चिल्ड्रन फुटबॉल टूर्नामेंट, तिरंगा यात्रा, कुविवि के पूर्व छात्र बने NASI के आजीवन सदस्य व विजेता हुए पुरस्कृत
सेंट जोसफ ने 76वीं एचएन पांडे मेमोरियल चिल्ड्रन फुटबॉल टूर्नामेंट में पाया तीसरा स्थान
नवीन समाचार, नैनीताल, 14 अगस्त 2024 (Nainital News Today14 August 2024 Navin Samachar)। नगर के सेंट जोसफ कॉलेज की टीम ने डीएसए मैदान नैनीताल में सीआरएसटीसी ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के द्वारा द नैनीताल बैंक लिमिटेड के सहयोग से आयोजित 76वीं एचएन पांडे मेमोरियल चिल्ड्रन फुटबॉल टूर्नामेंट 2024 में तीसरा स्थान प्राप्त कर लिया है।
गुरुवार को तीसरे स्थान के लिए सेंट जोसेफ कॉलेज का पीपीजे दुर्गापुर से मुकाबला खेला गया। मध्यांतर तक सेंट जोसेफ कॉलेज 2-0 के अंतर से आगे रहा जिसे मैच के अंतर तक उसने 3-0 कर लिया। सेंट जोसेफ की ओर से आदित्य चौधरी ने दो और उत्कर्ष ने एक गोल किया। देवेंद्र बोरा, भास्कर व अपूर्व बिष्ट ने रेफरी और चारू ने संचालन में योगदान दिया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुरुवार 15 अगस्त को शाम 5 बजे से सनवाल स्कूल और बीएसएसवी-ए के मध्य खेला जाएगा।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर निकाली तिरंगा यात्रा और रोपे पौधे (Nainital News Today14 August 2024 Navin Samachar)
नैनीताल। डीएसबी परिसर में बुधवार को स्वतंत्रता दिवस से पूर्व एनसीसी की 79वीं बटालियन और अधिष्ठाता छात्र कल्याण के द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गयां इसका नेतृत्व कुलपति प्रो. दीवान रावत ने किया। इस अवसर पर कुलपति ने देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले सभी वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सलाम करते हुए कहा कि उनकी कुर्बानी से ही भारत को स्वतंत्रता प्राप्त हुई है।
यात्रा के दौरान कुलपति ने एमएससी-वनस्पति विज्ञान के विद्यार्थियों के साथ डीएसबी परिसर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में अनार और नींबू के पौधे भी रोपे। तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने ‘वंदे मातरम, इंकलाब जिंदाबाद, और भारत माता की जय के नारे लगाए।
कार्यक्रम का संचालन अतिथि प्राध्यापक निदेशालय के निदेशक प्रो. ललित तिवारी ने किया। कार्यक्रम में डीएसडब्ल्यू प्रो. संजय पंत, प्रो. हरीश बिष्ट, प्रो. आरसी जोशी, प्रो. पदम बिष्ट, प्रो. राजीव उपाध्याय, प्रो. गीता तिवारी, प्रो. सुषमा टम्टा, प्रो. नीलू लोधियाल, डॉ. गगनदीप, प्रो. किरण बरगली, प्रो. गीता तिवारी, डॉ. हिमांशु लोहनी, दिव्य पांगती, डॉ. हृदयेश शर्मा, डॉ. दीपक मेलकानी, डॉ. मोहित रौतेला, स्वाति जोशी, शिवांगी रावत, स्वाति, फिजा, गणेश बिष्ट, आनंद रावत, विपिन, राजेंद्र ढैला, नंदा बल्लभ पालीवाल, डीएस बिष्ट सहित कई प्राध्यापक, शोध छात्र और बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल रहे।
कुमाऊं विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र डॉ. पंत एनएएसआई के आजीवन सदस्य चुने गये (Nainital News Today14 August 2024 Navin Samachar)
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के वनस्पति विज्ञान विभाग के पूर्व छात्र डॉ. श्रीकर पंत को उनके हिमालयी जैव विविधता पर किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी भारत (एनएएसआई) के आजीवन सदस्य (एमएनएएससी) के रूप में चुना गया है।
बताया गया है कि डॉ. पंत का शोध हिमालयी जैव विविधता के मूल्यांकन, लक्षण वर्णन, संरक्षण, नृवंशविज्ञान और लोगों की भागीदारी पर केंद्रित रहा है। उनका चयन देश की तीन प्रतिष्ठित विज्ञान अकादमियों में सबसे पुरानी एनएएसआई इलाहाबाद ने पादप और कृषि विज्ञान (जैविक विज्ञान) श्रेणी के तहत पूरे देश से 10 शोधकर्ताओं का चयन किया है। इनमें से डॉ. पंत भी एक हैं। डॉ. पंत 2007 में बाबा गुलाम शाह बादशाह विश्वविद्यालय में वन पारिस्थितिकी, नृवंशविज्ञान और जैव विविधता संरक्षण पर महत्वपूर्ण शोध कर रहे हैं।
उनके शोध प्रकाशनों को 1300 से अधिक उद्धरण प्राप्त हुए हैं। उन्हें रॉयल सोसाइटी ऑफ बायोलॉजी, लिनियन सोसाइटी ऑफ लंदन और द सोसाइटी ऑफ प्लांट रिप्रोडक्टिव बायोलॉजिस्ट (आगरा) की फेलोशिप प्राप्त हैं। कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी ने कहा कि उन्हें मिला सम्मान न केवल डॉ. पंत की व्यक्तिगत उपलब्धि बल्कि कुमाऊं विश्वविद्यालय और नैनीताल जनपद के लिए भी गर्व का विषय है।
संस्कृत दिवस पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता हुए पुरस्कृत (Nainital News Today14 August 2024 Navin Samachar)
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल के संस्कृत विभाग के द्वारा बीती 12 अगस्त को संस्कृत दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित कर दिये गये हैं। इस दौरान आयोजित संस्कृत ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर हर्षित जोशी, द्वितीय स्थान पर रक्षिता पांडे और भूमिका बिष्ट तथा तृतीय स्थान पर निकिता जोशी, देवांशी गंगवार और प्रगति गंगवार रहे।
इसी तरह वर्तमान संदर्भ में संस्कृत की उपादेयता विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नकुलदेव साह, द्वितीय स्थान श्वेता पंत और तृतीय स्थान दीक्षा पांडे को प्राप्त हुआ। वहीं श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में रक्षिता पांडे, नकुलदेव साह और दीक्षा पांडे व श्वेता पंत ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय तथा पोस्टर प्रतियोगिता में विद्या भंडारी और पूजा आर्या प्रथम, रीतिका मेहता द्वितीय तथा नेहा बुराड़ी, लिपाक्षी तृतीय तथा दीक्षा पांडे और ज्योति पाठक चतुर्थ स्थान पर रहीं।
संजना आर्या और दीपांशी को प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा वैदिक अध्ययन विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में तनीषा जोशी और श्वेता पंत को प्रथम, दीक्षा पांडे और हिमानी जोशी को द्वितीय, गीतिका बिष्ट और विद्या भंडारी को तृतीय तथा चतुर्थ स्थान लिपाक्षी और रीतिका मेहता को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो. पद्म सिंह बिष्ट, प्रो. ललित मोहन तिवारी, डॉ. गगन दीप होती, डॉ. प्रदीप कुमार, संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो. जया तिवारी, डॉ. लज्जा भट्ट, डॉ. नीता आर्या और डॉ. सुषमा जोशी आदि ने प्रमाणपत्र वितरित किए। शोध छात्रा सुषमा नेगी व किरन आभार ज्ञापन किया। (Nainital News Today14 August 2024 Navin Samachar)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Nainital News Today14 August 2024 Navin Samachar, Uttarakhand News, Nainital News, Children’s football tournament, Tiranga Yatra, Kumaon University, KU alumni Cell, life members of NASI, Winners of Sanskrit Competition Awarded, Award,)