कॉंग्रेस के केन्द्रीय नेतृत्व की उत्तराखंड कॉंग्रेस पर बड़ी कार्रवाई, पर कतरे…
नवीन समाचार, देहरादून, 07 सितंबर 2024 (Big Action of Leadership on Uttarakhand Congress)। उत्तराखंड कांग्रेस और प्रदेश कांग्रेसअध्यक्ष करन माहरा को आज पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व से एक बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस की उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए (एक तरह से ‘उत्तराखंड कॉंग्रेस के पर कतरते हुए’) ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) से अनुमति लिए बिना की गई प्रदेश कांग्रेस संगठन और जिला ब्लॉक संगठनों में स्थायी व अस्थायी नियुक्तियों को रद्द कर दिया है।
जारी किया है आधिकारिक पत्र (Big Action of Leadership on Uttarakhand Congress)
कुमारी शैलजा ने एक आधिकारिक पत्र जारी कर यह निर्णय लिया है। जिसमें कहा गया है, ‘मेरे संज्ञान में आया है कि उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस संगठन व जिला/ब्लॉक संगठन में कुछ स्थायी और अस्थायी नियुक्तियां की गई हैं। ऐसी सभी नियुक्तियां जो एआईसीसी की मंजूरी के बिना की गई हैं, तुरंत प्रभाव से रद्द की जाती हैं।’ इस पत्र की प्रतिलिपियां एआईसीसी के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा, परगट सिंह और उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य को भी भेजी गई हैं।
ज्ञात हो कि करन माहरा ने पिछले दो वर्षों में प्रदेश, जिला, और ब्लॉक स्तर पर कई नियुक्तियां की थीं, जिनमें उपाध्यक्ष, महामंत्री, सचिव, जिलाध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष शामिल थे। इस घटनाक्रम पर कांग्रेस के प्रदेश नेताओं से संपर्क करने पर उन्होंने इस पत्र के बारे में फिलहाल जानकारी न होने की बात कही है। (Big Action of Leadership on Uttarakhand Congress)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Big Action of Leadership on Uttarakhand Congress, Uttarakhand Congress News, Big action by the central leadership of Congress on Uttarakhand Congress, Central leadership of Congress, Congress, but cuts, central leadership of Congress’s Action on Uttarakhand Congress, Appointments Cancelled, Uttarakhand,)