हरिद्वार के लक्सर फ्लाईओवर पर न्यायालय में पेशी के दौरान पुलिस के वाहन पर गोलीबारी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश का कुख्यात अपराधी और दो पुलिसकर्मी घायल

नवीन समाचार, हरिद्वार, 24 दिसंबर 2025 (Firing on Historysheeter-Police)। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के लक्सर क्षेत्र में बुधवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कोर्ट में पेशी के लिए ले जाए जा रहे एक कुख्यात अपराधी को ले जा रही पुलिस की गाड़ी पर अज्ञात बदमाशों ने गोलीबारी कर दी। इस घटना में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी तथा वाहन में तैनात दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में हुई इस घटना ने सार्वजनिक सुरक्षा और अपराधियों के बढ़ते दुस्साहस को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
लक्सर फ्लाईओवर गोलीबारी की पूरी घटनाक्रम
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर करीब एक बजे रुड़की कारागार में बंद मेरठ निवासी अपराधी विनय त्यागी को धोखाधड़ी के एक अभियोग में लक्सर के एसीजेएम के न्यायालय में पेशी के लिए लाया जा रहा था। चालक सहित छह पुलिसकर्मियों की टीम सरकारी वाहन से उसे लेकर लक्सर-हरिद्वार मार्ग स्थित फ्लाईओवर पर पहुंची ही थी कि जाम के कारण वाहन को रोकना पड़ा। इसी दौरान पहले से घात लगाए दो बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने अचानक पुलिस वाहन पर गोलीबारी शुरू कर दी।
घायलों की स्थिति और चिकित्सकीय उपचार
गोलीबारी के दौरान विनय त्यागी को गोली लगी और वह वाहन के भीतर ही गिर पड़ा। साथ ही दो पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गए। घटना के तुरंत बाद घायल अपराधी को लक्सर सामुदायिक चिकित्सालय ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उच्च चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार फिलहाल घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। इस घटना ने यह प्रश्न खड़ा कर दिया है कि क्या अपराधियों के नेटवर्क अब न्यायिक प्रक्रिया को भी खुलेआम चुनौती देने लगे हैं।
प्रशासन और पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसपी ग्रामीण शेखर चंद्र सुयाल, क्षेत्राधिकारी और कई थाना प्रभारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी गई और लक्सर सहित आसपास के इलाकों में सघन जांच अभियान शुरू किया गया। घटनास्थल से कारतूस के खोखे बरामद किए गए हैं तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं।
अपराधी विनय त्यागी का आपराधिक इतिहास और सुरक्षा पर असर
पुलिस अभिलेखों के अनुसार विनय त्यागी के विरुद्ध लूट, डकैती, धोखाधड़ी और अवैध हथियारों से जुड़े 40 से अधिक अभियोग दर्ज हैं। उसका आपराधिक नेटवर्क उत्तर प्रदेश के साथ-साथ उत्तराखंड और अन्य राज्यों तक फैला बताया जाता है। दिनदहाड़े पुलिस अभिरक्षा में हुई इस गोलीबारी से आम नागरिकों में भय की स्थिति बनी और न्यायालयी पेशियों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बहस तेज हो गई है। क्या भविष्य में ऐसे मामलों को रोकने के लिए पेशी के दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल और सख्त किए जाएंगे। यह प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है।
पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।
नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
Tags (Firing on Historysheeter-Police) :
Firing on Historysheeter-Police, Haridwar Laksar Firing Case, Police Vehicle Attack Uttarakhand, Court Production Security India, Criminal Attack On Police Van, Laksar Flyover Shooting News, Uttarakhand Crime News Hindi, History Sheeter Vinay Tyagi Case, Police Constable Injured News, Haridwar Law And Order Situation, Uttarakhand Police Action Today, Court Hearing Security Measures, Public Safety Concerns Uttarakhand, Daylight Firing Incident India, Crime Control In Haridwar, Latest Uttarakhand Crime Update, #HaridwarNews #UttarakhandCrime #CourtProductionSecurity #PoliceAction #HindiNews
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
