‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

चुनी गयीं गोल्डी मेहंदी क्वीन, बीएड काउंसिलिंग, प्राध्यापकों की मांगें व बच्चों ने लगाये पौधे….

Nainital News Navin Samachar Logo

मनंत व रोजम चुनी गयीं गोल्डी मेहंदी क्वीन-2024 (Goldie Mehndi Queen-B.Ed. counseling etc News)

नवीन समाचार, नैनीताल, 1 सितंबर 2024। नगर की सामाजिक संस्था लेक सिटी वेलफेयर क्लब के द्वारा रविवार को गोवर्धन हाल मल्लीताल नैनीताल के सभागार में गोल्डी मेहंदी क्वीन-2024 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मनंत साह व रोजन वरिष्ठ व कनिष्ठ वर्ग में गोल्डी क्वीन चुनी गयीं।

गोल्डी मेंहदी क्वीन प्रतियोगिता की विजेता एवं आयोजक।
गोल्डी मेंहदी क्वीन प्रतियोगिता की विजेता एवं आयोजक।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता में जूनियर और सीनियर दोनों वर्गों में कुल 21 स्कूलों की छात्राओं और महिलाओं ने भाग लिया। सीनियर वर्ग में मनंत साह साह प्रथम, रुही द्वितीय व गुनगुन तृतीय स्थान पर रहीं, जबकि चित्र कुंवर, पूनम, अंचल बिष्ट, स्वाति आर्या, दिशा व माला को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुए, जबकि जूनियर वग में रोजम प्रथम, काव्या पालीवाल द्वितीय, दीया साह तृतीय रहे और जागृति बिष्ट, यशिका जोशी, अनुष्का पटेल, पंखुड़ी गोस्वामी, आफरीन, अनन्या गुप्ता व वैदिक आर्या को विशेष सांत्वना पुरस्कार दिये गये।

विजेताओं को गोल्डी मेहंदी कोन शुभम गोल्डी मसाले कानपुर की ओर से पुरस्कार प्रदान किए गये। लायंस क्लब ग्रीन सिटी के अध्यक्ष डॉ. प्रमोद अग्रवाल गोल्डी के द्वारा तोल मोल के बोल और क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें 24 विजेताओं को पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम मुख्य अतिथि नैनीताल विधायक सरिता आर्या, विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान की धर्मपत्नी उर्मिला चौहान, लेक सिटी वेलफेयर क्लब की अध्यक्ष ज्योति डोंढ़ियाल, सचिव दीपा पांडे, कार्यक्रम संयोजक दीपिका बिनवाल, प्रतियोगिता के निर्णायक स्नेहा अग्रवाल, राखी अग्रवाल, पायल अग्रवाल गोयल, अनीता अग्रवाल, संतोष साह का विशेष योगदान रहा। सभी प्रतिभागियों को गोल्डी के नूडल भी निःशुल्क प्रदान किए गए।

बीएड की दूसरे चरण की काउंसिलिंग 3 व 4 सितंबर को

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में नवीनतम शैक्षणिक सत्र 2024-25 में चल रहे 4 वर्षीय एकीकृत बीएड पाठ्यक्रम के द्वितीय चरण की काउंसलिंग 3 से 4 सितंबर 2024 के बीच होगी। इस पाठ्यक्रम के अंतर्गत बीए-बीएड, बीकॉम-बीएड, बीएससी-बीएड पाठ्यक्रमों में पंजीकृत समस्त प्रवेशार्थियों की प्रथम चरण की प्रवेश प्रक्रिया 31 अगस्त 2024 को हुई थी।

शिक्षा संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी ने बताया कि राष्ट्रीय पात्रता एजेंसी 2024 से प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण किन्हीं कारणों से कुमाऊं विश्वविद्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कर पाये प्रवेशार्थियों को भी ऑफलाइन पंजीकरण के माध्यम से मैरिट श्रेष्ठता सूची के आधार पर काउंसलिंग-प्रवेश हेतु शामिल किया जाएगा। काउंसिलिंग की प्रक्रिया शहीद मेजर राजेश अधिकारी केंद्रीय पुस्तकालय के भूतल में संचालित आईटीईपी विभाग में होगी।

काउंसलिंग-प्रवेश के लिए सभी प्रवेशार्थियों को अपने मूल प्रमाण पत्र, शिक्षण शुल्क, और आवश्यक दस्तावेज, अपने सभी प्रमाण पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, माइग्रेशन प्रमाण पत्र, मेडिकल प्रमाण पत्र, एंटी रैगिंग शपथपत्र, चार पासपोर्ट साइज फोटो और रजिस्ट्रेशन स्लिप साथ लाना अनिवार्य होगा।

कूटा ने कुलपति को ज्ञापन सोंपकर गिनायीं प्राध्यापकों की मांगें

नैनीताल। कूटा यानी कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के एक शिष्टमंडल ने रविवार को कुलपति प्रो. दीवान रावत से भेंट कर प्राध्यापकों की विभिन्न मांगों के संबंध में वार्ता की। कूटा ने कुलपति से अनुरोध किया कि प्राध्यापकों की करियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत प्रोन्नति की प्रक्रिया को शीघ्र संपन्न कराया जाए। साथ ही सहायक प्राध्यापकों के एडवांस इंक्रीमेंट की लंबित प्रक्रिया पर त्वरित कार्यवाही की जाए। इसके अलावा राज्य सरकार की गोल्डन कार्ड योजना, सामूहिक बीमा योजना, और बचत योजना को जल्द से जल्द लागू करने का अनुरोध भी किया।

b46ef70654d27ac2aa5cdb19cd3550d1 212755176
कुलपति को ज्ञापन सोंपते कूटा के पदाधिकारी।

साथ ही वर्ष के शीत एवं ग्रीष्म अवकाश की संख्या कम करने के प्रस्ताव पर ईएल सुविधा लागू करने या फिर पूर्ण अवकाश देने, 10 साल प्रोफेसर के पद पर कार्यरत शिक्षकों को लेवल 15 प्रदान करने की कार्यवाही शीघ्र पूरी कराने, आवासों की मरम्मत कराने, स्पेशल कैजुअल लीव और अन्य संबंधित शासनादेशों को लागू करने का भी अनुरोध किया। शिष्टमंडल में अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, महासचिव डॉ. विजय कुमार, उपसचिव डॉ. संतोष कुमार, डॉ. उमंग, और अन्य सदस्य शामिल रहे।

नियमितीकरण के लिये कटऑफ डेट दिसंबर 2024 करने की मांग (Goldie Mehndi Queen-B.Ed. counseling etc News)

नैनीताल। कूटा ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उच्च शिक्षा मंत्री को शापन भेजकर कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग भी की है। कूटा की ओर से अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी और महासचिव डॉ. विजय कुमार ने भेजे गये ज्ञापन में उल्लेख किया कि राज्य मंत्रिमंडल के द्वारा उच्च न्यायालय के निर्णय के आधार पर 10 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले कर्मचारियों को नियमित करने के पारित प्रस्ताव में कट ऑफ डेट दिसंबर 2024 निर्धारित की जाए,

ताकि सभी संविदा, दैनिक वेतनभोगी, संविदा और अतिथि शिक्षक इस लाभ से वंचित न हों। यह भी अनुरोध किया कि नियमितीकरण नियमावली स्पष्ट रूप से विश्वविद्यालयों, निगमों, और निकायों में कार्यरत शिक्षक और कर्मचारियों के लिए समान रूप से लागू होनी चाहिए।

‘जय जननी जय भारत’ संस्था के लिये बच्चों ने लगाये पौधे (Goldie Mehndi Queen-B.Ed. counseling etc News)

नैनीताल, एसएनबी। स्वयं सेवी संस्था ‘जय जननी जय भारत’ के द्वारा रविवार को बच्चों के साथ नगर के अरविंद आश्रम के पीछे कंकर वाली कोठी क्षेत्र के जंगल में ‘पौधे लगाओ अभियान’ का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत बच्चों ने अनिता तिवाड़ी द्वारा उपलब्ध कराये गये देवदार के कई पौधे लगाए।

(Goldie Mehndi Queen-B.Ed. counseling etc News)
जंगल में पौधे लगाते बच्चे।

उल्लेखनीय है कि संस्था लंबे समय से नैनीताल के विभिन्न क्षेत्रों में पौधे लगाकर और लोगों को पौधे लगाने व जंगलों को बचाने के लिए जागरूक करती आ रही है। इस बार टीम में नए छोटे बच्चों ने भी सदस्यता ली है। आज के अभियान में निवर्तमान सभासद मनोज साह जगाती, पार्थ बिष्ट, यशस्वी घुघतियाल, पाखी चम्याल, भावेश घुघतिय, अनमोल आर्या और नवनीत कुमार आदि बच्चे शामिल हैं। (Goldie Mehndi Queen-B.Ed. counseling etc News)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।  (Goldie Mehndi Queen-B.Ed. counseling etc News, Goldie Mehndi Queen, B.Ed. counseling, News, Nainital News, Nainitl News Today, 1 September 2024, Navin Samachar, Demands of professors, Children planted trees in Nainital, CM ko Gyapan, VC ko Gyapan, Kumaon University, KUTA,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page