22 वर्षीय युवती ने न्यायालय परिसर में विषाक्त पदार्थ का सेवन किया, हालत गंभीर, मां ने पुलिस प्रताड़ना का आरोप लगाया…

नवीन समाचार, रामनगर, 22 जुलाई 2024 (22-year Girl consumed poison in Court Premises)। नैनीताल जनपद के रामनगर के न्यायालय परिसर में एक युवती द्वारा विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। युवती द्वारा अचानक उठाए गऐ ऐसे आत्मघाती कदम से वहां हड़कंप मच गया। युवती को तत्काल स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस पर परिजनों ने उसे काशीपुर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब 1.15 बजे न्यायालय परिसर में एक युवती विषाक्त पदार्थ खाए हुए मिली। इससे वहां खलबली मच गई। युवती की हालत देख अधिवक्ता कृष्णा नेगी, पुलिस कर्मी बृजमोहन बहुगुणा के साथ अपनी कार से उसे रामनगर के सरकारी चिकित्सालय लेकर पहुंचे। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन युवती को काशीपुर के एक निजी चिकित्सालय ले गए, जहां उसका उपचार चल रहा है। युवती की पहचान 22 वर्षीय प्रिया पुत्री मुन्ना सिंह निवासी पूछड़ी के रूप में हुई है।
मां ने पुलिस पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
विषाक्त पदार्थ खाने वाली प्रिया की मां लीला देवी ने बताया कि उसका भतीजा आशुपाल पुत्र उमेश निवासी काशीपुर को काशीपुर बस स्टैंड के पास से पुलिसकर्मी कोतवाली ले आये थे। उसकी बेटी प्रिया को पता चला तो वह अपने भाई को छुड़ाने के लिए कोतवाली पहुंची। जब वहां कोई बात नहीं बनी तो वह रामनगर के न्यायालय पहुंची। आरोप लगाया कि पुलिस प्रताड़ना के कारण प्रिया ने यह कदम उठाया। जब वह अपने भाई के संदर्भ में अधिवक्ताओं से बात कर रही थी, वहीं वह अचानक गिर पड़ी। घटना स्थल पर पास में एक पुड़िया पड़ी मिली और पता लगा कि उसने विषाक्त पदार्थ का सेवन किया है।
पुलिस का पक्ष (22-year Girl consumed poison in Court Premises)
इस मामले में रामनगर के कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि काशीपुर निवासी आशुपाल पुत्र उमेश के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 354, 504 व 506 के तहत अभियोग दर्ज है। विवेचक एसआई रेनू ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया था। इस बीच उससे पहचान पत्र मांगा तो उसने नहीं दिया। बल्कि कहा कि वह पहचान पत्र अधिवक्ता के माध्यम से दे देगी। इसके बाद वह आशुपाल को साथ लेकर चली गई।
कुछ देर बाद पता लगा कि उसने न्यायालय परिसर में विषैले पदार्थ का सेवन कर लिया है। चिकित्सालय से इस आशय का मेमो पुलिस थाने को प्राप्त हुआ। मामले की जांच के लिए एसआई तारा सिंह राणा को चिकित्सालय भेजा गया। युवती को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (22-year Girl consumed poison in Court Premises)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (22-year Girl consumed poison in Court Premises, Suicide Attempt, Ramnagar, Girl consumed poison, Condition critical, Mother alleges police torture, Police Torture,)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.