December 23, 2025

नैनीताल : शिक्षा विभाग ने सूचना के लिए मांगे लाखों रुपए, सूचनाधिकार कार्यकर्ता का गंभीर आरोप

0
RTI suchana logo
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 01 अक्तूबर 2025 (Nainital-Education department demanded lakh Rs) । उत्तराखंड के नैनीताल जनपद में शिक्षा विभाग से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। हल्द्वानी निवासी सूचनाधिकार कार्यकर्ता हेमंत गौनिया ने जनपद के सभी आठ ब्लॉकों से विद्यालयों में पिछले दस वर्षों से दूध, अंडों और मध्यान भोजन पर हुए व्यय का ब्यौरा मांगा था। पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिकांश ब्लॉकों ने यह सूचना या तो निःशुल्क अथवा सामान्य शुल्क लेकर उपलब्ध करा दी, लेकिन रामगढ़ ब्लॉक के उप शिक्षाधिकारी कार्यालय ने इसी सूचना को देने के लिए एक लाख अट्ठाइस हजार सोलह रुपए की भारी-भरकम फीस मांग डाली।

अलग-अलग ब्लॉकों में अलग शुल्क (Nainital-Education department demanded lakh Rs)

आर.टी.आई. कार्यकर्ता हेमंत गौनिया ने बताया कि ओखलकांडा ब्लॉक के ककोडगाजा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने सूचना देने के लिए 2000 रुपए, हल्द्वानी ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज लालकुआं ने 1680 रुपए, भीमताल ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज पटगांव ने 1686 रुपए, राजकीय इंटर कॉलेज ओखलकांडा ने 1240 रुपए तथा राजकीय इंटर कॉलेज पदमपुर मिडार ने 2000 रुपए की मांग की थी, जिसे उन्होंने जमा कर दिया। वहीं राजकीय इंटर कॉलेज गहना ने तीन पत्रों में तथा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवपुरा कोटाबाग ने छह पत्रों में सूचना निःशुल्क उपलब्ध कराई।

यह भी पढ़ें :  विंटर कार्निवाल (नैनीताल महोत्सव) 2025: संस्कृति, संगीत और पर्यटन का भव्य संगम कल से, आज ही हो गई अनौपचारिक शुरुआत

रामगढ़ ब्लॉक पर गंभीर सवाल

आर.टी.आई. कार्यकर्ता ने सवाल उठाया है कि जब अन्य विद्यालय वही सूचना निःशुल्क या सामान्य शुल्क पर उपलब्ध करा रहे हैं, तो रामगढ़ ब्लॉक के उप शिक्षाधिकारी कार्यालय ने उसी सूचना के लिए लाखों रुपए क्यों मांगे। उनका आरोप है कि यहां मध्यान भोजन, दूध और अंडों से संबंधित रजिस्टर नियमित रूप से भरे ही नहीं जाते। इसी कारण सूचना न देने के लिए अत्यधिक फीस थोप दी गई है।

पारदर्शिता पर उठे सवाल

यह मामला शिक्षा विभाग की पारदर्शिता और उत्तरदायित्व पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है। कार्यकर्ता का कहना है कि यदि ब्लॉकों और विद्यालयों का हिसाब-किताब ठीक से दर्ज होता तो सूचना उपलब्ध कराने में इतनी कठिनाई या इतनी ऊंची फीस की मांग नहीं की जाती। अब देखना यह होगा कि विभाग इस मामले में क्या कदम उठाता है।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Nainital-Education department demanded lakh Rs, Uttarakhand, Nainital, RTI Activist, Mid Day Meal, Ramgarh Block, Education Department, Hemant Gauniya, RTI Fees, Transparency Issue, School Records, Government Schools, Milk And Egg Scheme, Haldwani News, Bhimtal, Okhalkanda, Kotabagh, Lalkuan, Padampur Midar, Kakodgaja, Devpura School, Gahana School,)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :