सर्वोच्च न्यायालय की महिला अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी व गाली गलौज करने का आरोपित दोषमुक्त
नवीन समाचार, नैनीताल, 19 जुलाई 2024 (Accused of threatening Woman Advocate acquitted)। नैनीताल जनपद की न्यायिक मजिस्ट्रेट-द्वितीय अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन आयशा फरहीन ने एक अधिवक्ता को फोन पर जान से मारने की धमकी देने व गाली गलौज करने के आरोपित को संदेह का लाभ देते हुए दोषमुक्त घोषित कर दिया है।
अभियोजन पक्ष के अनुसार 10 दिसम्बर 2021 को तल्लीताल थाने में रामनगर निवासी एक महिला अधिवक्ता ने प्राथमिकी दर्ज कर बताया था कि वह सर्वोच्च न्यायालय में प्रैक्टिस करती हैं। नैनीताल आने के दौरान उनके मोबाइल नम्बर पर अपना नाम अक्षय कुमार निवासी पुछड़ी नई बस्ती खत्याड़ी रामनगर बताने वाले एक अन्जान व्यक्ति का कई बार फोन आया। उसका कहना है कि उसने रिपोर्टकर्ता अधिवक्ता को जान से मारने के लिये किसी व्यक्ति से सुपारी ली है। वह अधिवक्ता को अश्लील गाली-गलौज के मैसेज भी भेज रहा है।
इस सूचना के आधार पर तल्लीताल थाने में राहुल उर्फ अक्षय पुत्र बंशीलाल उर्फ जगदीश चन्द्र के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 504 व 506 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया और आरोपित ने 10 जनवरी 2024 को न्यायालय में आत्म समर्पण किया।
इस आधार पर आरोपित हुआ दोषमुक्त (Accused of threatening Woman Advocate acquitted)
इस मामले में आरोपित की ओर से पैरवी करते हुए अधिवक्ता रितेश सागर व सुधीर कनवाल ने न्यायालय के समक्ष तर्क रखा कि गवाहों के बयान, पुलिस जांच व अन्य साक्ष्यों में यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि रिपोर्टकर्ता को फोन करने वाला व्यक्ति आरोपित राहुल उर्फ अक्षय ही है। इस तथ्य के आधार पर न्यायालय ने आरोपित को संदेह का लाभ देते हुए दोषमुक्त घोषित कर दिया। (Accused of threatening Woman Advocate acquitted)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Accused of threatening Woman Advocate acquitted, Court News, Court Order. Advocate, Accused of threatening, Woman Advocate, acquitted, Threatening to kill, abuse, Advocate of the Supreme Court, Supreme Court)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।