होटल के कमरे में मिला 26 वर्षीय युवक का शव, प्रेम प्रसंग के कारण की गई आत्महत्या !

नवीन समाचार, चंपावत, 29 जुलाई 2024 (26-year Youth committed suicide in love Affair)। उत्तराखंड के चंपावत जनपद के लोहाघाट के एक होटल के कमरे में एक युवक का शव मिला है। पुलिस प्रथम दृष्ट्या मामले को प्रेम प्रसंग के कारण की गई आत्महत्या का मान रही है।
कमरे का दरवाजा खुला था और दुर्गंध आ रही थी (26-year Youth committed suicide in love Affair)
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह होटल कर्मी ने नियमित चेकिंग के दौरान कमरे का दरवाजा खुला देखा। कमरे से दुर्गंध आ रही थी। कमरे के भीतर युवक बेसुध हाल में पड़ा हुआ था। होटल कर्मी ने इसकी जानकारी होटल स्वामी को दी। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को युवक मृत अवस्था में मिला।
मृतक की पहचान राजवीर सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी ग्राम तपेड़ा नानकमत्ता के रूप में हुई है। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि 26 वर्षीय राजवीर सिंह रविवार को लोहाघाट आया था और शाम से होटल में रुका था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। कमरे में सल्फास का पैकेट और पानी का गिलास मिलने से प्रथम दृष्टया घटना को आत्महत्या से जोड़ा जा रहा है। पंचनामा भरने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है और घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी है।
थाना प्रभारी ने बताया कि मोबाइल में मैसेज चेक करने के बाद मामला प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। जांच के बाद ही मौत के असली कारण का पता चलेगा। (26-year Youth committed suicide in love Affair)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (26-year Youth committed suicide in love Affair, Lohaghat, Love Affair, Youth found Dead in Hotel, committed suicide, Suicide in love affair,)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.