EnglishInternational Phonetic Alphabet – SILInternational Phonetic Alphabet – X-SAMPASystem input methodCTRL+MOther languagesAbronAcoliадыгэбзэAfrikaansअहिराणीajagbeBatak AngkolaአማርኛOboloالعربيةঅসমীয়াаварتۆرکجهᬩᬮᬶɓasaáBatak Tobawawleбеларускаябеларуская (тарашкевіца)Bariروچ کپتین بلوچیभोजपुरीभोजपुरीẸdoItaŋikomBamanankanবাংলাབོད་ཡིག།bòo pìkkàbèromबोड़ोBatak DairiBatak MandailingSahap Simalunguncakap KaroBatak Alas-KluetbuluburaብሊንMə̀dʉ̂mbɑ̀нохчийнchinook wawaᏣᎳᎩکوردیAnufɔЧăвашлаDanskDagbaniдарганdendiDeutschDagaareThuɔŋjäŋKirdkîडोगरीDuáláÈʋegbeefịkẹkpeyeΕλληνικάEnglishEsperantoفارسیmfantseFulfuldeSuomiFøroysktFonpoor’íŋ belé’ŋInternational Phonetic AlphabetGaगोंयची कोंकणी / Gõychi Konknni𐌲𐌿𐍄𐌹𐍃𐌺𐌰 𐍂𐌰𐌶𐌳𐌰ગુજરાતીfarefareHausaעבריתहिन्दीछत्तीसगढ़ी𑢹𑣉𑣉HoHrvatskiհայերենibibioBahasa IndonesiaIgboIgalaгӀалгӀайÍslenskaawainAbꞌxubꞌal PoptiꞌJawaꦗꦮქართული ენაTaqbaylit / ⵜⴰⵇⴱⴰⵢⵍⵉⵜJjuадыгэбзэ (къэбэрдеибзэ)KabɩyɛTyapkɛ́nyáŋGĩkũyũҚазақшаភាសាខ្មែរಕನ್ನಡ한국어kanuriKrioकॉशुर / کٲشُرКыргызKurdîKʋsaalLëblaŋoлаккулезгиLugandaLingálaລາວلۊری شومالیlüüdidxʷləšucidmadhurâमैथिलीŊmampulliMalagasyKajin M̧ajeļമലയാളംМонголᠮᠠᠨᠵᡠManipuriма̄ньсиဘာသာမန်mooreमराठीမြန်မာ閩南語 / Bân-lâm-gú閩南語(漢字)閩南語(傳統漢字)Bân-lâm-gú (Pe̍h-ōe-jī)Bân-lâm-gú (Tâi-lô)KhoekhoegowabNorsk (bokmål)नेपालीनेपाल भाषाli nihanawdmNorsk (nynorsk)ngiembɔɔnߒߞߏSesotho sa LeboaThok NaathChichewaNzemaଓଡ଼ିଆਪੰਜਾਬੀPiemontèisΠοντιακάⵜⴰⵔⵉⴼⵉⵜTarandineрусскийसंस्कृतсаха тылаᱥᱟᱱᱛᱟᱞᱤ (संताली)सिंधीکوردی خوارگDavvisámegiellaKoyraboro SenniSängöⵜⴰⵛⵍⵃⵉⵜတႆးසිංහලᠰᡞᠪᡝSlovenčinaСрпски / srpskiSesothoSENĆOŦENSundaSvenskaŚlůnskiதமிழ்ತುಳುతెలుగుไทยትግርኛትግሬцӀаӀхна мизSetswanaChiTumbukaTwiⵜⴰⵎⴰⵣⵉⵖⵜудмуртУкраїнськаاردوOʻzbekchaꕙꔤTshiVenḓaVènetoWaaleWolofLikpakpaanlYorùbá中文中文(中国大陆)中文(简体)中文(繁體)中文(香港)中文(澳門)中文(马来西亚)中文(新加坡)中文(臺灣)Help इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें नवीन समाचार, नैनीताल, 1 अप्रैल 2023 (Thousands of devotees in Kainchi Dham, without a festival)। नैनीताल जनपद स्थित बाबा नीब करौरी का कैंची धाम लगातार उत्तराखंड के पांचवे धाम के रूप में स्थापित होता जा रहा है। यहां बिना किसी पर्व या त्योहार के भी हजारों की संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं। पुलिस-प्रशासन की ओर से शनिवार को यहां देश भर से आए 15 हजार श्रद्धालुओं द्वारा बाबा नीब करौरी की बैठी हुई जीवंत प्रतिमा के दर्शन करने का अनुमान है। यह भी पढ़ें : विराट-अनुष्का सहित हजारों श्रद्धालुओं ने किए बाबा नीब करौली के दर्शन यूं तो यहां हर रोज ही व खासकर सप्ताहांत पर श्रद्धालु करीब इतनी भी संख्या में आ रहा है, अलबतता माना जा रहा है कि आज इस बड़ी संख्या का कारण आज नए माह एवं नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत होना भी रहा। इधर पर्यटन नगरी नैनीताल में भी सप्ताहांत पर सैलानियों की अच्छी रौनक बनी हुई है। यह भी पढ़ें : बाबा नीब करौरी, जिन्होंने नैनीताल की फल पट्टी के सेब को चख कर बना दिया दुनिया का ‘एप्पल’, बाबा व उनके कैंची धाम के बारे में पूरी जानकारीउल्लेखनीय है कि बीते दिनों यहां पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा व पत्नी के साथ आए थे। इसके बाद कई राजनेता और बालीवुड के कई नायक-नायिकाएं भी इस बीच एक सामान्य भक्त की तरह यहां पहुंचे हैं। ऐसे में कैंची धाम की प्रसिद्धि दिनों-दिन बढ़ रही है। इस कारण यहां हर रोज देश-दुनियां से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। यह भी पढ़ें : बाबा नीब करौरी की कृपा से महिला विश्व चैंपियनशिप में जड़ा ऐतिहासिक ‘गोल्डन पंच’खैरना चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने बताया कि शनिवार को यहां करीब 15 हजार श्रद्धालुओं को सुगमता से बाबा नीब करौरी के दर्शन कराए गए। इस दौरान यहां श्रद्धालुओं की असीमित संख्या के आने से सीमित व्यवस्थाओं के बीच काफी अव्यवस्थाएं भी देखने को मिल रही हैं। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें Toggleयह भी पढ़ें : विराट-अनुष्का नैनीताल जनपद के एक सप्ताह के प्रवास से लौटे…यह भी पढ़ें : अब पता चला, नैनीताल में कोहली को क्या सबसे अधिक पसंद आया.. धूप ?यह भी पढ़ें : आज नैनीताल पहुंचे विराट-अनुष्का, जानें यहां क्या किया….यह भी पढ़ें : आज यहां रहे विराट-अनुष्कायह भी पढ़ें : आखिर सही साबित हुए विराट कोहली के बारे में संभावना, किए बाबा नीब करौरी के कैंची धाम के दर्शनयह भी पढ़ें : विराट कोहली पहुंचे घोड़ाखाल, जा सकते हैं कैंचीधामयह भी पढ़ें : 15 जून के लिए विशेष:यह भी पढ़ें : 60 करोड़ से होगा बाबा नीब करौरी के कैंची धाम का कायाकल्पयह भी पढ़ें : लगातार दूसरे वर्ष वार्षिकोत्सव पर कैंची धाम के कपाट रहे बंद, फिर भी सैकड़ों श्रद्धालुओं ने किये बाबा नीब करौरी के दर्शनबाबा के भक्तों में शामिल हुए उत्तराखंड की सर्वप्रथम घोषणा करने वाले पूर्व PM, दर्शनों को नैनीताल पहुंच कही केंद्र सरकार पर ठोस बात..यह भी पढ़ें : ढाई लाख से अधिक लोगों ने किये बाबा नीब करौरी के दर्शनपहली बार दोपहिया वाहन भी रोके, दूसरे मार्गों पर लगा रहा जामLike this:Relatedयह भी पढ़ें : विराट-अनुष्का नैनीताल जनपद के एक सप्ताह के प्रवास से लौटे…नवीन समाचार, नैनीताल, 21 नवंबर 2022। पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली एवं उनकी धर्मपत्नी सिने अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपनी पुत्री वामिका के साथ गत 16 नवंबर से यानी अपने छह दिन के नैनीताल जनपद के प्रवास के बाद सोमवार को वापस लौट गए हैं। यह भी पढ़ें : रात में गिरी कार, सुबह-सुबह दिखी तो हो चुकी थी कार सवारों की मौत…सोमवार को कोहली दंपति दोपहर करीब 1 बजे काले रंग की होंडा कार से घोड़ाखाल पहुंचे और यहां सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के हैलीपैड से चार्टर विमान में सवार होकर वापस लौट गए। इस दौरान वह यहां 10-15 मिनट रुके और वहां मौजूद विद्यालय के कर्मियों व बच्चों से मिले। उन्होंने वहां मौजूद सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के कर्मियों के साथ फोटो व सेल्फी खिंचवाए और यहां का प्रवास काफी सुखद व अविस्मरणीय रहने तथा भविष्य में फिर मौका मिलने पर यहां आने की बात कही। कुछ कर्मियों को ऑटोग्राफ भी दिए। यह भी पढ़ें : सुबह-सुबह पेड़ पर शव लटका मिलने से फैली सनसनीअलबत्ता, अपनी बच्ची के फोटो-वीडियो लेने से वहां मौजूद लोगों को सख्ती से मना किया। उनके विद्यालय के हैलीपैड में उतरने व जाने के बावजूद प्रधानाचार्य से न मिलने एवं विद्यार्थियों से ऑपचारिक वार्ता, उन्हें प्रोत्साहित करने का कोई कार्यक्रम न होने से विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों में नाराजगी भी दिखी। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।यह भी पढ़ें : अब पता चला, नैनीताल में कोहली को क्या सबसे अधिक पसंद आया.. धूप ?नवीन समाचार, नैनीताल, 20 नवंबर 2022। देश के पूर्व क्रिकेट कप्तान विराट कोहली गत 16 नवंबर से अपनी धर्मपत्नी, सुप्रसिद्ध अभिनेत्री अनुष्का शर्मा व पुत्री वमिका के साथ नैनीताल जनपद में हैं। यहां इस दौरान उन्होंने बाबा नीब करौरी से जुड़े तीन धामों-कैंची, काकड़ीघाट व हनुमानगढ़ी मंदिरों के दर्शन किए। यह भी पढ़ें : सुबह का विचारणीय समाचार : शिक्षक के विरुद्ध बच्चे को सजा के तौर पर दंड बैठक व मैदान के चक्कर लगवाने पर मुकदमा दर्जअलबत्ता, उन्होंने अपने इस प्रवास की चार दिनों में कोई फोटो सोशल मीडिया पर नहीं डाली। लेकिन आज उन्होंने अपने प्रवास के पांचवे दिन दो फोटो सोशल मीडिया पर डाली हैं, और एक अन्य फोटो अपने स्टेटस पर लगाई है। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी : अभी-अभी पटरी पर दो टुकड़ों में कटी मिली 27 वर्षीय युवक कि लाश, प्रेम प्रसंग कि सम्भावना…यह भी पढ़ें : एम्स ऋषिकेश में चमोली के दंपति ने नौ दिन के मृत नवजात का देहदान किया, चिकित्सा शोध को मिला मानवता का बड़ा योगदानइन फोटो में उन्होंने कोई चित्र परिचय तो नहीं डाला है, लेकिन इन फोटो को देखकर लगता है कि उन्हें नैनीताल के पहाड़ों की गुलाबी ठंड के बीच गुनगुनी धूप काफी पसंद आई है। कारण, पहली फोटो जो उन्होंने अपने स्टेटस पर लगाई है वह है पहाड़ों पर चीड़ एवं अन्य पेड़ों के बीच चमकते सूर्यदेव की। इस फोटो पर विराट ने दिल का इमोजी भी लगाया है। यह भी पढ़ें : जीजा ने नाबालिग साली का नहाते हुए वीडिओ बनाया, और….इसके अलावा उन्होंने बिना किसी विशेष पार्श्व दृश्य के अपनी धूप सेंकती हुई दो फोटो पोस्ट की हैं। इनमें से एक फोटो में तो धूप से उनकी आखें भी चुधियाई हुई नजर आ रही हैं। इससे लगता है कि विराट कहां हैं, इसका खुलासा नहीं करना चाहते। शायद इसी कारण उन्होंने बाबा नीब करौरी के प्रति अपनी आस्था को भी सार्वजनिक नहीं किया। यह भी पढ़ें : दुष्कर्म के मामले में लापरवाही पर महिला दरोगा सस्पेंड, इंस्पेक्टर के खिलाफ भी जांच…गौरतलब है कि पहाड़ों पर धूप का विशेष महत्व है। खासकर सर्दियों की धूप पर तो फिल्मी गीत भी बन चुके हैं। पहाड़ों पर लोग घर बनाने से पूर्व वहां धूप कितनी आती है, इसे जरूर देखते हैं। उल्लेखनीय है कि आज भारत की क्रिकेट टीम ने न्यूजीलेंड के साथ चल रही टी-20 क्रिकेट मैचों की श्रृंखला के दूसरे मेच में न्यूजीलेंड को देश की नई क्रिकेट सनसनी सूर्यकुमार यादव के शानदार शतक की मदद से हराया। ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि शायद विराट ने इस तरह पहाड़ों से सूर्य व धूप की फोटो के साथ सूर्य कुमार की इस धमाकेदार पारी का जश्न मनाया। उन्होंने इस बारे में ट्वीट भी किया, ‘अच्छी बात, (सूर्य कुमार) दिखा रहा है कि वह दुनिया में सबसे श्रेष्ठ क्यों है। इसे लाइव नहीं देखा लेकिन मुझे यकीन है कि यह उनकी एक और वीडियो गेम पारी है…’Numero Uno showing why he's the best in the world. Didn't watch it live but I'm sure this was another video game innings by him. 😂 @surya_14kumar— Virat Kohli (@imVkohli) November 20, 2022यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में पुलिस थाने के पास शराब की दुकान के कर्मियों द्वारा युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, सिर पर शराब की बोतल भी फोड़ी..!अलबत्ता, अनुष्का शर्मा ने अपनी स्टोरी पर हल्द्वानी के रामपुर रोड पर स्थित पहाड़ी मचान रेस्टोरेंट के सोया चाप की फोटो को आज लगाया है। इससे लगता है कि वह सड़क मार्ग से वापस लौट गए हैं, अथवा आज हल्द्वानी गए थे। इस बार में सही जानकारी नहीं मिल पाई है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।यह भी पढ़ें : आज नैनीताल पहुंचे विराट-अनुष्का, जानें यहां क्या किया….नवीन समाचार, नैनीताल, 19 नवंबर 2022। देश के पूर्व क्रिकेटर विराट कोहली शनिवार को अपने नैनीताल जनपद प्रवास के बीच नैनीताल मुख्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा नीब करौरी महाराज द्वारा स्थापित मनोरा पीक स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर में रामभक्त हनुमान की सीने में राम-सीता युक्त विशाल मूर्ति सहित अन्य मूर्तियों एवं बाबा नीब करौरी की कंबल ओढ़े जीवंत नजर आने वाली मूर्ति के दर्शन किए। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड: कल 12 की मौत के बाद अब एक और बड़ी दुर्घटना, आधा दर्जन लोग हताहतउल्लेखनीय है कि इस स्थान पर बाबा नीब करौरी ने स्वयं लंबे समय तक तपस्या की थी। बताया गया है कि विराट कोहली यहां अपनी धर्मपत्नी अनुष्का एवं पुत्री वमिका तथा सहयोगियों के साथ सुबह मुंह अधेरे ही करीब पांच बजे पहुंच गए थे, ताकि मंदिर में आने आने आम श्रद्धालुओं से घिरने से बचा जा सके। शायद, उनकी कोशिश रही होगी कि मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने से पहले ही यहां से लौट जाएंगे। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड: सरकारी विद्यालय में भारी मात्रा में जिलेटिन की छड़ों सहित विष्फोटक सामग्री मिली, हड़कंप, बम निरोधक दस्ता बुलाया गयाअलबत्ता, मंदिर के शांति एवं श्रद्धा से भरे माहौल में चार घंटे तक रमे रह गए। इस दौरान उन्होंने मंदिर के निर्माण एवं बाबा नीब करौरी के इस स्थान से जु़ड़ाव की पूरी जानकारी भी ली। उपस्थित लोगों से कहा कि वह पत्नी अनुष्का के साथ स्वयं भी बाबा नीब करौरी के अनन्य भक्त हैं। लेकिन देर से ही सही, इस बार उन्हें बाबा के दर्शनों का सौभाग्य मिला। कहा, कि दुबारा भी यहां आने का प्रयास करेंगे। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।यह भी पढ़ें : आज यहां रहे विराट-अनुष्कानवीन समाचार, नैनीताल, 18 नवंबर 2022। देश के पूर्व क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा शनिवार को अपने नैनीताल-उत्तराखंड प्रवास के तीसरे दिन नैनीताल जनपद के कोसी नदी के तट पर स्थित काकड़ीघाट स्थित बाबा नीब करौरी के कैंची धाम मंदिर में दर्शनों के लिए पहुंचे। यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट के बाद नैनीताल तीन अन्य मुख्यालयों को भी शिफ्ट करने की उठी मांग, आगे 9 पर्वतीय जिलों के मुख्यालयों के लिए उठ जाए यही मांग तो आश्चर्य नहीं….देखें विडियो :यहां वह करीब तीन घंटे रहे और बाबा नीब करौरी के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए शीश नवाया तथा मंदिर ट्रस्ट के सदस्य प्रदीप साह ‘भय्यू’ से बाबा नीब करौरी के साथ इस मंदिर के महात्म्य के बारे में जानकारी ली। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में बड़ा हादसा, एक दर्जन से अधिक लोगों का जीवन खतरे में…इस दौरान उन्होंने मंदिर में खिचड़ी भोग का प्रसाद भी ग्रहण किया, तथा मंदिर से जुड़े लोगों के साथ फोटो भी खिंचवाए, अलबत्ता अन्य लोगों से दूरी बरती। इस दौरान विराट बेहद सादगी से नंगे पैर बिन मौजों के लोगों के साथ बैठे दिखाई दिए। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।यह भी पढ़ें : आखिर सही साबित हुए विराट कोहली के बारे में संभावना, किए बाबा नीब करौरी के कैंची धाम के दर्शन-स्टीव जॉब्स, मार्क जुकरबर्ग, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा व जूलिया रॉबर्ट्स सरीखी बाबा नीब करौरी पर आस्था रखने वाली हस्तियों में हुए शामिल-सुबह तड़के छह बजे पहुंचे कैंची धाम, 1 घंटे रुक कर की पूजा अर्चनानवीन समाचार, नैनीताल, 17 नवंबर 2022। जैसी कि पहले से सम्भावना थी, देश के पूर्व क्रिकेट कप्तान विराट कोहली अपनी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा व पुत्री वमिका के साथ गुरुवार की सुबह तड़के 6 बजे बाबा नीब करौरी के कैंची धाम पहुंचे। इस प्रकार वह विराट व अनुष्का भी स्टीव जॉब्स, मार्क जुकरबर्ग, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा व जूलिया रॉबर्ट्स सरीखी बाबा नीब करौरी पर आस्था रखने वाली हस्तियों में शामिल हो गए हें। यह भी पढ़ें : नैनीताल : युवती के खाते से 1.37 लाख रुपए निकलने के मामले में हुआ सनसनीखेज खुलासा, हर कोई रह गया स्तब्धइस दौरान उन्होंने यहां बाबा नीब करौरी की जीवंत सी लगने वाली मुस्कुराते कंबल ओढ़े हुए बैठी मुद्रा में अलौकिक मूर्ति के दर्शन किये तथा मंदिर में सुबह की आरती में भी शामिल हुए। उन्होंने बाबा की मूर्ति के आगे दंडवत प्रणाम कर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। इस दौरान वह मंदिर में करीब एक घंटे रुके और पवित्र शिला के भी दर्शन किए तथा मंदिर की ट्रस्टी जया दीदी व मंदिर ट्रस्ट के प्रदीप साह ‘भय्यू’ से बाबा नीब करौरी बारे में जानकारी ली। यह भी पढ़ें : Breking : अभी-अभी आधा दर्जन पुलिस अधिकारियों के तबादलेयह भी पढ़ें : दो बच्चों की मां का भतीजे ने चुराया दिल, प्रेम विवाह कर दोनों घर चलाने बन गए 'बंटी-बबली' जैसे चोर और….इस दौरान मंदिर के पुजारी राजन कांडपाल, रोहित कनवाल, दीक्षांश बोरा व मनीष चौधरी ने उनकी पूजा कराई और मंदिर के बाहर पुजारियों एवं कुछ प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचवाए। अलबत्ता, उनका यहां आगमन पूरी तरह से निजी व गुप्त रहा। पुलिस-प्रशासन को भी उनके कार्यक्रम की जानकारी नहीं रही। बताया जा रहा है कि यहां से वह रामगढ़-मुक्तेश्वर की ओर लौट गए। यह भी पढ़ें : नैनीताल हाईकोर्ट एवं धर्मांतरण कानून सहित 26 मुद्दों पर धामी मंत्रिमंडल की मुहर !उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों विराट के खराब फॉर्म से गुजरने के दौरान अनुष्का ने बाबा नीब करौरी की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की थी और अपने पति के लिए बाबा नीम करौली महाराज से प्रार्थना की थी, जिसके बाद ही विराट कोहली टी-20 विश्व कप में पुरानी फॉर्म में लौटे थे, और सबसे ज्यादा 296 रन बनाए थे। संभवतया दुआ पूरी होने पर वह विराट के साथ यहां पहुंची हैं। यह भी पढ़ें : नैनीताल : महिला अधिवक्ता ने पुलिस पर लगाया तीन माह में भी शिकायत पर कार्रवाई न करने का आरोप…विदित हो कि देहरादून में विराट कोहली की ससुराल है। अनुष्का शर्मा देहरादून के नेशविला रोड में अपना बचपन बिता चुकी हैं। उनका पुश्तैनी घर दून के पाश इलाके नेशविला रोड पर शीला भवन नाम से है। अनुष्का के पिता लेफ्टिनेंट कर्नल अजय कुमार शर्मा 16 गढ़वाल राइफल्स में तैनात थे। यहीं से उन्होंने वीआरएस लिया था। (डॉ.नवीन जोशी)आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।यह भी पढ़ें : विराट कोहली पहुंचे घोड़ाखाल, जा सकते हैं कैंचीधामनवीन समाचार, नैनीताल, 16 नवंबर 2022। भारतीय क्रिकेट स्टार व पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा एवं बेटी वामिका के साथ नैनीताल जनपद में पहुंच गए हैं। अपराह्न करीब पौने चार बजे वह हेलीकॉप्टर से सैनिक स्कूल घोड़ाखाल पहुंचे, और यहां से कार से आगे चले गए। यह भी पढ़ें : दूसरी शादी रचा रहा था महिला ग्राम प्रधान का पति, तभी पहुंच गई प्रधान पत्नी और… देखें विडियो :घोड़ाखाल पहुंचने पर सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के बच्चों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। यहां से वह कार से कहीं रवाना हो गए। इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस-प्रशासन को भी नहीं दी गई है। पूछने पर उनके सहकर्मियों ने उनके दौरे को नितांत निजी बताया है। बताया जा रहा है कि वह रामगढ़-मुक्तेश्वर क्षेत्र में किसी मित्र के घर अथवा रिजॉर्ट की ओर रवाना हुए हैं। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में गालीबाज नेताजी हुए वायरल, बस इतने पर चढ़ा पारा…उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों खराब फार्म से उबरने के दौरान उनकी धर्मपत्नी सिने अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने बाबा नीब करौरी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। माना जा रहा है कि बाबा नीब करौरी की कृपा से ही लंबे समय पर टी-20 विश्व कप में उनकी फार्म वापस लौटी। ऐसे में माना जा रहा है कि वह यहां प्रसिद्ध बाबा नीब करौरी के कैंची धाम भी जाएंगे। उनके घोड़ाखाल पहुंचने के दौरान भवाली के कोतवाल उमेश मलिक सुरक्षा के दृष्टिकोण से मौके पर मौजूद रहे। (डॉ.नवीन जोशी)आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यह भी पढ़ें : 15 जून के लिए विशेष: यह भी पढ़ें : 60 करोड़ से होगा बाबा नीब करौरी के कैंची धाम का कायाकल्पडॉ. नवीन जोशी, नवीन समाचार, नैनीताल, 12 सितंबर 2021। नैनीताल सांसद अजय भट्ट एवं नैनीताल विधायक संजीव आर्य की पहल पर एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मुहर के साथ नैनीताल जनपद के कैंची धाम के ‘पांचवे धाम’ के रूप में दिन बहुरने की उम्मीद बन गई है। फेसबुक और एप्पल कंपनियों के प्रमुखों मार्क जुकरबर्ग व स्टीव जॉब्स तथा हॉलीवुड अदाकारा जूलिया रोबर्ट्स सहित देश-दुनिया के अनेकों बड़े प्रशंसकों के पसंदीदा बाबा नीब करौरी के आध्यात्मिक केंद्र कैंची के लिए जिला प्रशासन ने होम स्टे, ध्यान केंद्र, 600 वाहनों की पर्किंग एवं पूरे क्षेत्र के कायाकल्प का 60 करोड़ रुपए का तात्कालिक प्रस्ताव तैयार कर दिया है, और यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री की घोषणा में भी शामिल हो गया है।बाबा नीब करौरी के कैची धाम का 60 करोड़ रुपये से होगा कायाकल्प pic.twitter.com/AlocEWtLZE— Navin Samachar @ deepskyblue-swallow-958027.hostingersite.com (@navinsamachar) September 12, 2021 स्थानीय विधायक संजीव आर्य ने बताया कि इस प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय को भेजे जाने की भी योजना है। नैनीताल सांसद अजय भट्ट एवं नैनीताल विधायक संजीव आर्य की पहल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मुहर के साथ जनपद के कैंची धाम के दिन बहुरने की उम्मीद बन गई है। फेसबुक और एप्पल कंपनियों के प्रमुखों मार्क जुकरबर्ग व स्टीव जॉब्स तथा हॉलीवुड अदाकारा जूलिया रॉबर्ट्स सहित देश-दुनिया के अनेकों बड़े प्रशंसकों के पसंदीदा बाबा नीब करौरी के आध्यात्मिक केंद्र कैंची के लिए जिला प्रशासन ने तुरत-फुरत होम स्टे, ध्यान केंद्र, 600 वाहनों की पर्किंग एवं पूरे क्षेत्र के कायाकल्प का 60 करोड़ रुपए का तात्कालिक प्रस्ताव तैयार कर दिया है, और यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री की घोषणा में भी शामिल हो गया है। गत दिनों प्रदेश के मुख्य सचिव एसएस संधू भी कैंची धाम का दौरा कर गए हैं।स्थानीय विधायक संजीव आर्य ने बताया कि सांसद एवं केंद्रीय पर्यटन मंत्री अजय भट्ट की पहल पर विश्वविख्यात कैंची धाम के कायाकल्प का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसके तहत कैंची धाम मंदिर ट्रस्ट, वन विभाग की कुछ निजी स्वामित्व की भूमि पर यह कार्य किए जाने हैं। इन कार्यों को स्वीकृति के लिए केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय को भेजे जाने की भी योजना है। यह भी कहा कि अभी बनाया गया प्रोजेक्ट प्रारंभिक स्तर का है। इसमें और विस्तार हो सकता है। मुख्यमंत्री कैंची से पाडली तक बाइपास बनाने की भी घोषणा कर गए हैं। बाइपास को भवाली सेनिटोरियम से भवाली गांव की ओर से आने वाली सड़क से जोड़ने की योजना है। इससे आम वाहन कैंची धाम आए बिना सीधे निकल सकेंगे और यहां वाहनों की भीड़ घटेगी।यह भी पढ़ें : लगातार दूसरे वर्ष वार्षिकोत्सव पर कैंची धाम के कपाट रहे बंद, फिर भी सैकड़ों श्रद्धालुओं ने किये बाबा नीब करौरी के दर्शन-मंगलवार यानी बाबा के ईष्ट हनुमानजी का वार होने और आश्रम पहुँचने के बावजूद भीतर न जा पाने पर श्रद्धालु हुए मायूस नवीन समाचार, नैनीताल, 15 जून 2020।देवभूमि उत्तराखंड के अनेकानेक रमणीय स्थानों में शमिल 20वीं सदी के महानतम संतों व दिव्य पुरुषों में गिने जाने वाले बाबा नीब करौरी महाराज के 1962 में स्थापित कैंची धाम में 1964 से हर वर्ष 15 जून को मंदिर का स्थापना दिवस समारोह मनाने की परंपरा गत वर्ष 2020 में 56वें वर्ष में कोरोना-लॉक डाउन की वजह से टूट गई थी। इस वर्ष लगातार दूसरे वर्ष भी, और खासकर मंगलवार यानी बाबा के ईष्ट हनुमानजी का वार होने के बावजूद पहली बार मंदिर के वार्षिकोत्सव पर कपाट बंद रहे एवं प्रतीकात्मक रूप से बाबा को भोग लगाया गया। मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक विनोद जोशी की अगुवाई में बाबा एवं आश्रम में स्थापित माता वैष्णवी, हनुमान, शिव आदि अन्य देवी देवताओं को भोग लगाया गया। साथ ही हनुमान जी के अवतार कहे जाने वाले बाबा से देश-दुनिया को कोरोना की महामारी से मुक्त करने के लिए प्रार्थना की गई। पहले से ही मंदिर प्रबंधन ने इस वर्ष मेला व बाबा के दर्शन न होने की जानकारी दी थी। फिर भी सैकड़ों लोग आज कैंची धाम पहुंचे और सड़क से ही नजर आने वाली बाबा की आदमकद एवं सजीव लगने वाली कंबल ओढ़ी मुस्कुराती मूर्ति के दर्शन किये।उल्लेखनीय है कि कैंची धाम रुद्रपुर-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 109 (पूर्व नाम एनएच 87) पर नैनीताल जनपद में भवाली-अल्मोड़ा मोटर मार्ग के बीच विश्व प्रसिद्ध पर्वतीय पर्यटक स्थल नैनीताल से 18 किलोमीटर की दूरी पर, देश-दुनिया में विरले ही मिलने वाली उत्तरवाहिनी क्षिप्रा नदी के तट पर, तकरीबन कैंची के आकार के दोहरे ‘हेयर पिन बैण्ड’ पर स्थित है। पूर्व में यहां हर वर्ष केवल इसके स्थापना दिवस 15 जून को ही लाखों सैलानी जुटते थे। किंतु बीते वर्षों में फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा एवं एप्पल कंपनी के सीईओ स्टीव जॉब्स के बाबा नीब करौरी में आस्था का पता लगने के बाद यहां वर्ष भर भी श्रद्धालुओं का आना लगा रहता है।यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में नई समस्या बने नीले ड्रम, ‘देशी गीजर’ बनाकर हो रही बिजली चोरी, रुड़की ऊर्जा निगम की कार्रवाई में 148 नीले ड्रम बरामद...मायूस हुए दूर-दूर से आये श्रद्धालु, स्थानीय लोगों को पिछले दरवाजे से प्रवेश पर हुए नाराजनैनीताल। पूर्व में ही कैंची धाम का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम न होने की घोषणा के बावजूद कैंची धाम में मंगलवार को सुबह से ही पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के साथ ही नैनीताल, हल्द्वानी से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। लेकिन उन्हें आश्रम के बाहर एवं अंदर मौजूद पुलिस कर्मियों ने भीतर प्रवेश नहीं करने दिया। लेकिन मंदिर के अंदर मंदिर ट्रस्ट के अलावा भी अन्य लोगों की मौजूदगी देखी गई। लोग वाहनों की पार्किंग की ओर से भी मंदिर में प्रवेश करते देखे गए। इस पर श्रद्धालुओं में नाराजगी देखी गई। बाद में ऐसे लोगों को भी सुबह की आरती के बाद मंदिर से बाहर भेजा गया। सुबह 9 बजे तक लोगों को प्रसाद भी नहीं दिया गया। हालांकि मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक विनोद जोशी ने बताया कि बाद में बाहर सड़क पर आने वाले श्रद्धालुओं को सीमित मात्रा में प्रसाद वितरित किया गया और उनका चढ़ावा लेकर भी बाबा को चढ़ाया गया। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। (रविवार 22 अगस्त 2010 को राष्ट्रीय सहारा के “सन्डे उमंग” परिशिष्ट में देश के सभी संस्करणों में प्रकाशित आलेख: )बाबा के भक्तों में शामिल हुए उत्तराखंड की सर्वप्रथम घोषणा करने वाले पूर्व PM, दर्शनों को नैनीताल पहुंच कही केंद्र सरकार पर ठोस बात..संघ का एजेंडा लागू करा रही है केंद्र सरकार: देवगौड़ा-बाबा नीब करौरी के कैंची मंदिर के दर्शनों के लिए पहुंचे नैनीतालनवीन समाचार, नैनीताल, 24 सितंबर 2019। बतौर प्रधानमंत्री उत्तराखंड राज्य की सर्वप्रथम हल्द्वानी में घोषणा करने वाले एचडी देवगौड़ा का नाम भी उत्तराखंड के नैनीताल जनपद में कैंची नाम के स्थान पर स्थित बाबा नीब करौरी के धाम के भक्तों में शामिल हो गया हैं। मंगलवार को देवगौड़ा मुख्यालय पहुंचे और यहां से हर मंगलवार को कैंचीधाम में होने वाली विशेष पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान पत्रकारों से अनौपचारिक वार्ता करते हुए देवगौड़ा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का एजेंडा लागू करा रही है। कश्मीर से धारा 370 हटाना संघ के एजेंडे में बहुत पहले से रहा है, जिसे उन्होंने हटा दिया है। वहीं सरकार आर्थिक व रोजगार के मुद्दे पर बुरी तरह से विफल है। देश में लगातार उद्योग धंधे बंद हो रहे हैं और रोजगार घट रहे हैं। इससे देश की जीडीपी यानी विकास दर भी चिंताजनक स्तर तक नीचे गिर गयी है।इससे पूर्व कर्नाटक के पिछले मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के पिता, जनता दल-सेक्युलर के वयोवृद्ध नेता देवगौड़ा सुबह अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ मुख्यालय में नैनीताल क्लब स्थित राज्य अतिथि गृह पहुंचे और यहां सूक्ष्म जलपान के उपरांत मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर अल्मोड़ा रोड पर भगवान हनुमान के अवतार कहे जाने वाले बाबा नीब करौरी द्वारा स्थपित कैंची धाम में हर मंगलवार को आयोजित होने वाली विशेष पूजा में शामिल हुए। पूजा के उपरांत भी वे वापस नैनीताल लौटे और शाम को रेल से काठगोदाम होते हुए नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए। गौरतलब है कि बाबा नीब करौरी व उनके कैंची धाम के भक्तों में दुनिया की शीर्ष कंपनी एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स, फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग, हॉलीवुड अदाकारा व फैशन मॉडल जूलिया रॉबर्ट्स सहित अनेक बड़ी हस्तियां शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि 1996-97 में देश के 12वें प्रधानमंत्री रहते देवगौड़ा ने हल्द्वानी एमबी इंटर कॉलेज मैदान से सबसे पहले अलग उत्तराखंड राज्य का निर्माण किये जाने की घोषणा की थी। आज नैनीताल पहुंचने पर उन्होंने उत्तराखंड की अपनी उस पहली यात्रा को भी याद किया।यह भी पढ़ें : ढाई लाख से अधिक लोगों ने किये बाबा नीब करौरी के दर्शन-बीती शाम से ही पहुंचने लगे थे देश-विदेश से बाबा के भक्त श्रद्धालु-सुबह चार बजे से ही दर्शनों को लगने लगी थी लाइनें, दिन में मंदिर के दोनों ओर लगी 3-3 किमी लंबी लाइनेंनवीन समाचार, नैनीताल, 15 जून 2019। देश ही नहीं दुनिया में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी एप्पल के दिवंगत सीईओ स्टीव जॉब्स, दुनिया का सबसे बड़ा देश कहे जा रहे फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा व उनकी पत्नी मिशेल, हॉलीवुड अदाकारा व फैशन मॉडल जूलिया रॉबर्ट्स तथा मार्क्सवादी विचारधारा से प्रेरित और नास्तिक रहे डा. लैरी ब्रिलिएंट सहित अनेकों हस्तियों को अपने तेज से आकर्षित करने वाले आध्यात्मिक गुरु तथा भगवान हनुमान के अवतार कहे जाने वाले बाबा नीब करौरी के धाम कैंची धाम का शनिवार को 57वां वार्षिकोत्सव बेहद हर्षोल्लास से मनाया गया। इस दौरान कैंची धाम में डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं के द्वारा बाबा की आदमकद बैठी हुई कंबल ओढ़े सजीव सी लगने वाली मुस्कुराती मूर्ति के दर्शन किये गये, तथा बाबा के पसंदीदा मालपुओं व चने आदि का प्रसाद ग्रहण किया गया। बाबा के आज दर्शन करने वालों में क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट प्रमुख रहे, जिन्होंने मेले का औपचारिक शुभारंभ भी किया।हालांकि मेले के लिए बीती रात्रि से ही लोग कैंची धाम में पहुंच गये थे, और सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालुओं की लाइनें लग गई थीं।कैंची धाम में शनिवार को 15 जून 1962 को हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना के बाद से लगातार 15 जून को मनाये जाने वाले वार्षिकोत्सव के कार्यक्रमों की शुरुआत सुबह पौने सात बजे बाबा को मालपुओं का भोग लगाने से हुई। इसके बाद सुबह सात बजे मुख्य गेट श्रद्धालुओं के लिए खोला गया। इस दौरान और आगे दिन में अल्मोड़ा-भवाली की ओर से यानी धाम के दोनों ओर करीब तीन-तीन किमी की कतारें लगी रहीं। सांसद अजय भट्ट ने अपनी धर्मपत्नी पुष्पा भट्ट, पीआरओ दिनेश पंतोला, दीवान मेहरा, विजय फुटेला आदि के साथ बाबा के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड की धरती में स्थित कैंची धाम विराट स्वरूप के धनी विश्व प्रसिद्ध संत नीब करौरी महाराज की अमूल्य धरोहर है। जिनकी उपमा संतो में अतुलनीय है। धाम में व्यवस्थाएं बनाने के लिए डीएम विनोद कुमार सुमन, एसएसपी सुनील कुमार मीणा, एएसपी रचिता जुयाल, एसडीएम विवेक राय, सीओ भवाली एनएस नबियाल सहित बड़ी संख्या में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही कैंची धाम प्रबंधन के न्यासी विनोद जोशी, दीवान मेहरा, प्रकाश आर्य, मुकेश गुरुरानी, सुनील कुमार, जुगल किशोर मठपाल, नीमा बिष्ट, मोहन बिष्ट हेमंत ल्वेशाली, नंद किशोर पांडे आदि भी धाम एवं धाम के मार्ग पर व्यवस्थाओं में जुटे रहे। वहीं मार्ग पर अनेक लोग पानी व शरबत के प्याऊ तथा खीर आदि के स्टॉल लगाकर श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे रहे।पहली बार दोपहिया वाहन भी रोके, दूसरे मार्गों पर लगा रहा जामनैनीताल। कैंची धाम में मेले की व्यवस्थाओं के तहत प्रशासन ने इस वर्ष पहली बार कैंची धाम जाने वाले मार्ग पर दोपहिया वाहनों का प्रवेश भी रोक दिया। इस कारण श्रद्धालु काफी असहज व परेशान रहे, तथा कई लोग इस कारण गये ही नहीं। अलबत्ता शटल सेवा की व्यवस्था ठीक रही। भवाली डिपो के साथ ही एक दर्जन अतिरिक्त बसें एवं टैक्सियां भवाली एवं खैरना से कैंची के लिए चलाई गयीं। किंतु मंदिर से काफी दूर उतारने के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी हुई। वहीं भवाली, खुटानी, रामगढ़, क्वारब के मार्गों पर पूरे दिन वाहनों के जाम की स्थिति रही। Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...Related Post navigationIPL live केएमवीएन ने 60 साल पुरानी खटारा को बना दिया ‘विंटेज कार सेल्फी प्वाइंट’
You must be logged in to post a comment.