प्राचीन परंपराओं की ओर लौटता उत्तराखंड : राज्य के सरकारी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन से पहले भोजन मंत्र पढ़ना व हाथ धोना अनिवार्य…

नवीन समाचार, देहरादून, 24 दिसंबर 2025 (Bhojan Mantra in Govt Schools)। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से सामने आए इस निर्णय के तहत राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन ग्रहण करने से पहले भोजन मंत्र का सामूहिक वाचन और भोजन से पूर्व व पश्चात् हस्त प्रक्षालन को अनिवार्य कर दिया गया है। यह कदम बच्चों में स्वच्छता, अनुशासन और भारतीय संस्कारों को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। शिक्षा विभाग का मानना है कि इससे केवल स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के नैतिक और सामाजिक विकास पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
शिक्षा व्यवस्था में संस्कार और स्वच्छता को जोड़ने की पहल
उत्तराखंड के माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. मुकुल कुमार सती के अनुसार 29 नवंबर 2025 को इस संबंध में औपचारिक आदेश जारी किए गए थे। आदेश के अनुसार प्रत्येक सरकारी विद्यालय में मध्याह्न भोजन से पहले विद्यार्थियों द्वारा भोजन मंत्र का सामूहिक वाचन कराया जाना अनिवार्य है। इसके साथ ही विद्यालय की रसोई की दीवार पर भोजन मंत्र अंकित करना और बच्चों में भोजन से पहले व बाद में हस्त प्रक्षालन यानी हाथ धोने की नियमित आदत विकसित करना भी निर्देशों में शामिल है। शिक्षा विभाग का कहना है कि स्वच्छता और अनुशासन को व्यवहार में उतारने के लिए यह प्रक्रिया अत्यंत आवश्यक है।
यह है भोजन मंत्र:
ॐ ब्रह्मार्पणं ब्रह्म हविर्ब्रह्माग्नौ ब्रह्मणा हुतम्।
ब्रह्मैव तेन गन्तव्यं ब्रह्मकर्म समाधिना।।
ॐ सह नाववतु सह नौ भुनक्तु सह वीर्यं करवावहै।
तेजस्विनावधीतमस्तु मा विद्विषावहै॥
अन्नपूर्णे सदापूर्णे शंकरप्राण वल्लभे।
ज्ञान वैराग्य सिध्यर्थम् भिक्षां देहि च पार्वती।
अनुपालन की निगरानी और प्रशासनिक प्रक्रिया
निदेशालय ने सभी जनपदों से इस आदेश के अनुपालन की विस्तृत सूचना निर्धारित प्रारूप में तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। यह रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारियों (प्रारंभिक शिक्षा) के माध्यम से भेजी जाएगी। प्रारूप में जनपद और विकासखंड का विवरण, उन विद्यालयों की संख्या जहां भोजन मंत्र का वाचन हो रहा है, जहां रसोई की दीवार पर मंत्र अंकित है, तथा जहां बच्चों को भोजन से पहले और बाद में हाथ धुलाए जा रहे हैं, जैसी जानकारियां मांगी गई हैं। यह प्रक्रिया शिक्षा व्यवस्था में जवाबदेही और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
विद्यार्थियों और समाज पर संभावित प्रभाव
इस निर्णय से विद्यालयों में पढ़ने वाले हजारों बच्चों की दैनिक दिनचर्या में सकारात्मक बदलाव आने की उम्मीद है। नियमित रूप से हाथ धोने की आदत बच्चों को संक्रमण से बचाने में सहायक होगी, जिससे सार्वजनिक स्वास्थ्य पर भी अच्छा प्रभाव पड़ेगा। वहीं भोजन मंत्र का वाचन बच्चों को कृतज्ञता, संयम और सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ता है। क्या यह पहल बच्चों के व्यवहार और अनुशासन में दीर्घकालिक सुधार ला सकेगी। शिक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि यदि इसे निरंतर और संतुलित ढंग से लागू किया गया, तो इसके परिणाम दूरगामी हो सकते हैं।
हुआ है श्रीमद्भागवत गीता के श्लोक पाठ से जुड़ा निर्णय भी
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखंड सरकार ने सरकारी विद्यालयों में श्रीमद्भागवत गीता के श्लोकों के पाठ को भी अनिवार्य कर दिया है। मुख्यमंत्री ने 21 दिसंबर 2025 को सोशल मीडिया माध्यम-एक्स पर इसकी औपचारिक घोषणा की थी। सरकार का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति, नैतिक मूल्यों और जीवन दर्शन से जोड़ना है। इसे राज्य की पाठ्यचर्या की रूपरेखा में भी शामिल किया गया है, ताकि शिक्षा केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित न रहे, बल्कि जीवनोपयोगी मूल्यों का माध्यम भी बने।
शिक्षा विभाग का मानना है कि भोजन मंत्र, स्वच्छता की आदत और गीता के श्लोकों का पाठ मिलकर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होंगे और वे मानसिक, नैतिक तथा सामाजिक रूप से अधिक सशक्त बनेंगे।
पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।
नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
Tags (Bhojan Mantra in Govt Schools):
Bhojan Mantra in Govt Schools, Uttarakhand Government School Policy, Mid Day Meal Hygiene Rules, School Hand Washing Initiative India, Food Prayer In Schools Uttarakhand, Education Department Orders UK, Pushkar Singh Dhami Education Decision, Bhagavad Gita Shlokas In Schools, School Health And Hygiene Program, Government Education Reforms Uttarakhand, Indian Culture Based Education, Child Nutrition Policy India, School Discipline And Values, Dehradun Education News, Uttarakhand Hindi News, Government School Curriculum Update, #UttarakhandEducation #MidDayMealScheme #SchoolHealthInitiative #IndianCultureInSchools #GovernmentSchoolsUK
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
