नवीन समाचार, हरिद्वार, 8 जनवरी 2026 (Woman Find own Explicit Video)। उत्तराखंड के हरिद्वार (Haridwar) जनपद के रुड़की (Roorkee) क्षेत्र से सामने आया यह मामला केवल एक पारिवारिक विवाद नहीं, बल्कि महिलाओं की गरिमा, निजता और डिजिटल सुरक्षा से जुड़ा गंभीर सामाजिक प्रश्न है। मायके में रह रही एक महिला उस समय स्तब्ध रह गई, जब उसे परिचितों के माध्यम से जानकारी मिली कि उसका अश्लील वीडियो सामाजिक माध्यम (Social Media) इंस्टाग्राम (Instagram) पर प्रसारित किया जा रहा है। आरोप है कि यह कृत्य महिला के पति ने आपसी विवाद के चलते किया, जिसके बाद महिला ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है।
उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के रुड़की शहर में इस घटना के सामने आने के बाद क्षेत्र में चिंता और आक्रोश का माहौल है। डिजिटल माध्यमों के दुरुपयोग और वैवाहिक विवादों के हिंसक डिजिटल रूप में बदलने की यह घटना समाज और अभिभावकों दोनों के लिए चेतावनी के रूप में देखी जा रही है।
मामला सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा
मायके में रह रही महिला का वीडियो किया गया प्रसारित
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिविल लाइंस कोतवाली (Civil Lines Kotwali) क्षेत्र निवासी एक युवती की शादी कुछ वर्ष पूर्व रुड़की निवासी युवक से हुई थी। बीते कुछ समय से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था, जिसके बाद से महिला अपने मायके में रह रही थी। इसी दौरान आरोप है कि पति ने महिला का अश्लील वीडियो बनाकर अथवा पूर्व में उपलब्ध वीडियो को इंटरनेट मीडिया (Internet Media) पर प्रसारित कर दिया।
परिचितों ने दी जानकारी, महिला के उड़े होश
जब महिला के परिचितों ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो देखा तो वे हैरान रह गए और तत्काल इसकी सूचना महिला को दी। जानकारी मिलने के बाद महिला ने स्वयं इंस्टाग्राम पर जाकर स्थिति की पुष्टि की। वीडियो देखकर महिला और उसके परिजन मानसिक रूप से टूट गए और गहरी शर्मिंदगी तथा पीड़ा का सामना करना पड़ा।
पति पर बदनाम करने और धमकी देने का आरोप
पुलिस को सौंपी गई शिकायत
गुरुवार को पीड़िता सिविल लाइंस कोतवाली पहुंची और पति के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज कराई। महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति पहले भी उसे बदनाम करने और बर्बाद करने की धमकी दे चुका है। महिला के अनुसार, इसी मंशा से उसके अश्लील वीडियो को जानबूझकर सामाजिक माध्यमों पर प्रसारित किया गया, ताकि उसकी सामाजिक छवि को नुकसान पहुंचाया जा सके।
वीडियो हटवाने के प्रयास, आरोपित फरार
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। साथ ही संबंधित सामाजिक माध्यम मंच से वीडियो हटवाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं। घटना के बाद से आरोपित पति फरार बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों की जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी और आरोपित की तलाश जारी है।
क्यों गंभीर है यह मामला
यह घटना दिखाती है कि किस तरह वैवाहिक विवाद (Marital Disputes) डिजिटल अपराध (Cyber Crime) का रूप ले रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, अश्लील सामग्री का प्रसारण न केवल महिला की गरिमा पर आघात करता है, बल्कि यह दंडनीय अपराध भी है। ऐसे मामलों में समय पर पुलिस कार्रवाई और सामाजिक माध्यम मंचों की जिम्मेदारी बेहद महत्वपूर्ण हो जाती है।
इस तरह की घटनाएं यह सवाल उठाती हैं कि क्या डिजिटल साक्षरता और कानून की जानकारी आम लोगों तक पर्याप्त रूप से पहुंच पा रही है। साथ ही यह भी स्पष्ट होता है कि महिलाओं की ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर प्रशासन और समाज दोनों को और सतर्क होने की आवश्यकता है।
आगे क्या हो सकता है
पुलिस का कहना है कि विवेचना पूरी होने के बाद संबंधित धाराओं में अभियोग दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही वीडियो को पूर्ण रूप से हटवाने और पीड़िता को मानसिक सहयोग उपलब्ध कराने पर भी ध्यान दिया जा रहा है। यह मामला आने वाले समय में डिजिटल अपराधों से निपटने की रणनीति को और मजबूत करने की आवश्यकता की ओर इशारा करता है।
पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।
नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंडसे संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
Tags (Woman Find own Explicit Video) :
Woman Find own Explicit Video, Roorkee Instagram Video Case, Haridwar Cyber Crime News, Husband Viral Video Case India, Woman Privacy Violation News, Instagram Misuse Crime Uttarakhand, Cyber Crime Complaint Roorkee, Crime Against Women Hindi News, Digital Safety For Women India, Social Media Crime Awareness, People First Crime Reporting, #HaridwarNews #RoorkeeNews #CrimeAgainstWomen #CyberCrimeIndia #HindiNews #UttarakhandNews #SocialMediaMisuse #WomenSafety













3 जून 2009 से संचालित उत्तराखंड का सबसे पुराना डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘नवीन समाचार’ अपने आरंभ से ही उत्तराखंड और देश-दुनिया की सटीक, निष्पक्ष और जनहित से जुड़ी खबरें आप तक पहुँचाने का प्रयास करता आ रहा है। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। हमारा उद्देश्य केवल समाचार देना नहीं, बल्कि समाज की वास्तविक आवाज को मजबूती से सामने लाना, स्थानीय मुद्दों को प्रमुखता देना और हिंदी पत्रकारिता को जीवित रखना है। हमारे प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं।