December 22, 2025

नवोदय विद्यालय समिति की परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल कर रहे 17 अभ्यर्थी गिरफ्तार, दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा एक ‘मुन्नाभाई’ भी गिरफ्तार

(Murder of Lovers Husband with History-Sheeter)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नकल की नीयत से लाये थे जूतों में छिपाकर ब्लूटूथ डिवाइस,
नवीन समाचार, देहरादून, 19 मई 2025 (17 Arrested for Cheating in Exam using Bluetooth)उत्तराखंड के देहरादून जनपद में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) व लैब अटेंडेंट की प्रतियोगी परीक्षा के दौरान दो परीक्षा केंद्रों से 17 अभ्यर्थियों को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सहित गिरफ्तार किया गया।

इन अभ्यर्थियों के पास से उनके जूतों और शरीर के अन्य भागों में छिपाकर रखी गई कुल 17 ब्लूटूथ डिवाइस बरामद की गई हैं। पुलिस ने उनके विरुद्ध कोतवाली पटेल नगर और डालनवाला में तीन अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किये हैं। साथ ही ब्लूटूथ डिवाइस उपलब्ध कराने वाले अन्य आरोपितों की जानकारी जुटाने के लिये पूछताछ की जा रही है।

Munna Bhai Arrestपुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय एजेंसी सीबीएसई द्वारा आयोजित इन परीक्षाओं में अनुचित साधनों के प्रयोग की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्राप्त हुई थी। इसके आधार पर कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज नौटियाल ने शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि विद्यालय में सीबीएसई द्वारा दो पालियों में प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित की गई थीं।

दोनों पालियों में अलग-अलग केन्द्रों से पकड़े गये अभ्यर्थी

पहली पाली में आयोजित एनवीएस/जेएसए की परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी के जूते में छिपाई गई ब्लूटूथ डिवाइस बरामद हुई। वहीं दूसरी पाली में आयोजित लैब अटेंडेंट परीक्षा में सात अभ्यर्थियों के पास से संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिलीं। सभी उपकरणों का प्रयोग परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों से उत्तर प्राप्त करने की नीयत से किया जाना पाया गया।

यह भी पढ़ें :  बैंक मैनेजर से प्रगतिशील किसान बने महेंद्र, हवा में उगने वाला ‘एयर पोटैटो’ (गेठी) को बनाया पहाड़ों की नई उम्मीद

अभियुक्तों के विरुद्ध दर्ज हुए अभियोग

केंद्र अधीक्षकों द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पटेल नगर कोतवाली में दो अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किये गये। इन अभियोगों के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए सभी आठ अभ्यर्थियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ आरंभ कर दी है।

डालनवाला क्षेत्र से भी पकड़े गये अभ्यर्थी

इसी तरह डालनवाला क्षेत्र में परीक्षा केंद्र से भी नौ अभ्यर्थी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ पकड़े गये, जिनके विरुद्ध भी तीसरा अभियोग दर्ज किया गया है। पुलिस पूछताछ में यह तथ्य सामने आये हैं कि इन अभ्यर्थियों को परीक्षा में अनुचित तरीके से सफलता दिलाने की योजना के अंतर्गत ब्लूटूथ डिवाइस उपलब्ध कराई गई थीं। पुलिस अब उन्हें डिवाइस देने वाले मुख्य आरोपितों की तलाश में जुटी है।

जांच में जुटी पुलिस, अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी की सम्भावना

पुलिस के अनुसार इस परीक्षा फर्जीवाड़े में एक संगठित गिरोह की संलिप्तता सामने आ सकती है, जिसमें डिवाइस देने, अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित करने और नकल कराने वाले शामिल हो सकते हैं। इस संबंध में कई व्यक्तियों को संदिग्ध मानते हुए निगरानी की जा रही है। 

यह हुए गिरफ्तार :

  1. सौरभ यादव, निवासी- आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
  2. अमन, निवासी- हिसार, हरियाणा
  3. रोबिन, निवासी- बागपत, उत्तर प्रदेश
  4. अक्षय, निवासी- बागपत, उत्तर प्रदेश
  5. नीरज मान, निवासी- जींद, हरियाणा
  6. मोहित कुमार, निवासी- जींद, हरियाणा
  7. अंकुश, निवासी- हिसार, हरियाणा
  8. मनीष मलिक, निवासी- मेरठ, उत्तर प्रदेश
  9. मदनाला पवन, निवासी- आंध्र प्रदेश
  10. राकेश, निवासी- जींद, हरियाणा
  11. अंकुर ग्रेवाल, निवासी- झज्जर, हरियाणा
  12. इल्लू मला वेंकटेश, निवासी- श्रीकाकुलम, आंध्र प्रदेश
  13. साहिल, निवासी- सोनीपत, हरियाणा
  14. कपिल निवासी जिला रोहतक, हरियाणा
  15. अखिल, निवासी- जींद, हरियाणा
  16. विशाल, निवासी- हिसार, हरियाणा
  17. ज्योति, निवासी- भिवानी, हरियाणा
यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड में ड्रैगन फ्रूट खेती पर मिल रहा है 80 प्रतिशत अनुदान, बंजर और असिंचित भूमि पर भी मिलेगा लाखों की कमाई का अवसर...

दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा ‘मुन्नाभाई’ गिरफ्तार, बॉयोमीट्रिक पहचान से हुआ भंडाफोड़

देहरादून। देहरादून जनपद स्थित एफआरआई केंद्रीय विद्यालय परीक्षा केंद्र में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित प्रयोगशाला सहायक (लैब असिस्टेंट) की प्रतियोगी परीक्षा में एक अन्य अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहा एक व्यक्ति पकड़ा गया है। यह व्यक्ति बॉयोमीट्रिक उपस्थिति से पहचान न मिलने के कारण पकड़ा गया, जिसे थाना कैंट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

CBSE conducted examपुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 18 मई को आयोजित परीक्षा की द्वितीय पाली में फिरोजाबाद निवासी चन्द नामक व्यक्ति, वास्तविक अभ्यर्थी सौरभ सिंह के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। जब परीक्षा शुरू होने से पूर्व बॉयोमीट्रिक सत्यापन किया गया, तो उसकी उपस्थिति सत्यापन प्रणाली से मेल नहीं खाई। इस पर केंद्राध्यक्ष ने तत्काल इसकी सूचना संबंधित थाना पुलिस को दी। पुलिस ने केंद्राध्यक्ष की शिकायत पर आरोपित को पकड़कर उसके विरुद्ध आवश्यक धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है।

नकल विरोधी कानून के अंतर्गत अभियोग दर्ज (17 Arrested for Cheating in Exam using Bluetooth)

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है, और वास्तविक अभ्यर्थी सौरभ सिंह की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम रवाना की जायेगी। इस प्रकरण में आरोपित के विरुद्ध केंद्र सरकार द्वारा लागू नवीन नकल विरोधी कानून के तहत धारा 3, 4, 10, 11 तथा भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) व 61(2) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। (17 Arrested for Cheating in Exam using Bluetooth)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(17 Arrested for Cheating in Exam using Bluetooth, Dehradun News, Cheating in Exam, Munnabhai, Exam Fraud, Dehradun Exam Fraud, NVS Exam Cheating, Bluetooth Device Cheating, CBSE Competitive Exam Scam, Uttarakhand Police Action, Dehradun Police News, NVS Lab Attendant Fraud, Cheating In Exams, Munna Bhai Arrested, Competitive Exam Crime, Dehradun Education Scam, Uttarakhand Crime News, Exam Center Fraud, Students Arrested In Dehradun, CBSE Examination Crime, CBSE Exam Cheating, Lab Assistant Exam, Munna Bhai Arrest, Dehradun Police, Navodaya Vidyalaya Exam, Cheating with Bluetooth Device, Biometrics Cheating Detection, New Anti-Cheating Law India, FRI Kendriya Vidyalaya Exam Fraud, Saurabh Singh Dummy Candidate, Education Fraud India, Dehradun News, Uttarakhand Crime News, Competitive Exam Scam India,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :