नवीन समाचार, पिथौरागढ़, 24 जनवरी 2026 (Husband Murdered Wife)। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद स्थित जाखनी क्षेत्र में शनिवार सुबह पारिवारिक विवाद के बीच एक महिला की हत्या का गंभीर मामला सामने आया है। इस घटना में महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई। हत्या का आरोप उसके पति पर है, जो बाहरी राज्य में निजी सुरक्षा कर्मी के रूप में कार्यरत बताया जा रहा है। हत्या के बाद आरोपित पति ने खुद ही पुलिस के सामने जाकर आत्मसमर्पण किया। यह मामला घरेलू हिंसा, पारिवारिक तनाव और सामाजिक सुरक्षा जैसे प्रश्नों को एक बार फिर सामने लाता है।
जाखनी क्षेत्र की घटना, पारिवारिक विवाद बना कारण
पिथौरागढ़ नगर के जाखनी क्षेत्र में किराये के मकान में रह रहे दंपति के बीच शुक्रवार सुबह पारिवारिक विवाद हुआ। उपलब्ध जानकारी के अनुसार, मूल रूप से मूनाकोट विकासखंड के झूलाघाट क्षेत्र के निकट कानड़ी गांव निवासी 40 वर्षीय राजेश राम लाबड़, महाराष्ट्र के पुणे में निजी सुरक्षा कर्मी के रूप में कार्यरत है, बीते सात से आठ दिनों से अवकाश पर पिथौरागढ़ आया हुआ था।
इसी दौरान विवाद के बाद उसने अपनी पत्नी नीलम उर्फ निर्मला देवी के गले पर चाकू से वार किए गए, जिससे महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई। दंपति के दो बच्चे हैं, जिनमें एक 17 वर्षीय किशोर पुत्र और एक 14 वर्षीय किशोरी पुत्री शामिल हैं। घटना के बाद से दोनों बच्चों पर गहरा मानसिक आघात पड़ा है और क्षेत्र में शोक का वातावरण है।
पुलिस की कार्रवाई और जांच की स्थिति
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी गोविंद बल्लभ जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पूरे क्षेत्र को सुरक्षित किया गया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की गई। पुलिस के अनुसार, प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की जांच की जा रही है और साक्ष्य संकलन का कार्य जारी है।
आरोपित के संबंध में कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि उसे अभिरक्षा में ले लिया गया है, हालांकि पुलिस प्रशासन की ओर से इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति को लेकर अधिकृत जानकारी साझा की जाएगी।
सामाजिक और मानवीय प्रभाव
इस घटना ने स्थानीय समाज को झकझोर दिया है। पड़ोसियों और क्षेत्रवासियों के अनुसार, यह मामला केवल एक पारिवारिक विवाद तक सीमित नहीं है, बल्कि यह घरेलू तनाव, संवाद की कमी और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े गंभीर प्रश्न भी खड़े करता है। विशेष रूप से नाबालिग परिजनों की सुरक्षा, परवरिश और भविष्य को लेकर चिंता स्वाभाविक है।
आगे क्या होगा
पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्य और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की विधिक प्रक्रिया पूरी की जाएगी। आरोपित की स्थिति स्पष्ट होने के बाद अभियोग पंजीकरण और न्यायिक प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।
पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।
नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
Tags (Husband Murdered Wife) :
Husband Murdered Wife, Pithoragarh domestic violence case January 2026, Jakhani area murder investigation, Uttarakhand family dispute crime news, Pithoragarh police investigation update, Woman killed in domestic dispute Uttarakhand, Crime news from Pithoragarh district, Safety of children after family crime, Domestic violence awareness Uttarakhand, Police action in Pithoragarh crime case, Uttarakhand Hindi crime news, #PithoragarhNews #UttarakhandCrime #DomesticViolence #CrimeNewsHindi #NainitalDivision #PoliceInvestigation #WomenSafety #FamilyDispute












3 जून 2009 से संचालित उत्तराखंड का सबसे पुराना डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘नवीन समाचार’ अपने आरंभ से ही उत्तराखंड और देश-दुनिया की सटीक, निष्पक्ष और जनहित से जुड़ी खबरें आप तक पहुँचाने का प्रयास करता आ रहा है। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। हमारा उद्देश्य केवल समाचार देना नहीं, बल्कि समाज की वास्तविक आवाज को मजबूती से सामने लाना, स्थानीय मुद्दों को प्रमुखता देना और हिंदी पत्रकारिता को जीवित रखना है। हमारे प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं।