25, 26 व 27 जनवरी के लिए नैनीताल से 3 बड़े समाचार

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

कैंचीधाम यात्रा मार्ग पर रविवार 25 जनवरी को यातायात डायवर्जन लागू

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 24 जनवरी  2026 (Nainital-3 News for 3 Days)। रविवार 25 जनवरी 2026 को श्री कैंचीधाम यात्रा मार्ग में वाहनों का दबाव अधिक रहने की संभावना के चलते प्रातः 07 बजे से पर्यटक और भारी वाहनों के लिए यातायात डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी। प्रशासन के अनुसार नैनीताल और ज्योलिकोट से कैंचीधाम जाने वाले पर्यटकों के वाहन भवाली सैनिटोरियम में पार्क कराए जाएंगे और वहां से शटल सेवा के माध्यम से श्रद्धालुओं को कैंचीधाम भेजा जाएगा।

इसी प्रकार भीमताल मार्ग से आने वाले पर्यटकों के वाहन विकास भवन भीमताल में पार्क कर शटल सेवा से कैंचीधाम पहुंचाया जाएगा। प्रशासन ने यात्रियों से सहयोग की अपील की है ताकि यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहे और जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।(Nainital-3 News For 3 Days) (Traffic-Diversion arrangements for Kainchi Dham) Preparations For Kainchi Dham Foundation Day

26 जनवरी को डीएसए मैदान मल्लीताल में गणतंत्र दिवस परेड, पुलिस टुकड़ियों ने किया अंतिम पूर्वाभ्यास

नैनीताल। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद नैनीताल में गणतंत्र दिवस परेड–2026 का भव्य आयोजन 26 जनवरी सोमवार को डीएसए मैदान मल्लीताल में किया जाएगा। इससे पूर्व शनिवार को पुलिस की विभिन्न टुकड़ियों ने पूरे गणवेश में परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि दीपक रावत आयुक्त कुमाऊँ मंडल के कर कमलों से प्रातः 11 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा।

इस दौरान राष्ट्रध्वज को सलामी दी जाएगी तथा आकर्षक रैतिक परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। परेड एलाइनमेंट प्रातः 10:30 बजे होगा। कार्यक्रम में नैनीताल के जिलाधिकारी, कुमाऊँ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य नागरिक सहित आमजन की उपस्थिति रहेगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनपदवासियों से अधिक संख्या में उपस्थित होकर समारोह की गरिमा बढ़ाने की अपील की है।

27 जनवरी को राज्यभर में मनाया जाएगा यूसीसी दिवस, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक समानता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम : मुख्यमंत्री

MNREGA Workers will get Benefits of Schemes ofनैनीताल। नैनीताल में मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार ने वर्ष 2022 के विधानसभा चुनावों में समान नागरिक संहिता लागू करने का जो वादा किया था, उसे पूरा किया गया है और इसके लागू होने के एक वर्ष पूर्ण होने पर 27 जनवरी को पूरे उत्तराखंड में यूसीसी दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड से समानता, न्याय और सामाजिक समरसता का संदेश देश को दिया गया है और संविधान के अनुच्छेद 44 की भावना के अनुरूप यूसीसी लागू कर उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना है।

यह भी पढ़ें :  हाईकोर्ट ने प्रेमी जोड़े को दी सुरक्षा, व्यक्तिगत स्वतंत्रता और आपसी सहमति से बने प्रेम संबंधों के अधिकार को माना सर्वोपरि..

मुख्यमंत्री के अनुसार यूसीसी महिला सशक्तिकरण, सामाजिक समानता और नागरिक सुरक्षा की दिशा में मील का पत्थर साबित हुआ है तथा विवाह, तलाक, वसीयत सहित विभिन्न प्रावधानों के अंतर्गत बड़ी संख्या में पंजीकरण हुए हैं। उन्होंने बताया कि यूसीसी दिवस के अवसर पर राज्यभर में जागरूकता कार्यक्रम और जनसंवाद आयोजित किए जाएंगे। वन्य मानव संघर्ष के प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस विषय को गंभीरता से लेते हुए वन्य जीव प्रबंधन, सुरक्षा उपाय, राहत और मुआवजा व्यवस्था को मजबूत कर रही है।

मानसखंड क्षेत्र में यातायात जाम के समाधान के लिए कैंचीधाम सहित प्रमुख स्थलों पर बाईपास और वैकल्पिक मार्गों पर कार्य तेज़ी से चल रहा है। चारधाम यात्रा की तैयारियों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2026 की यात्रा को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए सड़क, स्वास्थ्य, सुरक्षा, यातायात, स्वच्छता और आपदा प्रबंधन सहित सभी पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

पाठकों से आग्रह है कि इन समाचारों से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।

नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर  के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

यह भी पढ़ें :  रुद्रपुर में नशे की तस्करी में सामने आया चौंकाने वाला सच, 33 लाख की स्मैक के साथ पकड़े गए नाबालिग किशोर के पीछे निकले माता-पिता
Tags (Nainital-3 News for 3 Days) : 

Nainital-3 News for 3 Days, Uttarakhand UCC Day 27 January 2026, Uniform Civil Code Implementation Uttarakhand, Nainital Republic Day Parade 2026 DSA Ground, Republic Day Celebration Nainital Mallital, Kaichi Dham Traffic Diversion January 2026, Kaichi Dham Yatra Route Management, Pushkar Singh Dhami Uttarakhand Statement, Women Empowerment Through UCC Uttarakhand, Char Dham Yatra 2026 Preparations Uttarakhand, Nainital Administration Traffic Advisory, #UttarakhandNews #UCCDay #UniformCivilCode #WomenEmpowerment #RepublicDay2026 #NainitalNews #KaichiDham #TrafficAdvisory #CharDhamYatra #HindiNews

Leave a Reply