एक कदम और करीब आये निकाय चुनाव, आरक्षण पर साफ हुई स्थिति !

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, देहरादून, 6 मई 2024 (Reservation status clear for Civic Elections)। उत्तराखंड में आसन्न निकाय चुनाव के लिए आरक्षण तय करने के लिए समर्पित एकल सदस्यीय आयोग ने सरकार को रिपोर्ट सौंप दी है। माना जा रहा है कि सरकार ने भी इस रिपोर्ट को हरी झंडी दे दी है। इसके बाद माना जा रहा है कि प्रदेश में निकाय चुनाव एक कदम और करीब आ गये हैं। माना जा रहा है कि आरक्षण पर अंतिम मुहर लगने के बाद निकाय चुनाव की अंतिम प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

(Reservation status clear for Civic Elections)समर्पित आयोग द्वारा आरक्षण की रिपोर्ट को सरकार को सोंपे जाने के बाद माना जा रहा है कि अब राज्य में नगर निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की नई व्यवस्था लागू हो जाएगी। इसमें नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत की सीटों के लिए आयोग द्वारा तय किए गए आरक्षण के अनुसार सीटों को तय किया जा सकता है।

निकाय चुनाव के लिए आरक्षण का गणित (Reservation status clear for Civic Elections)

उत्तराखंड ने 9 नगर निगमों में मेयर पद के लिए संभावित आरक्षण के अनुसार तीन सीटें महिलाओं, दो सीटें ओबीसी व एक सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हो सकती है। इस तरह 3 सीटें अनारक्षित रह सकती हैं। (Reservation status clear for Civic Elections)

राजधानी देहरादून के नगर निगम के 100 वॉर्डों में से 34 सीट पर महिलाओं के लिये, 12-12 सीटें अनुसूचित जाति व अन्य पिछड़ा वर्ग तथा 1 सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित की जा सकती है। (Reservation status clear for Civic Elections)

वहीं राज्य के 41 नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष पदों के लिए 14 सीटें महिलाओं के लिए, 12 सीटें अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये, 6 सीटें अनुसूचित जाति के लिये और एक सीट अनुसूचित जन जाति के लिए आरक्षित की जा सकती है। (Reservation status clear for Civic Elections)

यह भी पढ़ें :  बाजपुर के बिचपुरी में 64 बीघा भूमि अतिरिक्त सीलिंग घोषित कर राज्य सरकार में की गई निहित, सर्वोच्च और उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में की गई कार्रवाई

इसी तरह 45 नगर पंचायत के अध्यक्ष पदों के लिए 15 सीटें महिलाओं के लिए, 16 सीटें अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये व 6 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की जा सकती है। (Reservation status clear for Civic Elections)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Reservation status clear for Civic Elections)

Leave a Reply