रोहित शर्मा को पहली गेंद पर शून्य पर (गोल्डन डक) आउट कर उत्तराखंड के देवेंद्र बोरा ने मचाया तहलका, जानें कौन हैं ?

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, जयपुर, 26 दिसंबर 2025 (Devendra Bora-Rohit Sharma)। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के दौरान शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब मुंबई बनाम उत्तराखंड मुकाबले में पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट (गोल्डन डक) होकर पवेलियन लौट गए।

उत्तराखंड के युवा तेज गेंदबाज देवेंद्र सिंह बोरा ने यह बड़ा कारनामा कर क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया। इससे पहले टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में रोहित शर्मा ने 155 रन की विस्फोटक पारी खेलकर दर्शकों की उम्मीदें सातवें आसमान पर पहुंचा दी थीं। इसी कारण बड़ी संख्या में दर्शक उन्हें एक और यादगार पारी खेलते देखने पहुंचे थे, लेकिन पहली ही गेंद पर विकेट गिरते ही पूरा स्टेडियम सन्नाटे में डूब गया। देखें वीडियो और जानें रोहित शर्मा को शून्य पर ‘गोल्डन डक’ करने वाले उत्तराखंड के लाल देवेन्द्र के बारे में सब कुछ:

यह भी पढ़ें :  एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, किच्छा में अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क पर प्रहार, 3 करोड़ से अधिक की हेरोइन और अवैध दवाओं की बड़ी खेप पकड़ी गई

 

🏟️ सवाई मानसिंह स्टेडियम में छाया सन्नाटा

मैDevendra Bora-Rohit Sharma, Father Killed with cricket bat-Cremated secretly, Haridwar News, Son Killed Father,च के दौरान सवाई मानसिंह स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था। चारों ओर रोहित-रोहित के नारों की गूंज सुनाई दे रही थी। मैच के पहले ओवर में जब मुम्बई के कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाज़ी के लिए आए, तो देवेंद्र सिंह बोरा ने गेंदबाज़ी की जिम्मेदारी संभाली। बोरा एक सही लाइन-लेन्थ वाली व तेज़ गेंद लेकर आए, जो शुरुआती ओवर में बल्लेबाज़ को संधर्भ व सोचने पर मजबूर करती है।

बोरा की यह पहली गेंद थोड़ी उंची व शॉर्ट लेंथ वाली थी। रोहित शर्मा ने अपनी ट्रेडमार्क पुल शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले पर सही तरीके से नहीं लगी। गेंद मैदान पर विक्ट्री लाइन से बाहर झिझकी और पीछे की ओर गई। बोरा की गेंदबाज़ी के बाद उसी गेंद को उत्तराखंड के फील्डर जगमोहन नगरकोटी ने पकड़ा और रोहित शर्मा को पहली गेंद पर गोल्डन डक तरीके से आउट कर दिया। देखें एक नए कोण से वीडियो कैसे आउट हुए रोहित शर्मा :

इस अप्रत्याशित दृश्य ने लगभग 12 हजार दर्शकों को अवाक कर दिया। कुछ क्षण पहले तक जहां शोरगुल था, वहीं अचानक ऐसा सन्नाटा छा गया कि मानो समय थम गया हो।यह आउट रोहित शर्मा के लिए दुर्भाग्यपूर्ण रहा, क्योंकि उन्होंने अपने पिछले मैच में शानदार 155 रनों की पारी खेली थी, लेकिन इस मैच में बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इसके बाद दर्शकों के चेहरे पर निराशा छा गई और कुछ प्रशंसक स्टेडियम छोड़ते भी दिखाई दिए। देखें वीडियो कैसे आउट हुए रोहित शर्मा:

⚡ देवेंद्र सिंह बोरा का आत्मविश्वास और सधी हुई गेंदबाजी

देवेंद्र सिंह बोरा उत्तराखंड की ओर से अपना तीसरा लिस्ट-ए मुकाबला खेल रहे थे। युवा तेज गेंदबाज ने बिना किसी दबाव के बड़े नाम के सामने सटीक लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की। रोहित शर्मा का विकेट उनके करियर का अब तक का सबसे बड़ा क्षण माना जा रहा है। इस एक गेंद ने देवेंद्र को रातोंरात सुर्खियों में ला खड़ा किया और क्रिकेट जगत में उनकी चर्चा शुरू हो गई।

🏔️ बागेश्वर से राष्ट्रीय मंच तक का सफर

25 वर्षीय देवेंद्र सिंह बोरा मूल रूप से उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद के छतीना गांव निवासी हैं। 6 दिसंबर 2000 को जन्मे देवेंद्र ने सीमित संसाधनों के बीच अपनी क्रिकेट यात्रा शुरू की। राज्य की ओर से यह उनका दूसरा सत्र है। उन्होंने वर्ष 2024 में देहरादून में पुडुचेरी के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया था। इसके बाद उसी वर्ष जयपुर में मणिपुर के विरुद्ध उन्होंने अपना पहला लिस्ट-ए मुकाबला खेला। निरंतर अभ्यास और अनुशासन के बल पर उन्होंने टीम में अपनी जगह बनाई।

यह भी पढ़ें :  गृह विभाग ने 15 अपर पुलिस अधीक्षकों और सात उप पुलिस अधीक्षकों के तबादले किए, 11 को पदोन्नति के बाद प्रशासनिक पुनर्संयोजन

किसान माता-पिता भी बेटे की सफलता से प्रसन्न

देवेंद्र का गांव शहर से लगभग 12 किमी दूर है। उनके पिता बलवंत सिंह बोरा व माता नीमा देवी गांव में ही रहकर खेती-किसानी करते हैं। उनके परिजनों का सपना है कि उनका बेटा उत्तराखंड क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं तथा युवाओं के लिए प्रेरणा बनें। उनके भाई संदीप बोरा ने बताया कि देवेंद्र ने गांव में खेतों से अपनी क्रिकेट खेल प्रतिभा निखारी है।

📊 आंकड़ों में देवेंद्र सिंह बोरा का प्रदर्शन

देवेंद्र पहली बार 2023-24 सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने कर्नल सीके नायडू ट्राफी में बंगाल के साथ मैच में 10 विकेट झटके थे। इसके अलावा उत्तराखंड में आयोजित टी-20 क्रिकेट लीग में भी उनका प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा है। वर्ष 2024 में देहरादून में पुडुचेरी के विरुद्ध अपना पहला रणजी ट्राफी मैच खेलने वाले देवेंद्र का लिस्ट ए क्रिकेट में यह तीसरा मैच है।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड में मतदाता सूची की प्री-एसआईआर मैपिंग 75 प्रतिशत पूरी, 1 फरवरी से दूसरे चरण में युवाओं और महिलाओं पर विशेष फोकस

लिस्ट-ए क्रिकेट में अब तक देवेंद्र सिंह बोरा दो मुकाबलों में चार विकेट ले चुके हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 44 रन देकर चार विकेट रही है, जो उन्होंने 24 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ इसी मैदान पर हासिल की थी। हालांकि उस मुकाबले में उत्तराखंड को हार का सामना करना पड़ा था। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में देवेंद्र अब तक 15 मुकाबले खेल चुके हैं, जिनमें 41.13 के औसत से 30 विकेट उनके नाम दर्ज हैं। 79 रन देकर छह विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है, जो उनकी क्षमता को दर्शाता है।

🏆 विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड की नई पहचान

विजय हजारे ट्रॉफी जैसे प्रतिष्ठित घरेलू प्रतियोगिता में उत्तराखंड के युवा खिलाड़ियों का इस तरह प्रदर्शन करना राज्य के क्रिकेट के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है। देवेंद्र सिंह बोरा द्वारा रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाज को पहली ही गेंद पर आउट करना न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह उत्तराखंड क्रिकेट के बढ़ते आत्मविश्वास का भी प्रतीक है। आने वाले मुकाबलों में उनसे और भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है, जबकि यह मैच लंबे समय तक क्रिकेट प्रेमियों की स्मृति में दर्ज रहेगा।

पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।

नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर  के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

Tags (Devendra Bora-Rohit Sharma):

Devendra Bora-Rohit Sharma, Vijay Hazare Trophy, Rohit Sharma, Devendra Singh Bora, Uttarakhand Cricket, Mumbai Cricket Team, Indian Domestic Cricket, Jaipur Cricket Match, Sawai Mansingh Stadium, Emerging Fast Bowler, List A Cricket

Leave a Reply