कॉल गर्ल की मांग करने वाले पर्यटक की पिटाई, व्यापार मंडल ने की जांच की मांग…
नवीन समाचार, नैनीताल, 15 फरवरी 2024। नगर के कॉल गर्ल की कथित तौर पर मांग करने पर पर्यटक की टैक्सी चालकों द्वारा पिटाई करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। अलबत्ता पर्यटक ने आरोपों से इंकार करते हुये अभद्रता कर मारपीट करने का आरोप लगाया। पर्यटक को आयी चोट को देखते हुये पुलिस ने टैक्सी चालकों का चालान किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मैनपुरी निवासी सुशील गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गुरुवार सुबह वह अपने साथियों के साथ डीएसए मैदान में अपना वाहन पार्क कर होटल की ओर जा रहे थे। इस बीच कुछ टैक्सी चालक उनसे किराये पर टैक्सी लेने को कहने लगे। मना करने पर चालक अभद्रता करते हुए मारपीट करने लगे। मारपीट में उनके सिर में गंभीर चोट आ गई। जिसमें चार टांके आए हैं। उपचार के बाद कोतवाली पहुंचे पर्यटक ने चालकों के खिलाफ तहरीर दी।
वहीं टैक्सी चालकों ने पर्यटक पर कालगर्ल की मांग करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। अलबत्ता पुलिस ने पर्यटक के सिर में आयी चोट को देखते हुए दो टैक्सी चालकों-मल्लीताल निवासी ताहीद और सोनू बंगाली का तहरीर के आधार पर पुलिस एक्ट में चालान कर दिया है।
व्यापार मंडल ने की जांच की मांग
नैनीताल । माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल द्वारा पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया गया है की बीते दिन पर्यटकों और घोड़ा और टैक्सी चालकों के बीच मारपीट की घटना का प्रकरण एक बार पुनः सामने आया है और चुकी इस प्रकार की घटनायें बार बार सामने आ रही हैं इसीलिए इसकी संजीदगी से जाँच होना अतियाव्यशक हो गया है।
इस प्रकार की घटनायें बार बार होना और पर्यटक के साथ मारपीट निंदनीय होने के साथ हमारे नैनीताल की और हम शहर वासियों की और साथ ही पर्यटन छवि के लिए बेहद घातक है और अत्यंत ग़लत संदेश देती है।
हालाँकि पर्यटक द्वारा भी किसी भी अनैतिक या अश्लील माँग का किसी से भी अपने नैनीताल भ्रमण के दौरान करना ग़लत और दंडनीय है और संबंधित घोड़ा या टैक्सी चालक द्वारा इस बात की रिपोर्ट उपस्थित पुलिस अधिकारी या थाने को करनी चाहिए ना की क़ानून अपने हाथ में ले कर पर्यटक के साथ मारपीट करी जाये।
यह भी जाँच का विषय है की मारपीट करने वाले क्या किसी टैक्सी यूनियन से पंजीकृत हैं या नहीं या फिर इनका कोई सत्यापन किया गया है कि नहीं।
इस प्रकार की घटनायें नैनीताल में पर्यटकों के साथ अक्सर घटित हो रही हैं और इसमें जाँच होना अव्यशक हो जाता है ताकि सच्चाई सामने आ सके।
पुलिस द्वारा घोड़ा और टैक्सी चालकों को भी सख़्ती से यह निर्देश देना ज़रूरी है की पर्यटक के साथ मारपीट और क़ानून को हाथ में लेना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह भी जाँच का विषय है की मारपीट करने वाले क्या किसी टैक्सी यूनियन से पंजीकृत हैं या नहीं या फिर इनका कोई सत्यापन किया गया है कि नहीं।
हमें पुलिस प्रशासन से उम्मीद है कि पुलिस बात कि गहराई तक जा कर सच्चाई से बीते दिन के प्रकरण की जाँच करवायेगी और ऐसा संदेश देंगे के किसी के भी द्वारा पर्यटक के साथ मारपीट के मामलों को बेहद संजीदगी से लिया जाएगा और उचित नियमों के तहत कार्यवाही करी जाएगी।
हम सबके लिए इस बात का समझना अत्यंत ज़रूरी है की हमारे नैनीताल की छवि हमारे गर्व के साथ ही हमारे लिए हमारी जीविका और जीवन मरण का विषय है और नैनीताल की पर्यटन छवि किसी भी रूप से कुछ लोगों की वजह से देश विदेश में ग़लत ना जाये और हम शहर वासी और सभी व्यापारी इस बात को सुनिश्चित करें ऐसा हमारा कर्तव्य होना चाहिए। -पुनीत टंडन, संस्थापक अध्यक्ष, माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल
छात्रों को जबरन मैम कहने को और बलात्कार के झूठे आरोप में फंसाने की धमकी देने वाली गार्ड को हटाया
नैनीताल। नगर के बीडी पांडे नर्सिंग स्कूल के छात्रों के विरोध के बाद संस्थान में तैनात एक महिला गार्ड को हटा दिया है। छात्रों का आरोप था कि महिला गार्ड जबरन मैम संबोधित करने को कहती थी और बलात्कार के झूठे आरोप में फंसाने की धमकी देती थी। इस मामले में छात्रों ने पढ़ाई का बहिष्कार खत्म दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती दस फरवरी को छात्रों ने प्रधानाचार्य को शिकायती पत्र देकर गार्ड को हटवाने की मांग की थी। आरोप लगाये थे कि महिला गार्ड जबरन मैम संबोधित करने को कहती है और बलात्कार के झूठे आरोप में फंसाने की धमकी देती है।
इस मामले में कार्रवाई नहीं करने पर छात्रों ने कक्षाओं का बहिष्कार कर दिया था। उनके विरोध के बाद पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझाया। साथ ही प्रधानाचार्य ने गार्ड उपलब्ध कराने वाली सुरक्षा एजेंसी से कहकर संबंधित महिला गार्ड को हटा दिया गया। इसके बाद विद्यालय में कक्षाएं प्रारंभ हो गयीं।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।