‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 21, 2024

थराली में फिर आक्रोशित हुए लोग, सड़कों पर उतरे…

Mang Virodh Navin Samachar 1

-आरोपित युवक को फांसी देने तथा 2013 की आपदा के दौरान मुआवजा प्राप्त समुदाय विशेष के लोगों का सत्यापन कर कार्रवाई करने की मांग

नवीन समाचार, चमोली, 18 अक्टूबर 2024 (People Angry again in Tharali-Came on Streets) उत्तराखंड के चमोली जनपद के थराली में करीब 10 दिन पहले एक समुदाय विशेष के युवक द्वारा एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म कर उसका वीडियो वायरल करने  का मामला सामने आया था। इस मामले में शुक्रवार को फिर से स्थिति तनावपूर्ण और बाजार के प्रमुख चौराहों पर युवाओं की भीड़ जमा रही। इस कारण व्यापार संघ ने सभी बाजारों को बंद रखने का आह्वान किया है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस और पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है।

Tharali Hindu Community Maha Rally(People Angry again in Tharali-Came on Streets)उल्लेखनीय है कि पुलिस ने इस मामले में आरोपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद भी बीती 10 अक्टूबर को घटना से नाराज लोगों ने प्रदर्शन कर एक सप्ताह में आरोपित की दुकान खाली कराने की मांग की थी। इसी कारण एक सप्ताह बाद शुक्रवार को फिर से तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।

महारैली निकाल ज्ञापन सौंपकर की आरोपित युवक को फांसी देने की मांग (People Angry again in Tharali-Came on Streets)

थराली में शुक्रवार को हिंदू संगठनों, राजनीतिक दलों और युवा संगठनों ने महारैली निकाली। आंदोलनकारी सुबह से ही ग्वालदम तिराहे में जमा हो गए थे। रैली के दौरान जोरदार नारेबाजी और जुलूस निकाला गया, जो मुख्य बाजार तक पहुंचा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने थराली एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा और आरोपित युवक को फांसी देने तथा 2013 की आपदा के दौरान मुआवजा प्राप्त समुदाय विशेष के लोगों का सत्यापन कर कार्रवाई करने की मांग की गई। 

सत्यापन और कार्रवाई की मांग

ज्ञापन में मुख्यमंत्री धामी से समुदाय विशेष के विस्थापितों का सत्यापन करने और अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग भी की गई है। बताया गया है कि प्रशासन ने अब तक 1,518 लोगों का सत्यापन किया है, जिनमें से 148 का सत्यापन थराली में हो चुका है।दूसरी ओर प्रशासन ने थराली में हालात को नियंत्रित करने के लिए सुबह से ही पुलिस और पीएसी को संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किया। 

गौचर में हालात सामान्य

दूसरी ओर आज गौचर में जहां बीते मंगलवार को दो व्यापारियों के बीच हुए विवाद ने सांप्रदायिक रूप ले लिया था, जिसके बाद पुलिस ने धारा 163 लगाई थी। वहाँ आज हालात सामान्य नजर आए। वहां बाजार खुले रहे, लेकिन समुदाय विशेष की दुकानें लगातार तीसरे दिन भी बंद रहीं। उल्लेखनीय है कि गौचर में चार आरोपित युवकों की गिरफ्तारी के बाद उन्हें जमानत मिल गई है। (People Angry again in Tharali-Came on Streets)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (People Angry again in Tharali-Came on Streets, Chamoli News, Communal Problem, Tharali News, Gauchar News, People got angry again in Tharali, took to the streets, Normality in Gauchar, Tharali Hindu Community Maha Rally, )

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page