अधिकारी की कार से हजारों की नगदी व जरूरी दस्तावेजों से भरा बैग चोरी, आम लोगों का क्या होगा ?
नवीन समाचार, देहरादून, 24 जुलाई 2024 (Cash-Important documents stolen from officer Car)। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। यहां तक कि वह अधिकारियों को भी निशाना बनाने से नहीं झिझक रहे हैं। ताजा मामला देहरादून के एक वरिष्ठ अधिकारी से जुड़ा है, जिनकी सरकारी गाड़ी से उनके चालक की उपस्थिति में टप्पेबाज उनका बैग ले उड़ा। देहरादून शहर के बीचो-बीच हुइ इस घटना से पुलिस के इकबाल और कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं।
मामला देहरादून के भीड़ भाड़ वाले इलाके एश्लेहाल का है। जहां कांग्रेस भवन से लेकर तमाम दूसरे निजी प्रतिष्ठित संस्थान मौजूद हैं। इसी जगह पर देहरादून नगर निगम में अपर मुख्य नगर अधिकारी के पद पर तैनात एवं लंबे समय तक देहरादून में ही अपर जिलाधिकारी के पद पर भी काम कर चुके वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी बीर सिंह बुदियाल की सरकारी गाड़ी से एक शातिर चोर सरेआम उनका बैग निकाल ले गया।
बताया गया है कि यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी दर्ज हुई है, जिसमें एक शातिर पहले काफी देर तक अधिकारी की सरकारी गाड़ी की निगरानी करता हुआ दिखता है, और उसके बाद अचानक भीड़भाड़, शोरगुल के बीच सड़क किनारे खड़ी अधिकारी की गाड़ी से बैग निकाल लेता है। इस घटना की श्री बुदियाल ने पुलिस में सूचना दी है। बताया है कि गाड़ी से निकाले गए बैग में करीब ₹25000 नगद, मोबाइल, कई महत्वपूर्ण पेन ड्राइव और कई जरूरी दस्तावेज भी मौजूद थे।
पहले वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी बरनवाल के घर हुई थी चोरी (Cash-Important documents stolen from officer Car)
उल्लेखनीय है कि इससे पहले देहरादून में ही सीनियर पीसीएस अधिकारी एसके बरनवाल के घर पर भी चोर हाथ साफ करने के इरादे से घुस गए थे। हालांकि तक पीसीएस अधिकारी की मां की घर में मौजूदगी के कारण चोर चोरी नहीं कर पाये थे। अलबत्ता इन घटनाओं से आम जन भी अपनी सुरक्षा के प्रति चिंतित है। (Cash-Important documents stolen from officer Car)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Cash-Important documents stolen from officer Car, Chori, Chor, Dehradun, Thief, Cash, PCS Officer, Important documents stolen, Officer’s car, Beer Singh Budiyal)