December 22, 2025

घर में घुसे चोर, घबराहट में गृह स्वामी-कर्मचारी नेता की हुई हृदयाघात से मृत्यु, रुड़की में हृदयविदारक घटना…

0
Hridayaghat Hriday rog Heart Attack
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

डॉ. नवीन जोशी, हरिद्वार, 19 दिसंबर 2025 (Trade Union Leader died of Heart Attack by Shock)। हरिद्वार जनपद के रुड़की क्षेत्र से एक अलग सा समाचार है। यहां एक कर्मचारी नेता के घर में दीवार फांदकर चोर घुसा। चोर को अन्य लोगों ने पकड़ भी लिया, लेकिन गृह स्वामी इस घटना से इतना घबरा गया कि उसकी हृदयाघात से मृत्यु हो गयी।

घटना रुड़की के बर्फखाना कालोनी की गत 9 दिसंबर की रात की है, जब सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश में रुड़की में सींच पर्यवेक्षक के पद पर कार्यरत शूरवीर सिंह तोमर के घर में दीवार फांदकर घुसे एक मोबाइल चोर की आहट से अचानक जागे शूरवीर सिंह अत्यधिक घबराहट में आ गए और कुछ ही देर में उनकी मृत्यु हो गई। घटना से जहां उनका परिवार शोकग्रस्त है, वहीं उस दीवार की मरम्मत न करने के लिये संबंधित विभाग के प्रति भी आक्रोश है, जबकि शूरवीर पहले से इस टूटी दीवार की मरम्मत की मांग कर रहे हैं।

घटना का पूरा क्रम-रात के सन्नाटे में टूटी दीवार से घर में घुसा चोर

(Trade Union Leader died of Heart Attack by Shock)हरिद्वार जनपद के रुड़की स्थित बर्फखाना कालोनी में 9 दिसंबर की रात लगभग दस बजे शूरवीर सिंह तोमर अपने आवास में सो रहे थे। इसी दौरान कालोनी की जर्जर और टूटी दीवार फांदकर एक मोबाइल चोर भीतर घुस आया। बाहर से “चोर-चोर” की आवाज सुनकर शूरवीर सिंह नींद से घबराकर उठे। अचानक उत्पन्न तनाव और भय ने उनकी तबीयत पर गंभीर प्रभाव डाला।

मोहल्लेवासियों ने पकड़ा चोर, पर घबराहट बनी जानलेवा

घटना के समय करीब 20 से 25 मोहल्लेवासियों ने तत्परता दिखाते हुए चोर को पकड़ लिया और थाना गंगनहर की चौकी सौंत पुलिस के सुपुर्द कर दिया। लेकिन इस पूरे घटनाक्रम ने शूरवीर सिंह तोमर को भीतर तक झकझोर दिया। अत्यधिक मानसिक दबाव और घबराहट के चलते उन्हें हृदयाघात हुआ और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।

दीवार निर्माण की अनसुनी मांग-चेतावनी के बावजूद नहीं हुआ समाधान

स्वजनों के अनुसार शूरवीर सिंह तोमर पिछले एक वर्ष से बर्फखाना कालोनी की जर्जर दीवार के निर्माण की मांग विभागीय स्तर पर उठाते आ रहे थे। इस समस्या को लेकर समाचार पत्रों में भी विषय प्रकाशित हुआ था, लेकिन एक जनप्रतिनिधि के हस्तक्षेप के कारण दीवार निर्माण का कार्य रुक गया। संयोगवश जिस स्थान से चोर कालोनी में दाखिल हुआ, वहीं शूरवीर सिंह का आवास स्थित था।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल में शिक्षा, पुलिस और शैक्षणिक जगत की उपलब्धियां, युवाओं और संस्थानों ने बढ़ाया जनपद का मान

परिवार और विभाग पर प्रभाव-एक जिम्मेदार अधिकारी का असमय जाना

48 वर्षीय शूरवीर सिंह तोमर न केवल कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारी थे, बल्कि उप्र सिंचाई विभाग रुड़की शाखा के अध्यक्ष भी थे और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भी जुड़े थे। उनके निधन से पत्नी, पुत्र जुबिन और पुत्री पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। विभागीय कर्मचारियों और कालोनीवासियों में भी शोक की लहर है।

प्रशासन की प्रतिक्रिया और आगे की कार्रवाई-दीवार निर्माण के दिए गए निर्देश

इस संबंध में उप्र सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता दिनेश सिंह ने कहा कि शूरवीर सिंह के आकस्मिक निधन से पूरा विभाग शोकाकुल है। बर्फखाना कालोनी में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दीवार निर्माण के लिए देवबंद शाखा के अधिशासी अभियंता को तत्काल निर्देश दे दिए गए हैं। अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए प्रशासन कितनी गंभीरता से सुरक्षा और बुनियादी ढांचे पर ध्यान देता है।

इस समाचार को लेकर आपके क्या विचार हैं। अपनी राय नीचे कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।

नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर  के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

Tags (Trade Union Leader died of Heart Attack by Shock):

Trade Union Leader died of Heart Attack by Shock, Uttarakhand Government Colony Security Issue, Roorkee Irrigation Department Employee Death, Haridwar Residential Area Safety Lapse, Government Housing Wall Construction Delay, Public Infrastructure Negligence Case, Haridwar Local News December 2025, Employee Welfare And Safety Uttarakhand, Roorkee Civic Infrastructure News, #HaridwarNews #RoorkeeNews #UttarakhandGovernment #PublicSafety #ResidentialSecurity #HumanImpact

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :