ग्रामीणों की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने नदी से बैग को बाहर निकाला और रस्सी खोलकर देखने के बाद पुलिस भी स्तब्ध रह गयी। बैग में केवल आंतरिक वस्त्र यानी अंडर गारमेंट्स पहने करीब 30-35 वर्षीय महिला का शव सड़ी-गली अवस्था में पड़ा हुआ था।
स्थानीय पुलिस की सूचना पर फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। लगातार हो रही बरसात के कारण फॉरेंसिक टीम तथा पुलिस टीम को सबूत एकत्रित करने में काफी मेहनत करनी पड़ी। शव के सड़ी-गली अवस्था में होने के कारण महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही महिला की मौत का कारण स्पष्ट होगा। फिलहाल प्रारंभिक तौर पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
संभावना जताई जा रही है कि अज्ञात लोगों द्वारा महिला की हत्या करने के बाद उसके शव को बैग में रखकर मौके पर ठिकाने लगाया होगा। महिला की कपड़ों के आधार पर शिनाख्त न हो, इसलिए अर्धनग्न अवस्था में बैग में डालकर बैग को झाड़ियों में फेंक दिया गया होगा। इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि किसी अन्य क्षेत्र में महिला की हत्या करने के बाद वाहन में रखकर बैग को मौके पर लाया गया होगा और बैग को झाड़ियों में फेंकने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। (Kichchha-Half naked body of Woman found in a Bag)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Kichchha-Half naked body of Woman found in a Bag, Suspicious Death, Hatya, Murder, Mahila, Woman. Kichha, Haldwani Road, Tourist Bag, Woman’s Body, Police Investigation, Forensic Team, Ardh Nagnavastha men, Shav, Lash, Dead Body, half naked body of a woman, Woman Body found in a bag, Sensation spread in the area, Sensational)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।










महिला की मौत चार से पांच दिन पूर्व होने का अनुमान (Kichchha-Half naked body of Woman found in a Bag)
सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.