December 15, 2025

तल्लीताल क्षेत्र में दिख रहे छिपकली प्रजाति के विशाल गोह…

0
(Old Man Take off Life Jacket-Jumped in NainiLake
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

-बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता, स्थानीय लोगों में भय, विभाग को दी जा रही है सूचनाएं, राजकीय इंटर कॉलेज के पास, धर्मशाला क्षेत्र व कोयला टाल के पास देखे गये 2-3 गोह

नवीन समाचार, नैनीताल, 13 जुलाई 2025 (Giant Monitor Lizard species seen in Tallital)उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के नगर क्षेत्र के तल्लीताल अंतर्गत धर्मशाला के समीप पालिका आवासों व कोयला टाल के सामने स्थित राजकीय इंटर कॉलेज की दीवार तथा आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों विशाल छिपकली प्रजाति के जीव गोह की उपस्थिति लोगों में भय का कारण बनी हुई है। स्थानीय निवासियों के अनुसार दो से तीन गोह देखे गये हैं जो अक्सर धूप के समय घरों के बाहर घूमते हुए अंदर तक प्रवेश कर जाते हैं, जिससे खासकर बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावक चिंतित हैं।

क्या है गोह जीव की विशेषता

1eac21b2bbbb87c4c80b4d656b2aad06 1554327148पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गोह, जिसे मॉनिटर लिजार्ड भी कहा जाता है, छिपकली की प्रजाति का विषहीन लेकिन भय पैदा करने वाला जीव है। यह जीव सरीसृप वर्ग का होता है तथा इसकी लंबाई तीन से दस फीट तक हो सकती है। इनका रंग भूरे, धूसर या काले रंग का होता है, और जीभ सांप की तरह दो शाखाओं में बंटी होती है।

गोह का शरीर गठीला, पंजे मजबूत, पूंछ नुकीली और दांत तीखे होते हैं। यह मांसाहारी जीव होते हैं जो मेंढक, केकड़े, मछलियां और कीड़े आदि खाते हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में भी यह जीव दिखते रहते हैं। यह जल व थल दोनों में रहने में सक्षम होते हैं तथा पेड़ों पर चढ़ने और तैरने में भी निपुण होते हैं।

हालांकि गोह जहरीले नहीं होते, परंतु काटने की स्थिति में इनका दंश काफी पीड़ादायक हो सकता है। आमजन में इनके विषाक्त होने को लेकर भ्रांतियां हैं, जबकि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से इनके विषैले होने की पुष्टि नहीं हुई है।

वन विभाग की प्रतिक्रिया (Giant Monitor Lizard species seen in Tallital)

वन क्षेत्राधिकारी चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि इस प्रकार की उपस्थिति की विभाग को कोई औपचारिक सूचना नहीं प्राप्त हुई है, किंतु सूचना मिलने पर विभागीय कर्मचारियों को इन जीवों को पकड़कर या जंगल की ओर भगाकर नगर क्षेत्र से दूर करने के निर्देश दिए गये हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस प्रकार के जीव दिखने पर वन विभाग को तत्काल सूचित करें, ताकि कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Giant Monitor Lizard species seen in Tallital, Monitor Lizard In Nainital, Goh Spotted Tallital, Reptiles In Urban Areas, Wild Animal Sighting Nainital, Monitor Lizard Children Safety, Forest Department Nainital)

 

 

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :