नैनीताल : रामनगर के दो विद्यालयों में समय से पहले छुट्टी देने पर 17 शिक्षकों और लिपिकों का वेतन रोका

डॉ. नवीन जोशी, नैनीताल, 19 दिसंबर 2025 (Nainital-Salaries of 17 Teachers-Clerks withheld)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के रामनगर विकासखंड में शैक्षणिक अनुशासन से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है। एक ही परिसर में संचालित दो राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों को निर्धारित समय से पहले छुट्टी दिए जाने पर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने इसे शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता और विद्यार्थियों के अधिकारों से जुड़ा विषय मानते हुए 17 शिक्षकों और लिपिकों का वेतन रोकने के आदेश जारी किए हैं, जिससे जिले के अन्य विद्यालयों में भी सतर्कता बढ़ गई है।
निरीक्षण के दौरान सामने आई लापरवाही
शुक्रवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविन्द जायसवाल द्वारा रामनगर क्षेत्र की सावलदे न्याय पंचायत में विद्यालयों का सघन निरीक्षण किया गया। इस दौरान राजकीय इंटर कॉलेज सेमलखलिया और प्राथमिक विद्यालय सेमलखालिया में यह पाया गया कि विद्यार्थियों को विद्यालय समय समाप्त होने से पहले ही छुट्टी दे दी गई थी। निरीक्षण दल ने उपस्थिति पंजिका, समय-सारिणी और कक्षा संचालन की स्थिति का अवलोकन किया, जिसमें स्पष्ट रूप से समय पालन में लापरवाही सामने आई।
शिक्षा व्यवस्था और विद्यार्थियों पर प्रभाव
समय से पहले छुट्टी देना केवल एक प्रशासनिक चूक नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के शिक्षण अधिकारों से जुड़ा विषय है। ग्रामीण क्षेत्रों में राजकीय विद्यालय ही बच्चों की शिक्षा का मुख्य आधार होते हैं। ऐसे में कक्षा अवधि कम होने से पाठ्यक्रम की निरंतरता प्रभावित होती है और विद्यार्थियों की सीखने की प्रक्रिया बाधित होती है। अभिभावकों का भी कहना है कि विद्यालय समय का सही पालन न होना बच्चों के भविष्य के साथ समझौते जैसा है।
प्रशासन की कार्रवाई और स्पष्ट संदेश
मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविन्द जायसवाल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कुल दस विद्यालयों का परीक्षण किया गया, जिनमें जीआईसी ढेला, प्राथमिक विद्यालय ढेला, हाईस्कूल पटरानी, प्राथमिक विद्यालय पटरानी नंबर तीन, प्राथमिक विद्यालय पटरानी, प्राथमिक विद्यालय कारगिल पटरानी, कन्या जूनियर हाईस्कूल सावलदे, प्राथमिक विद्यालय सावलदे सहित अन्य विद्यालय शामिल थे। इनमें से केवल सेमलखलिया स्थित दो विद्यालयों में गंभीर अनियमितता पाई गई। इसके बाद संबंधित 17 अध्यापकों और लिपिकों का वेतन तत्काल प्रभाव से रोके जाने के आदेश जारी किए गए।
आगे क्या बदलेगा और चेतावनी
मुख्य शिक्षा अधिकारी ने जिले के सभी विद्यालयों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि विद्यालय संचालन में समय पालन और शैक्षणिक गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि निर्धारित समय में पाठ्यक्रम पूर्ण नहीं किया गया या भविष्य में इस तरह की लापरवाही सामने आई, तो संबंधित शिक्षकों के विरुद्ध और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह कदम शिक्षा विभाग की उस नीति को दर्शाता है, जिसमें जवाबदेही और पारदर्शिता को प्राथमिकता दी जा रही है।
इस समाचार को लेकर आपके क्या विचार हैं। अपनी राय नीचे कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।
नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
Tags (Nainital-Salaries of 17 Teachers-Clerks withheld) :
Nainital-Salaries of 17 Teachers-Clerks withheld, Ram Nagar School Inspection Action, Nainital Teachers Salary Stopped News, Uttarakhand Education Department Action, Early School Closure Case Ramnagar, Government Schools Discipline Uttarakhand, Chief Education Officer Nainital Order, School Timing Violation News, Education Accountability Uttarakhand, Ramnagar Block School News, Uttarakhand Government School Update, #UttarakhandEducation #NainitalNews #SchoolDiscipline #TeacherAccountability #EducationDepartment
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
