उत्तराखंड में किसी महिला को टिकट नहीं देगी कांग्रेस ! टिकट मांग रही महिला नेत्री ने की सन्यास की घोषणा
नवीन समाचार, देहरादून, 14 मार्च 2024 (Congress Leader Asha Lal announced Retirement)। लगता है ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का नारा देने वाली कांग्रेस पार्टी इस बार राज्य की पांच में से किसी भी लोक सभा सीट से किसी महिला को टिकट नहीं देने जा रही है। पार्टी के बड़े नेताओं की ‘नां’ के बीच अल्मोड़ा से एक महिला नेत्री आशा लाल ने कांग्रेस पार्टी से टिकट मांगा था, लेकिन पार्टी ने उनकी जगह 2 बार लगातार चुनाव हार चुके प्रदीप टम्टा को ही टिकट दिया।
ऐसे में आशा लाल ने राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने पार्टी में विशेष तौर पर अनुसूचित जाति की महिलाओं की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। आशा लाल ने बुधवार को पत्रकारों की मौजूदगी में राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी नारी न्याय और भागीदारी को लेकर यात्रा कर रहे हैं, फिर भी पार्टी महिलाओं को भागीदारी नहीं दे पा रही है। इसमें कहीं ना कहीं प्रदेश नेतृत्व की ओर से महिलाओं का नाम आगे नहीं बढ़ाया जा रहा है।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पुत्री हैं आशा (Congress Leader Asha Lal announced Retirement)
उन्होंने कहा, मैं एक शिक्षित महिला हूं। मेरे पिता स्व. जोगा राम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। अल्मोड़ा उनका क्षेत्र रहा है। पिछले 15 सालों से क्षेत्र की सेवा करती आ रही हूं। मैं अनुसूचित जाति से महिला हूं, फिर भी इस अनुसूचित जाति के लिये सुरक्षित सीट से मुझे टिकट नहीं दिया गया। इसलिए क्षुब्ध होकर अब मैं राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर रही हूं।
उन्होंने कहा कि पार्टी महिला सशक्तिकरण की बात कर रही है, बावजूद भागीदारी नहीं देना दुःखद है। उन्होंने कहा कि जिन उम्मीदवार को चार बार टिकट दिया गया और दो बार लगातार वो चुनाव हारे हुए हैं। फिर भी उनको किस आधार पर टिकट दिया गया। पार्टी की ओर से किये गये सर्वे का भी कोई अर्थ नहीं है। विशेष तौर पर अनुसूचित जाति के महिलाओं को पार्टी पीछे छोड़ती जा रही है। ऐसे में महिला सशक्तिकरण की बात बेमानी है।
2011 में कांग्रेस में शामिल हुई थीं आशा लाल (Congress Leader Asha Lal announced Retirement)
उल्लेखनीय है कि आशा लाल वर्ष 2011 में कांग्रेस में शामिल हुई थी। उससे पहले सोशल कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रही थीं। साल 2012 में प्रदेश सचिव के बाद फिर महिला कांग्रेस में वर्ष 2016 प्रदेश उपाध्यक्ष रही। वर्तमान में स्वतंत्रता सेनानी प्रकोष्ठ में प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी उन्हें पार्टी की ओर से मिला थी। (Congress Leader Asha Lal announced Retirement)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Congress Leader Asha Lal announced Retirement)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।