⚖️ उच्च न्यायालय के आदेश पर साढ़े तीन घंटे तक हुई मतगणना वीडियो की जांच

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 21 अगस्त 2025 (Nainital-Counting Video Investigated for 3 Hours)उत्तराखंड उच्च न्यायालय के निर्देशों पर गुरुवार को नैनीताल स्थित जिला कोषागार में जिला पंचायत अध्यक्ष पद की मतगणना की वीडियो का अवलोकन किया गया। इस प्रक्रिया में उच्च न्यायालय के अधिवक्ता व चुनाव आयोग के अधिवक्ता कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उपस्थित रहे। लगभग साढ़े तीन घंटे तक चली इस कार्यवाही के दौरान मतगणना से जुड़ी पूरी वीडियो देखी गयी।

मामला कैसे पहुंचा उच्च न्यायालय तक

जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस की अध्यक्ष प्रत्याशी रही पुष्पा नेगी ने अध्यक्ष पद के एक मतपत्र में छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। इस पर उच्च न्यायालय ने दोनों पक्षों को मतगणना प्रक्रिया की वीडियो देखने की व्यवस्था की। न्यायालय ने यह आदेश पारदर्शिता सुनिश्चित करने और विवाद का समाधान निकालने के उद्देश्य से दिया।

अधिवक्ताओं ने देखी पूरी वीडियो

6d92a6cff461dc75e75dba5a28bcbcf8 425882375इस व्यवस्था के तहत कांग्रेस पक्ष की ओर से अधिवक्ता अवतार सिंह रावत, डीएस पाटनी व त्रिभुवन फर्त्याल उपस्थित रहे। वहीं राज्य सरकार की ओर से उप महाधिवक्ता जेएस विर्क, अधिवक्ता मनिंदर सिंह और राजीव बिष्ट शामिल हुए। इसके अतिरिक्त चुनाव आयोग की ओर से अधिवक्ता संजय भट्ट भी मौजूद रहे। सभी अधिवक्ता सुबह 11 बजे जिला कोषागार पहुंचे और अपराह्न ढाई बजे तक वीडियो अवलोकन की प्रक्रिया में लगे रहे।

केवल सीमित लोगों की मौजूदगी

वीडियो जांच के दौरान कोषागार में केवल जिलाधिकारी वंदना सिंह, एडीएम विवेक राय, एसडीएम नवाजिश खलीक तथा चुनाव अधिकारी डॉ. टीसी जोशी मौजूद रहे। साथ ही नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दर्म्वाल और पराजित प्रत्याशी पुष्पा नेगी भी उपस्थित रहीं। सुरक्षा की दृष्टि से इस पूरी कार्यवाही के दौरान अन्य किसी व्यक्ति को भीतर प्रवेश की अनुमति नहीं दी गयी। जांच पूरी तरह गोपनीय माहौल में संपन्न हुआ। अब यह सवाल बना हुआ है कि वीडियो में मतपत्रों में छेड़छाड़ पाई जाती है या नहीं। इसी पर इस पूरे मामले का भविष्य टिका है।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी में राष्ट्रीय स्तर की कवयित्री (Kavayitri) से 40 लाख के मकान सौदे में कथित ठगी और धमकी के प्रकरण में 7 साल बाद न्यायालय का फैसला, 6 दोषसिद्धों को कारावास व जुर्माना

शुक्रवार को हो सकती है सुनवाई (Nainital-Counting Video Investigated for 3 Hours)

बताया जा रहा है कि जांच में मतपत्र में छेड़छाड़ के आरोप पुष्ट नहीं हुए हैं। नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दर्म्वाल जहां जांच के बाद काफी उत्साहित नज़र आईं वहीं पराजित प्रत्याशी पुष्पा नेगी अधिवक्ता अवतार सिंह रावत ने कहा कि न्यायालय में पूरी रिपोर्ट रखेंगे। माना जा रहा है कि उच्च न्यायालय शुक्रवार को इस प्रकरण से जुड़ी सभी याचिकाओं पर सुनवाई कर सकता है। सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि वीडियो की रिपोर्ट के बाद न्यायालय क्या रुख अपनाता है।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Nainital-Counting Video Investigated for 3 Hours, Uttarakhand High Court, Nainital News, Panchayat Election Dispute, Vote Counting Video Review, Pushpa Negi Case, Deepa Darmwal Nainital, District Treasury Nainital, Congress Candidate Uttarakhand, Court Hearing Nainital, Election Petition Uttarakhand,)

Leave a Reply