उत्तराखंड में हाथी के दांतों की तस्करी का बड़ा मामला: तीन अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार
नवीन समाचार, रुद्रपुर, 29 जुलाई 2024 (Uttarakhand Elephant Tusks smugglers arrested)। उत्तराखंड के रुद्रपुर में एसटीएफ, तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर और श्यामपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने बीती रात श्यामपुर हरिद्वार क्षेत्र से हाथी के दो दांतों के साथ तीन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपितों की पहचान उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के गौतम सिंह और चंदन सिंह के रूप में हुई है, जबकि तीसरे आरोपित का नाम जितेन्द्र सिंह है, जो हरिद्वार के श्यामपुर का निवासी है।
एसटीएफ के निरीक्षक एमपी सिंह ने बताया कि एडीजी एपी अंशुमान के निर्देश पर एसटीएफ ने राज्य में वन्यजीव अंगों की तस्करी में लिप्त आरोपितों के खिलाफ अभियान तेज किया गया है। इसी कड़ी में एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने सीओ एसटीएफ आरबी चमोला के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित की, जिसने श्यामपुर क्षेत्र से आरोपितों को गिरफ्तार किया। आरोपितों के पास से बरामद हाथी के दो दांतों का कुल वजन करीब 14 किलो है। दांतों को वन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपितों के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
आरोपित पर पहले से दर्ज हैं अभियोग
अधिकारी ने बताया कि आरोपित गौतम सिंह वर्ष 2017 में थाना मंडावली बिजनौर में हत्या के मुकदमे में जेल जा चुका था, जबकि जितेन्द्र सिंह को वर्ष 2017 में वन अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था। इन आरोपितों पर लंबे समय से हरिद्वार क्षेत्र में वन्यजीव अंगों की तस्करी करने का आरोप था।
कहाँ हाथी मारा, पता नहीं (Uttarakhand Elephant Tusks smugglers arrested)
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने कहा कि ये तस्कर हाथी के दांत को किसी बाहरी पार्टी को बेचने के लिए लेकर निकले थे, जब इन्हें पकड़ा गया। गिरफ्तार किए गए दांतों का वजन सात किलो था। एसटीएफ प्रमुख ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उन्होंने कब और किस जंगल में हाथी का शिकार किया। (Uttarakhand Elephant Tusks smugglers arrested)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Uttarakhand Elephant Tusks smugglers arrested, Rudrapur, Wild Life, Wildlife Trafficking, STF Operation, Elephant Tusks, Uttarakhand News, Inter-State Smuggling,)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.