नैनीताल: मल्लीताल में बड़ा अग्निकांड

नवीन समाचार, नैनीताल, 27 अगस्त 2025 (Nainital-Major fire incident in Mallital)। नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में भीषण अग्निकांड की घटना हुई है। मल्लीताल क्षेत्र में मोहन को चौराहे के पास यह घटना हुई है। अग्निशमन विभाग को रात्रि 9 बजकर 58 मिनट पर इस घटना की जानकारी मिली। देखें संबंधित वीडिओ :
प्राप्त जानकारी के अनुसार आग नगर के मल्लीताल में मोहन-को चौराहे पर पुराने मोहन-को नाम के प्रतिष्ठान के दोमंजिले में यह आग लगभग पौने 10 बजे के आसपास शुरू हुई और अगले 5-10 मिनट के अंदर ही आग ने बेहद भयावह रूप ले लिया। इससे आग लगने के कारणों पर प्रश्न उठ रहे हैं।
गृह स्वामिनी के बारे में स्थिति अस्पष्ट
बताया गया है कि यह भवन ‘ओल्ड लंदन हाउस’ का एक हिस्सा है, और बेहद जीर्ण-शीर्ण गिरने की स्थिति में था। कई बार इससे बल्ली, पत्थर आदि भी नीचे बाजार में गिरते रहते थे और प्रशासन की ओर से इसे गिराने के आदेश थे। घर में नर्सरी विद्यालय की सेवानिवृत्त शिक्षिका, लगभग 80 वर्षीय बुजुर्ग शांता बिष्ट अपने पुत्र निखिल बिष्ट के साथ रहती हैं। निखिल तो घर के बाहर निकल आया लेकिन बुजुर्ग शांता रावत के बारे में स्थिति अस्पष्ट बनी हुई है।
भवन में लोहे के प्रयोग से मरम्मत का कार्य भी चल रहा है (Nainital-Major fire incident in Mallital)
साथ ही भवन में कई किरायेदार भी काबिज हैं। इधर भवन में लोहे के प्रयोग से मरम्मत का कार्य भी चल रहा है। घर के जीर्ण-शीर्ण होने के कारण इसमें अधिक लोग नहीं रहते हैं। अग्निकांड के कारण पूरे क्षेत्र की बिजली काट दी गयी।
क्षेत्रीय सभासद मुकेश जोशी ने बताया कि उन्हें 9.56 पर घटना की सूचना मिली। उन्होंने तत्काल अग्निशमन बलों के साथ जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को फायर डाइडेंट खोलने के लिये फोन किया। इसके बावजूद अग्निशमन बलों के समक्ष पानी की समस्या रही। रात्रि लगभग 12 बजे तक आग को बुझा लिये जाने की सूचना है।
हम इस समाचार पर अपडेट करने के लिये बने हुए हैं। इस संबंध में कोई भी अपडेट इसी लिंक पर दी जाएगी। इसलिये अपडेटेड समाचार देखने के लिये इस समाचार के लिंक को रिफ्रेश करते रहें। धन्यवाद।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सJर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Nainital-Major fire incident in Mallital, Nainital News, Fire in Nainital, Massiv Fire, Nainital, Fire Incident, Nainital men Agnikand, Nainital men Aag, Nainital ke Mohan-Co men Aag, )
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।