‘मिशन-2027’ को लेकर कांग्रेस की रणनीति तय, ‘हल्ला बोल’ से सरकार को घेरने की तैयारी

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, देहरादून, 30 जनवरी 2026 (Congress for Mission-2027)। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून (Dehradun) से कांग्रेस पार्टी (Indian National Congress) की वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव (Mission-2027) को लेकर तैयारियों से जुड़ा महत्वपूर्ण राजनीतिक समाचार (Political News) सामने आया है, जहां दिल्ली (New Delhi) में पार्टी हाईकमान (Party High command) के साथ हुई उच्चस्तरीय बैठक के बाद देहरादून में कांग्रेस की कोर कमेटी ने मिशन 2027 की रणनीति को अंतिम रूप दिया है।

(Congress For Mission-2027) Uttarakhand News मिशन 2027 को लेकर कांग्रेस की प्लानिंग तैयार, हाईकमान से  ​मीटिंग के बाद जानिए क्या बनी रणनीति | Uttarakhand News Congress plans for Mission  2027 learn strategy ...उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव 2027 को केंद्र में रखते हुए कांग्रेस ने सरकार को घेरने के लिए चरणबद्ध आंदोलन, जनसंपर्क और राजनीतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर ली है। पार्टी नेतृत्व ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि फरवरी माह से कांग्रेस प्रदेशभर में आक्रामक राजनीतिक अभियान की शुरुआत करेगी, जिसकी पहली कड़ी ‘हल्ला बोल’ कार्यक्रम के रूप में सामने आएगी।

मिशन 2027 को लेकर कांग्रेस की रणनीति

दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में उत्तराखंड कांग्रेस की शीर्ष लीडरशिप के साथ बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल (Ganesh Godiyal), पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat), नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य (Yashpal Arya), पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह (Pritam Singh) और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) शामिल रहे। बैठक में 2027 से पहले संगठनात्मक मजबूती, मुद्दा आधारित राजनीति और जनआंदोलन की रणनीति पर गहन चर्चा की गई।

दिल्ली से लौटने के बाद कांग्रेस नेताओं ने देहरादून में कोर कमेटी की बैठक कर राज्य स्तर पर कार्यक्रमों की कार्ययोजना तैयार की। प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि भाजपा सरकार (BJP Government) ने अंकिता भंडारी प्रकरण (Ankita Bhandari Case) में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) जांच की घोषणा तो की, लेकिन जांच को आगे नहीं बढ़ाया गया। उन्होंने इसे जानबूझकर ठंडे बस्ते में डालने का आरोप लगाया। साथ ही उधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) में किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु के मामले में पुलिस अधिकारियों को बचाने का आरोप भी लगाया।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है और राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है। उन्होंने आपदा प्रबंधन से जुड़े मुद्दों का उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा के ही नेताओं द्वारा गंभीर खुलासे किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वर्ष 2027 में संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए सत्ता में आएगी।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड आयुष्मान योजनाओं में सरकार ने किया बड़ा नीतिगत बदलाव, मोतियाबिंद का निःशुल्क इलाज बंद, बीमा मॉडल से होगा संचालन

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने अवैध खनन, सख्त भू-कानून और शराब माफिया को संरक्षण देने जैसे मुद्दों को उठाते हुए सरकार पर निशाना साधा। वहीं हरक सिंह रावत ने कहा कि कांग्रेस अगले तीन महीनों तक रैलियों, जनआंदोलनों और धरना-प्रदर्शनों के माध्यम से राज्य और स्थानीय स्तर के मुद्दों को जनता के बीच ले जाएगी।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बताया कि कांग्रेस नेतृत्व ने प्रदेश की जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप व्यापक ‘हल्ला बोल’ कार्यक्रम तैयार किया है, जिसकी शुरुआत आगामी 16 तारीख से की जाएगी। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, महंगाई, महिला उत्पीड़न और बढ़ते अपराध जैसे मुद्दों पर कांग्रेस सरकार के खिलाफ निर्णायक मोर्चा खोलेगी।

पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।

नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर  के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

यह भी पढ़ें :  नैनीताल में उत्तराखंड का एकमात्र देवगुरु वृहस्पति मंदिर, आस्था-ज्ञान और रहस्य का संगम
Tags (Congress for Mission-2027) :

Congress for Mission-2027, Uttarakhand Assembly Election 2027 Strategy, Congress Mission 2027 Planning India, Dehradun Political Developments Today, Opposition Strategy Against BJP Government, Indian State Election Campaign Analysis, Congress Halla Bol Program Uttarakhand, Political Accountability In Uttarakhand, Governance Issues And Public Movements India, Women Safety And Governance Uttarakhand, Indian Democracy And State Politics, #UttarakhandPolitics #DehradunPoliticalNews #CongressMission2027 #StateElectionStrategy #IndianPoliticalParties #GovernanceAndAccountability

 
 

Leave a Reply