दूसरे धर्म की छात्रा को एकतरफा प्रेम में असफल होने पर पाटल से घायल करने वाले सिरफिरे के घर चला नैनीताल पुलिस का बुल्डोजर
नवीन समाचार, काशीपुर, 15 फरवरी 2024। काशीपुर में ट्यूशन जा रही दूसरे धर्म की छात्रा पर हमला करने वाले सिरफिरे के घर पर नैनीताल पुलिस ने 8 घंटे के भीतर बुलडोजर चला दिया गया है और आरोपित की ओर से अतिक्रमण किए गए हिस्से को ढहा दिया है। आरोपित ने एकतरफा प्यार में असफल होने पर छात्रा को पाटल से हमला कर घायल कर दिया था। अभी आरोपित सहित 3 लोग जेल में हैं।
उल्लेखनीय है कि बीती 12 फरवरी को काशीपुर में रहने वाले फरदीन पुत्र रिजवान के हमले से छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई थी। घायल छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुख्य आरोपित फरदीन और उसके साथी सहित कई लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया।
तमंचा भी हुआ बरामद
वहीं, पुलिस ने आरोपित फरदीन और उसके साथी रऊफ को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपित फरदीन के पास से एक तमंचा, 32 बोर और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए थे। आरोपित के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम की धारा धारा 3/25 के तहत भी अभियोग दर्ज किया गया।
स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश था
इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त था। उन्होंने आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। जनभावनाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने इस मामले में तत्काल एक के बाद एक एक्शन लिया। इसी कड़ी में मुख्य आरोपित फरदीन के भाई बिलाल को भी पुलिस ने दबोच लिया।
साथ ही कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए पुलिस प्रशासन की टीम गुरुवार दोपहर मुख्य आरोपित फरदीन के घर पहुंची और उसके मकान की नाप जोख कर अतिक्रमण वाले हिस्से पर बुलडोजर चला दिया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।
आरोपित फरदीन ने पुलिस को दिए बयान में बताया था कि वह उस लड़की से प्यार करता था और शादी करना चाहता था। लड़की उसको बार-बार नां कर रही थी। उसने पूर्व में भी लड़की पर हमले किये थे। और लड़की के परिवार वालों ने उसके खिलाफ कई अभियोग भी दर्ज करवाए थे। इसके बाद उसने फैसला किया कि आखिरी बार लड़की को वैलेंटाइन वीक के दौरान प्रपोज करेगा और अगर वह नहीं मानी तो उसे मार देगा। आरोपित की इस योजना में उसका भाई बिलाल, पिता रिजवान, आकिल, अनस, अफरीदी और परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल थे।
बीते सोमवार 12 फरवरी को आरोपित फरदीन अपने दोस्त रऊफ के साथ रास्ते में लड़की का इंतजार करने लगा। उसके परिवार के बाकी लोग भी दूर खड़े रहे। जब लड़की अपनी बहन के साथ वहां आई तो फरदीन ने उसे फिर प्रपोज किया और लड़की के मना करते ही कमर में छिपाया हुआ पाटल निकालकर लड़की के सिर और हाथ पर वार कर दिया।
लड़की के शोर मचाने पर स्थानीय लोग वहां आ गए। यह देखकर आरोपित फरदीन पाटल लेकर भाग गया और मुरादाबाद चला गया। उसकी तलाश में पुलिस भी मुरादाबाद तक पहुंच गई। पता चलने पर वह छिपकर काशीपुर लौटा लेकिन पुलिस को पास आता देखकर वह ढेला पुल से नीचे कूद गया और उसका पैर फ्रैक्चर हो गया।
साथ देने वाले परिवारवाले भी नपे
लड़की के पिता की तहरीर के आधार पर फरदीन के पिता रिजवान, मां बेबी, भाई बिलाल, आकिब, अनस, अफरीदी के अलावा कई रिश्तेदारों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 307, 323, 354, 452, 504, 506 के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। इस सभी की तलाश की जा रही है। आरोपित का भाई भी अब पुलिस की गिरफ्त में है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
