नवीन समाचार, नैनीताल, 10 मई 2025 (Soldiers Leave Cancelled after Pahalgam Attack)। पहलगाम आतंकी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बढ़े भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सैनिकों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। ऐसे में उत्तराखंड के पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा और नैनीताल आदि जनपदों से अनेकों जवान अपने तैनाती स्थलों जम्मू, कश्मीर, कुपवाड़ा, राजौरी, पुंछ, पठानकोट और राजस्थान की सीमावर्ती चौकियों के लिए रवाना हो गए हैं।
इनमें कुछ ऐसे जवान भी शामिल हैं जो अपनी नवविवाहिता पत्नी की मांग में सिंदूर भरने के तत्काल बाद-शादी की दावत छोड़कर, तो कुछ छुट्टी शुरू होते ही ड्यूटी पर लौटे हैं। इन सैनिकों ने देश सेवा को सर्वोपरि बताते हुए अपनी जान न्योछावर करने की प्रतिबद्धता जताई है, और युद्ध में शामिल होने को सुनहरा अवसर बताया है।
रात में बुलावा, तत्काल रवाना
पिथौरागढ़ के नाचनी निवासी एक सैनिक ने बताया कि रात 10 बजे वापसी का आदेश मिला। वह 15 दिन पहले ही घर आया था। गंगोलीहाट के भाटकोट और बीएसएफ के एक जवान ने भी रात में वाहन बुक कर हल्द्वानी से पठानकोट और कश्मीर के लिए प्रस्थान किया। नैनीताल के कमलुवागांजा निवासी पैरा कमांडो, जो मूलतः गंगोलीहाट के हैं, गुरुवार रात शादी समारोह में नाच रहे थे, तभी उन्हें वापसी का कॉल आया। उन्होंने बिना देर किए जम्मू के लिए प्रस्थान किया। स्थानीय लोगों ने इन जवानों को शुभकामनाएं देकर विदा किया।
शादी के 24 घंटे में ड्यूटी पर लौटा जवान
नैनीताल जनपद के चोरगलिया निवासी एक जवान की बुधवार को शादी हुई थी। 24 घंटे भी पूरे नहीं हुए थे और रिसेप्शन की तैयारी चल रही थी, तभी रात 10 बजे कश्मीर के लिए वापसी का आदेश मिला। जवान ने देश सेवा को प्राथमिकता देते हुए तत्काल प्रस्थान किया। उनके ताऊ और पूर्व सैनिक विनोद वारियाल ने बताया कि भतीजा सीमा पर रवाना हुआ और जरूरत पड़ने पर वे भी युद्ध के लिए तैयार हैं। यह घटना उत्तराखंड के सैनिकों के देशभक्ति और बलिदान की भावना को दर्शाती है।
सैनिकों को निःशुल्क या छूट के साथ टैक्सी सेवा की पेशकश (Soldiers Leave Cancelled after Pahalgam Attack)
कई टैक्सी वालों-यूनियनों ने की सैनिकों को निःशुल्क या 50 फीसद छूट के साथ उनके गन्तव्य तक छोड़ने की पेशकश की है। सोशल मीडिया पर ऐसे कई पोस्ट डाले गये हैं। पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा से हल्द्वानी तक छोड़ने के लिये भी ऐसे नंबर सोशल मीडिया पर डाले गये हैं।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Soldiers Leave Cancelled after Pahalgam Attack, Uttarakhand News, Operation Sindoor, Soldiers Returned Back to Duty for Borders, Indo-Par War, Uttarakhand Soldiers, Pahalgam Attack, Operation Sindoor, India Pakistan Tension, Soldier Recall, Cancelled Leaves, Jammu Kashmir, Pithoragarh Soldiers, Almora Soldiers, Nainital Soldiers, Bageshwar Soldiers, Border Duty, Pathankot, Kupwara, Rajouri, Poonch, Para Commando, Choragalia Soldier, Gangolihat Soldier, National Duty, Uttarakhand, Soldiers’ leave cancelled after Pahalgam attack, jawans return to duty,)










