December 23, 2025

नैनीताल ताइक्वांडो क्लब के खिलाड़ियों ने 11 पदकों के साथ जीता प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार भी..

0
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 14 मई 2024 (Players of Nainital Taekwondo Club won 11 medals)। नैनीताल ताइक्वांडो क्लब के खिलाड़ियों ने रामनगर में आयोजित प्रथम अंतर विद्यालयी ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुये 11 पदक के साथ प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार भी प्राप्त किये।

इन्हें मिले पदक (Players of Nainital Taekwondo Club won 11 medals)

(Players of Nainital Taekwondo Club won 11 medals)पुरस्कार प्राप्त नैनीताल ताइक्वांडो क्लब के खिलाड़ियों में लक्ष्य अधिकारी, सागर अधिकारी, कनिका, तानिया, रिया व दीपिका ने को स्वर्ण, कामाक्षी रावत, देशना मिश्रा, विशाखा राजूपत व मानस को रजत तथा परी को कांस्य पदक मिले हैं। जबकि सागर अधिकारी ने शानदार प्रदर्शन कर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार अपने नाम किया।

सभी खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के लिए क्लब के मुख्य कोच विनोद कुमार, अध्यक्ष अधिवक्ता विश्वकेतु वैद्य, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, डॉ. मनोज बिष्ट, जगदीश बवाड़ी, सौरव रावत, गजाला कमाल, मीनू बुधलाकोटी, लक्ष्मी अधिकारी, राकेश आर्या, नवीन जोशी, विनय साह, आशा, सिद्धार्थ सिंह व चंदन सहित अनेक खेल प्रेमियों ने टीम के शानदार प्रदर्शन पर कोच, खिलाड़ियों व टीम के सभी सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। (Players of Nainital Taekwondo Club won 11 medals)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Players of Nainital Taekwondo Club won 11 medals)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :