December 25, 2025

उत्तराखंड में वर्ष 2026 के लिए 28 सार्वजनिक अवकाश घोषित, सचिवालय और बैंकों पर अलग नियम लागू

0
(KarvaChauth Holiday in Uttarakhand on October 10)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, देहरादून, 24 दिसंबर 2025 (List of All Holidays in 2026)। उत्तराखंड के देहरादून से जारी शासनादेश के अनुसार राज्य सरकार ने नए वर्ष 2026 के लिए सार्वजनिक अवकाशों की सूची घोषित कर दी है। वर्ष 2026 में कुल 28 सार्वजनिक अवकाश रहेंगे, हालांकि पांच दिवसीय कार्य सप्ताह के कारण सचिवालय और विधानसभा में केवल 25 अवकाश ही मान्य होंगे। वहीं बैंक और कोषागार में 23 सार्वजनिक अवकाश अनुमन्य होंगे। यह जानकारी आम नागरिकों, सरकारी कर्मचारियों और बैंकिंग सेवाओं से जुड़े लोगों के लिए इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे कार्य योजनाएं, यात्राएं और प्रशासनिक प्रक्रियाएं सीधे प्रभावित होंगी। देखें वर्ष 2026 में पड़ने वाली समस्त छुट्टियों की पूरी सूची यहाँ क्लिक करके। 

2026 के अवकाश कैलेंडर से जुड़े प्रमुख तथ्य

शासन का आदेश और प्रशासनिक व्यवस्था

(List of All Holidays in 2026 Central Government Holiday List for 2026 — Central Government Employees  Latest Newsसामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी सूचना में स्पष्ट किया गया है कि वर्ष 2026 के लिए कोई नया सार्वजनिक अवकाश नहीं जोड़ा गया है। घोषित 28 अवकाशों में से दो रविवार और दो शनिवार को पड़ रहे हैं, जिस कारण पांच दिवसीय सप्ताह वाले कार्यालयों में इनका लाभ नहीं मिलेगा। सचिवालय और विधानसभा जैसे संस्थानों में पांच दिवसीय कार्य व्यवस्था लागू होने के कारण यहां केवल 25 अवकाश प्रभावी होंगे। बैंक और कोषागार के लिए यह संख्या 23 तय की गई है, जिससे वित्तीय लेनदेन और सरकारी भुगतान की तिथियों की पूर्व योजना बनाना आवश्यक हो जाएगा।

यह भी पढ़ें :  हरिद्वार के लक्सर फ्लाईओवर पर न्यायालय में पेशी के दौरान पुलिस के वाहन पर गोलीबारी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश का कुख्यात अपराधी और दो पुलिसकर्मी घायल

जिलाधिकारियों को स्थानीय अवकाश की छूट

शासनादेश में यह भी कहा गया है कि प्रत्येक जनपद के जिलाधिकारी स्थानीय महत्व, परंपरा या क्षेत्रीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए वर्ष में तीन स्थानीय अवकाश घोषित कर सकते हैं। हालांकि इन स्थानीय अवकाशों के दौरान सचिवालय और विधानसभा खुले रहेंगे। यह प्रावधान स्थानीय पर्वों और सामाजिक आयोजनों को मान्यता देने के साथ-साथ प्रशासनिक संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से किया गया है।

वर्ष 2026 के घोषित सार्वजनिक अवकाश

सरकार द्वारा जारी सूची के अनुसार प्रमुख अवकाशों में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 15 फरवरी को महा शिवरात्रि, चार मार्च को होली, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, दो अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती, 20 अक्टूबर को दशहरा, आठ नवंबर को दीपावली और 25 दिसंबर को क्रिसमस शामिल हैं। इसके अतिरिक्त ईद-उल-फितर, ईद-उल-अजहा, मोहर्रम, गुरु नानक जयंती, गुरु तेगबहादुर शहीद दिवस, हरेला और ईगास-बग्वाल जैसे धार्मिक व सांस्कृतिक पर्वों को भी अवकाश सूची में रखा गया है। सचिवालय और विधानसभा को छोड़ प्रदेश में चेटीचंद, विश्वकर्मा पूजा और गुरु तेगबहादुर शहीद दिवस के दिन भी अवकाश रहेगा।

आम जनता और कर्मचारियों पर असर

अवकाशों की यह सूची सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों, बैंक उपभोक्ताओं और विद्यार्थियों के लिए विशेष महत्व रखती है। बैंक और कोषागार में कम अवकाश होने से वित्तीय कार्य अपेक्षाकृत अधिक दिनों तक संचालित रहेंगे। वहीं स्थानीय अवकाश की सुविधा से जनपद स्तर पर सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। क्या यह संतुलन प्रशासनिक दक्षता और सामाजिक आवश्यकताओं के बीच बेहतर तालमेल स्थापित कर पाएगा। यह नया वर्ष आने पर स्पष्ट होगा।

पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।

नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर  के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

Tags (List of All Holidays in 2026) : 

List of All Holidays in 2026, Uttarakhand Public Holidays 2026 List, Dehradun Government Holiday Calendar, Secretariat Five Day Week Holidays, Bank Holidays Uttarakhand 2026, District Magistrate Local Holidays Rule, Uttarakhand Government Orders Today, Public Holiday Rules India State, Assembly Secretariat Holiday Policy, Treasury Bank Holiday Update UK, Festival Holidays Uttarakhand 2026, Government Employees Leave Planning, State Holiday Calendar Hindi News, Uttarakhand Administration Notification, Holiday Impact On Banking Services, New Year 2026 Holiday List Uttarakhand, #UttarakhandHolidays #PublicHoliday2026 #DehradunNews #GovernmentOrders #HindiNews

 

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :