नैनीताल: 8 वर्षों से स्वीकृति के बावजूद नहीं बन पायी मात्र 4 किमी लंबी सड़क, लागत हो गयी ढाई गुना
नवीन समाचार, नैनीताल, 25 जुलाई 2024 (Despite approval of 8 Years-4 km Road not built)। नैनीताल जनपद के रामगढ़ विकासखंड के ग्राम मटेला में वर्ष 2016 में स्वीकृति के बावजूद 8 वर्षों से एक चार किमी लंबाई सड़क का न बन पाना एक पहेली बन गया है। अनेकों बार प्रयास के बावजूद ग्रामीण इस मार्ग के निर्माण को लेकर हताश व परेशान हैं। ऐसे में अब क्षेत्रवासियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र के माध्यम से अपनी ‘करुण पुकार’ लिख भेजी है।
2016 में हुई थी स्वीकृत
ग्राम निवासी कैलाश जोशी सहित अन्य समस्त ग्रामवासियों की ओर से लिखे गये इस पत्र में कहा गया है कि नैनीताल विधानसभा के अंतर्गत नथुवाखान-सुयालबाड़ी मोटर मार्ग के ग्राम छिमी से ग्राम मटेला के देव मंदिर तोला भूमियाँ तक चार किलोमीटर मोटर मार्ग के नव-निर्माण की स्वीकृति 30 जुलाई 2016 को लोक निर्माण विभाग के सचिव के द्वारा देते हुए 58 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति के लिए पत्र प्रेषित किया गया था। जबकि 16 फरवरी 2023 के पत्र के अनुसार इस मार्ग की लागत अब 144.78 लाख यानी करीब ढाई गुना हो गयी है।
सारी ऑपचारिकताएं भी पूरी पर बजट लंबित (Despite approval of 8 Years-4 km Road not built)
इस मार्ग के निर्माण के लिये पेड़ों के कटान, चूने के पीलर बनाने की प्रक्रिया आदि सारी औपचारिकताएं भी पूरी हो गयी हैं। इसके बावजूद मार्ग निर्माण का कार्य आरम्भ नहीं हो पाया है। ग्रामवासियों के द्वारा शासन से पत्राचार करने पर हर-बार बताया जाता है कि प्रकरण बजट हेतु लम्बित है। इससे ग्राम वासी बेहद दुःखी हैं और मोटर मार्ग के निर्माण की बाट जोह रहे हैं। (Despite approval of 8 Years-4 km Road not built)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Despite approval of 8 Years-4 km Road not built, Nainital, Ramgarh, Matela, Road, Sadak Sangharsh, Despite approval for 8 years, only 4 km long road could not built, cost increased 2.5 times,)