26 जुलाई से करीब 15 दिन बंद रहेगा नैनीताल की रोप-वे केबल कार का संचालन

नवीन समाचार, नैनीताल, 24 जुलाई 2024 (Nainital Ropeway Cable Car operation will closed)। पर्यटन नगरी-सरोवरनगरी नैनीताल में संचालित रोप-वे केबल कार का संचालन आगामी 26 जुलाई से अगले लगभग 15 दिनों तक बंद रहेगा। रोप-वे केबल कार के संचालक कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि 26 जुलाई से हॉलेज रोप को बदले जाने तक यानी अगले लगभग 15 दिनों तक रोप-वे केबल कार का संचालन पूर्णतया बंद रहेगा।
बदली जानी है हॉलेज रोप-वे केबल (Nainital Ropeway Cable Car operation will closed)
ऐसा इसलिये कि 1982 में स्थापित और इतने वर्षों बाद भी कुमाऊं मंडल की इकलौती रोप-वे केबल कार की केबिन को ले जाने वाली मुख्य ‘हॉलेज रोप’ को बदला जाना है। डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि हॉलेज रोप-वे केबल हर 5-6 वर्षों में बदली जाती है। इससे पहले इसे वर्ष 2018 में बदला गया था। इसलिये लगभग 6 वर्ष के बाद इसे बदला जा रहा है। निगम की ओर से इसे बदले जाने की पूरी तैयारी की जा चुकी है।
गौरतलब है कि नगर में मल्लीताल से स्नोव्यू तक रोप-वे केबल कार का संचालन किया जाता है। इन दिनों नगर में पर्यटकों की संख्या कम हो गयी है। स्नो व्यू जाने के अन्य मार्ग भी उपलब्ध हैं, इसलिये रोप-वे केबल कार के बंद होने से रियायती दरों पर यात्रा करने वाले सीमित लोगों को समस्या आ सकती है और सैलानी नगर के इस आकर्षण का लाभ लेने से वंचित रह सकते हैं। (Nainital Ropeway Cable Car operation will closed)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital Ropeway Cable Car operation will closed, Nainital, Nainital’s Ropeway Cable Car, Ropeway Cable Car, Cable Car, Mallital, Snow View,)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.