बड़ा समाचार: दिलीप जावलकर होंगे उत्तराखंड के नये गृह सचिव
नवीन समाचार, देहरादून, 19 मार्च 2024 (Uttarakhand-Dilip Jawalkar New Home Secretary)। चुनाव आयोग ने आईएएस दिलीप जावलकर को उत्तराखंड का नया गृह सचिव नियुक्त कर दिया है। जावलकर वर्तमान में वित्त सचिव की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। वह अपनी अन्य जिम्मेदारी भी संभालते रहेंगे।
कल पद से हटाया गया था गृह सचिव शैलेश बगौली को (Uttarakhand-Dilip Jawalkar New Home Secretary)
उल्लेखनीय है कि 18 मार्च को यानी एक दिन पूर्व केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देशों के बाद उत्तराखंड में गृह सचिव शैलेश बगौली को उनके पद से हटा दिया गया था। बताया गया है कि श्री बगौली के मुख्यमंत्री के सचिव पद पर भी होने की वजह से उन्हें गृह सचिव के पद से हटाने के आदेश हुए थे।
इसके बाद प्रदेश के नये गृह सचिव के लिए चुनाव आयोग ने तीन अधिकारियों का नाम पैनल में रखा था। मंगलवार को चुनाव आयुक्त के साथ दूसरे अधिकारियों ने बैठक की और निर्णय लिया कि वित्त सचिव दिलीप जावलकर को उत्तराखंड में गृह सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया जाएगा। चुनाव आयोग ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है। संभावना जतायी जा रही है कि दिलीप जावलकर 20 मार्च को राज्य में चुनाव की अधिसूचना जारी के दिन उत्तराखंड के गृह सचिव का पद संभालेंगे। (Uttarakhand-Dilip Jawalkar New Home Secretary)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Uttarakhand-Dilip Jawalkar New Home Secretary)