‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 22, 2024

नैनीताल के आज 8 जून के चुनिंदा ‘नवीन समाचार’ (Nainital News 8 June 2023)

0

Nainital News 8 June 2023, Selected ‘new news’ of Nainital today, June 8, demand for inclusion of Lord Valki’s ancient Sitavani temple in Manaskhand Mandir Mala Mission, Mata ki Chowki on 11th under the aegis of Lake City Welfare Club, Kuta expressed on the death of Asha Shukla Representatives of Mourning, Akon and Stop Tears honoured, BJP runs mass contact campaign in DSB campus, 9 players of Nainital Taekwondo Club selected for state level Taekwondo competition, exam results declared, naineetaal ke aaj 8 joon ke chuninda naveen samaachaar, bhagavaan vaalleeki ke praacheen seetaavanee mandir ko maanasakhand mandir maala mishan mein shaamil karane kee maang, lek sitee velapheyar klab ke tatvaavadhaan mein maata kee chaukee 11 ko, aasha shukla ke nidhan par koota ne jataaya shok, ekon va stop tiyars ke pratinidhi sammaanit, bhaajapa ne deeesabee parisar mein chalaaya maha jan sampark abhiyaan, raajy stareey taikvaando pratiyogita ke lie hua naineetaal taikvaando klab ke 9 khilaadiyon ka chayan, pareeksha parinaam ghoshit

Nainital News 6 July 2023, Nainital News 1 July 2023, Nainital News 3 July 2023, Nainital News 11 July 2023, Nainital News 12 July 2023,

भगवान वाल्लीकि के प्राचीन सीतावनी मंदिर को मानसखंड मंदिर माला मिशन में शामिल करने की मांग (Nainital News 8 June 2023)

नवीन समाचार, नैनीताल, 8 जून 2023। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज नैनीताल के पदाधिकारियों ने मानसखंड मंदिर माला मिशन योजना के तहत भगवान वाल्मिकी के प्राचीन मंदिर सीतावनी को शामिल करने की मांग की है। इस संबंध में समाज के लोगों ने गुरुवार को जनपद के अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। इस दौरान भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज पवार, मंडल अध्यक्ष दिनेश कटियार, जिला अध्यक्ष कमल सिलेलान, नगर अध्यक्ष रितुल कुमार सहित अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Nainital News Nainital Samacharलेक सिटी वेलफेयर क्लब के तत्वावधान में माता की चौकी 11 को (Nainital News 8 June 2023)

नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब के तत्वावधान में आगामी 11 जून को माता की चौकी का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में आयोजक संस्था की ओर से बैठक कर तैयारियेां को अंतिम रूप दिया गया। कार्यक्रम संयोजक रानी साह ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी माता की चौकी का आयोजन क्लब द्वारा नगर के मॉल रोड स्थित एक होटल में अपराह्न दो बजे से किया जाएगा।

माता की चौकी के लिए इस बार मथुरा की टीम के गगन ग्रोवर को आमंत्रित किया गया है। चौकी के बाद शाम छह बजे प्रसाद वितरण किया जाएगा। आयोजन में जीवंती भट्ट, कविता गंगोला, सीमा सेठ, अमिता साह व कविता त्रिपाठी सह संयोजक के रूप में तथा क्लब की उपाध्यक्ष ज्योति घड़ियाल, उपसचिव दीपा रौतेला, मीडिया प्रभारी दीपक पांडे, मंजू बिष्ट, प्रेमा अधिकारी, अमिताशा, संगीता श्रीवास्तव, प्रगति जैन, खष्टी बिष्ट व सोनू साह आदि लोग जुटेे हुए हैं।

आशा शुक्ला के निधन पर कूटा ने जताया शोक (Nainital News 8 June 2023)

नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ-कूटा एवं एसएमडीसी डॉ. वाईपीएस पांगती फाउंडेशन ने वन एवं पर्यावरण विभाग के प्रोफेसर, संयुक्त शोध निदेशक व सह सयोजक कृषि डॉ. आशीष तिवारी की सास तथा नम्रता तिवारी की मां आशा शुक्ला के 80 वर्ष की आयु में निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया तथा शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बताया कि श्रीमती शुक्ला का निधन बाराबंकी उत्तर प्रदेश में गुरुवार प्रातः हुआ।

कूटा ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि ईश्वर मृतक की आत्मा को अपने श्री चरणों में जगह दें। शोक सभा में कूटा के अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी, डॉ.नीलू लोधियाल, डॉ.विजय कुमार, डॉ.संतोष कुमार, डॉ.दीपिका गोस्वामी , डॉ.सीमा चौहान, डॉ.दीपक कुमार, डॉ.दीपाक्षी जोशी, डॉ.उमंग सैनी, डॉ.अनिल बिष्ट डॉ. युगल जोशी, डॉ. रितेश साह, डॉ. डीएस कालाकोटी, डॉ. श्रुति साह व डॉ. नागेंद्र शर्मा आदि शामिल रहे।

एकॉन व स्टॉप टियर्स के प्रतिनिधि सम्मानित (Nainital News 8 June 2023)

नैनीताल। नगर के बीडी पांडे जिला चिकित्सालय प्रबंधन ने बहुराष्ट्रीय कंपनी एकॉम व स्टॉप टियर्स स्वयं सेवी संस्था के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय के पीएमएस डॉ. एलएमएस रावत ने एकोम के चीफ काउंसिल इंडिया इंदर मोहन सिंह, मैनेजर लीगल नीरज कुमार, हेड मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशन विष्णु शर्मा, स्टॉप टियर्स एनजीओ के संस्थापक प्रमोद बमराडा, समन्वयक सौम्या पंत व राधा कृष्ण को प्रशस्ति पत्र भेंट किए।

बताया कि कुछ माह पहले इनके द्वारा जिला चिकित्सालय को लाखों रुपए मूल्य के फेको मशीन, आई स्कैन व ऐआरके मशीन आदि चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराए थे। यह सभी उपकरण अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में स्थापित किए जा चुके हैं और इनसे कई मरीजों के ऑपरेशन भी हो चुके हैं। इस मौके पर जिला चिकितसालय की नेत्र विशेषज्ञ दीपिका लोहनी व दुप्ता आदि भी मौजूद रहे।

भाजपा ने डीएसबी परिसर में चलाया महा जन संपर्क अभियान

नैनीताल। भारतीय जनता पार्टी नैनीताल मंडल ने गुरुवार को महा जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट और कार्यक्रम संयोजक दयाकिशन पोखरिया के नेतृत्व में डीएसबी परिसर में विभिन्न विभागों में जाकर जन संपर्क अभियान किया।

अभियान के तहत परिसर निदेशक प्रो.एलएम जोशी, डीएसडब्ल्यू प्रो. एलएस लोधियाल, विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो.एचसी चंदोला, विभागाध्यक्ष प्रो.सतपाल बिष्ट, प्रो. रजनीश पाण्डे, प्रो. निर्मला ढैला बोरा, प्रो. अर्चना श्रीवास्तव, प्रो. एसएस बर्गली, प्रो. किरन बर्गली, प्रो. नीलू लोधियाल, प्रो. गिरधर नेगी, प्रो. पद्म सिंह बिष्ट, प्रो. शशि पांडे प्रो.शिरीष मौर्य आदि से संपर्क कर उन्हें केंद्र सरकार के नौ साल पूर्ण होने पर सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया। संपर्क करने वालों में वरिष्ठ भाजपा नेता अरविंद पडियार, महामंत्री मोहित साह, सभासद मनोज साह जगाती, हरीश राणा, मोहित रौतेला, नवीन जोशी, रचित तिवारी आदि भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।

राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए हुआ नैनीताल ताइक्वांडो क्लब के 9 खिलाड़ियों का चयन

नैनीताल। जिला ताईक्वांडो संघ नैनीताल द्वारा गौलापार हल्द्वानी में आयोजित की गई 19वीं जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2023 में नैनीताल ताइक्वांडो क्लब के 19 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर 9 स्वर्ण, 6 रजत और 5 कांश्य पदक प्राप्त किये हैं। क्लब के सचिव विनोद वैद्य ने बताया कि इस जिला प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी अगले माह होने वाली राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इस प्रकार क्लब के 9 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

उन्होंने बताया कि सब जूनियर बालक वर्ग में रुद्राक्ष रतूड़ी व कृतज्ञ धामी ने स्वर्ण तथा चिंतपल्ली नंदन ने रजत व यशवेंद्र सिंह ने कांश्य, कैडेट बालक वर्ग में लक्ष्य अधिकारी व कैडेट बालिका वर्ग में विशाखा राजपूत ने स्वर्ण व पूमसे ने रजत, कामाक्षी रावत ने स्वर्ण व तानिया ने रजत व रिशिता साह ने कांश्य पदक जीते।

इसी तरह जूनियर बालिका वर्ग में खुशी भट्ट ने स्वर्ण व पूमसे में कांश्य, गुंजा बिष्ट ने स्वर्ण, जूनियर बालक वर्ग में सागर अधिकारी ने रजत, सीनियर बालक वर्ग में योगेंद्र व विभोर भट्ट ने स्वर्ण और सीनियर बालिका वर्ग में गीता राणा ने रजत और मानसी बर्गली व मानसी सुनटा ने कांश्य पदक जीते। टीम की उपलब्धि में टीम मैनेजर व महिला कोच आशा सरकार ने तथा प्रतियोगिता में समीर कुमार ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

परीक्षा परिणाम घोषित

नैनीताल। कुमाऊं विवि ने गुरुवार को एमए अंग्रेजी व समाजशास्त्र के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। विवि के कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने बताया कि परीक्षार्थी अपना परीक्षाफल विवि की आधिकारिक वेबसाइट केयूएनटीएल डॉट नेट पर लॉग इन करके तथा अपने परिसर व महाविद्यालय से भी प्राप्त कर सकते हैं। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page