December 25, 2025

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 11 प्रस्तावों पर निर्णय, स्वास्थ्य, कर्मचारियों, किसानों और उद्योगों को सीधा लाभ, आयुष्मान, अटल आयुष्मान और गोल्डन कार्ड योजना में बदलाव

0
MNREGA Workers will get Benefits of Schemes of
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, देहरादून, 24 दिसंबर 2025 (UK-Dhami Cabinet Meeting-15 Dec)। उत्तराखंड के देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 11 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। इन निर्णयों का प्रभाव स्वास्थ्य सेवाओं, सरकारी कर्मचारियों, किसानों, कलाकारों और औद्योगिक क्षेत्र पर सीधे रूप से पड़ेगा। सरकार का उद्देश्य योजनाओं के संचालन को अधिक व्यावहारिक बनाना, लंबित भुगतान की समस्या दूर करना और सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा को मजबूत करना बताया गया है।

मंत्रिमंडल के निर्णयों का व्यापक प्रभाव

आयुष्मान, अटल आयुष्मान और गोल्डन कार्ड योजना में बदलाव

(UK-Dhami Cabinet Meeting-15 Dec (Dhami Cabinet Meeting Decisions on 10 July 2025)मंत्रिमंडल ने आयुष्मान भारत योजना और अटल आयुष्मान योजना को अब शत-प्रतिशत इंश्योरेंस मोड में संचालित करने का निर्णय लिया है। इससे लाभार्थियों को मिलने वाली निशुल्क चिकित्सा सुविधाओं में कोई कटौती नहीं होगी, लेकिन चिकित्सालयों को समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जा सकेगा। वहीं गोल्डन कार्ड योजना को हाइब्रिड मोड में चलाया जाएगा।

इसके तहत पांच लाख रुपये तक के दावों का भुगतान इंश्योरेंस के माध्यम से और इससे अधिक राशि का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गोल्डन कार्ड से जुड़े लगभग 125 करोड़ रुपये के बकाया का वहन राज्य सरकार करेगी। साथ ही कर्मचारियों से लिए जाने वाले वार्षिक अंशदान में 250 से 450 रुपये तक की बढ़ोतरी संभावित है, क्योंकि पिछले पांच वर्षों से इसमें कोई वृद्धि नहीं हुई थी।

चिकित्सा शिक्षा और चिकित्सकों से जुड़े फैसले

उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा सेवा संशोधन नियमावली 2025 को मंजूरी देते हुए प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए आयु सीमा 50 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष कर दी गई है। सुपर स्पेशलिटी सेवाओं के लिए नए विभागों का गठन भी स्वीकृत किया गया है। हल्द्वानी स्थित स्वामी राम कैंसर चिकित्सालय में निदेशक सहित चार नए पदों का सृजन किया गया है। इसके अतिरिक्त दुर्गम और अति दुर्गम क्षेत्रों में कार्यरत विशेषज्ञ चिकित्सकों को वेतन मैट्रिक्स में 50 प्रतिशत अतिरिक्त भत्ता देने का निर्णय लिया गया है।

कर्मचारियों, कलाकारों और पेंशन से जुड़े निर्णय

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में संविदा, दैनिक वेतन, नियत वेतन और प्रबंधन समिति के माध्यम से नियुक्त 277 कर्मचारियों को समान कार्य समान वेतन का लाभ देने के विषय को मंत्रिमंडल की उपसमिति को संदर्भित किया गया है। वहीं राज्य के कलाकारों को मिलने वाली मासिक पेंशन को 3 हजार रुपये से बढ़ाकर 6 हजार रुपये कर दिया गया है। इसके साथ ही वर्ग-चार के रूप में सेवा देने के बाद स्थायी हुए कर्मचारियों को पेंशन का लाभ देने का निर्णय भी लिया गया है, जिसे कर्मचारी हित में बड़ा कदम माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड में ड्रैगन फ्रूट खेती पर मिल रहा है 80 प्रतिशत अनुदान, बंजर और असिंचित भूमि पर भी मिलेगा लाखों की कमाई का अवसर...

कृषि, ऊर्जा और औद्योगिक क्षेत्र को राहत

कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग के अंतर्गत आपदा प्रभावित क्षेत्रों में रॉयल डिलीशियस सेब का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया गया है, जिससे सेब उत्पादक किसानों को आर्थिक संबल मिलेगा। वित्त विभाग ने नेचुरल गैस पर वैट की दर को 20 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया है, जिससे उद्योगों और उपभोक्ताओं दोनों को राहत मिलेगी। औद्योगिक विकास विभाग में लॉज के लिए ग्राउंड कवरेज बढ़ाने और लो रिस्क भवनों के लिए पैनल आर्किटेक्ट के माध्यम से अनुमति प्रक्रिया को सरल करने का निर्णय भी लिया गया है।

सरकार का मानना है कि ये फैसले राज्य की अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं और रोजगार व्यवस्था को अधिक मजबूत बनाएंगे और आम जनता को प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाएंगे।

पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।

नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर  के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

Tags (UK-Dhami Cabinet Meeting-15 Dec) :

UK-Dhami Cabinet Meeting-15 Dec, Uttarakhand Cabinet Decisions 2025, Pushkar Singh Dhami Cabinet Meeting, Ayushman Bharat Insurance Mode Uttarakhand, Golden Card Scheme Update, Uttarakhand Health Policy News, Government Employee Benefits Uttarakhand, Medical Education Rules Amendment UK, Apple MSP Uttarakhand Farmers, Natural Gas VAT Reduction Uttarakhand, Artist Pension Hike Uttarakhand, Industrial Development Policy UK, Pension Rules Class Four Employees, Cabinet Approval Uttarakhand Today, Dehradun Cabinet News Hindi, Uttarakhand Government Major Decisions, #UttarakhandCabinet #PushkarSinghDhami #AyushmanYojana #GovernmentEmployees #StatePolicy

 

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :