‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 22, 2024

कानों में मोबाइल के एयरफोन की लीड लगाकर ड्यूटी पर सो गया युवक, मशीन ने उठाकर कुचल दिया, पता ही नहीं चला, हो गयी मौत…

0
Kan men AirPhone

नवीन समाचार, हरिद्वार, 9 अप्रैल 2024 (Youth with lead of mobile phone in his ears-Died, Mobile)। मोबाइल का अत्यधिक प्रयोग, खासकर कानों में स्पीकर लगाये हुए लोगों के साथ कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। अब एक ऐसा मामला आया है जिसमें एक फैक्टरी मजदूर की कानों में मोबाइल के एयरफोन की लीड लगी होने की वजह से मौत हो गयी।

(Youth with lead of mobile phone in his ears-Died, Mobile)उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के झबरेड़ा में सामान के पैकेट उठाने वाली मशीन के नीचे दबकर एक मजदूर की मौत हो गई। इस मामले में ग्रामीणों ने फैक्टरी पहुंचकर हंगामा करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर स्थिति को संभाला।

अलबत्ता इस मामले में यह उल्लेखनीय बात रही कि मजदूर के शव के कानों में मोबाइल के स्पीकर की लीड लगी हुई मिली। यह बात सामने आ रही है कि वह रात्रि ड्यूटी पर कानों में मोबाइल के एयरफोन की लीड लगाकर सो गया था। मशीन ने कागल के पैकेट उठाए तो मजदूर को शायद कान में लीड लगी होने की वजह से पता नहीं चला और और मशीन की चपेट में आकर उसके नीचे दब गया। जिससे उसकी मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार झबरेड़ा थाना क्षेत्र के बूढ़पुर नूरपुर गांव के पास एक पेपर बनाने की फैक्टरी है। बूढ़पुर निवासी 22 वर्षीय सोहित इस फैक्टरी में नौकरी करता था। सोमवार को उसकी रात की ड्यूटी थी। बताया जा रहा है कि देर रात वह कानों में मोबाइल के एयरफोन की लीड लगाकर गत्ते के पैकेट बिछाकर लेट गया। इसी दौरान पेपर के पैकेट उठाने वाली ट्रैक्स मशीन ने पैकेट उठाए तो सोहित मशीन की चपेट में आकर उसके नीचे दब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। (Youth with lead of mobile phone in his ears-Died, Mobile)

मजदूर की मौत की सूचना उसके परिजनों को लगी तो फैक्टरी में घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने फैक्टरी प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए बूढ़पुर मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण फैक्टरी मालिक के खिलाफ कारवाई करने व उनसे वार्ता की जिद्द पर अड़े रहे। (Youth with lead of mobile phone in his ears-Died, Mobile)

मृतक घर बसाने के लिए कर रहा था नौकरी (Youth with lead of mobile phone in his ears-Died, Mobile)

सोहित अपने परिवार में दो भाइयों से छोटा था। अभी उसकी शादी भी नहीं हुई थी। उसके पिता का स्वर्गवास पहले ही हो चूका है। इसलिए फैक्टरी में नौकरी कर वह अपना घर बसाने के लिए शादी के लिए पैसा इकट्ठा कर रहा था, लेकिन उसको क्या पता था कि शादी से पहले ही उसकी मौत हो जाएगी। (Youth with lead of mobile phone in his ears-Died, Mobile)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Youth with lead of mobile phone in his ears-Died, Mobile)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page