पहली पोस्टिंग के बाद कार्यभार ग्रहण करने से पहले पुलिस कर्मी की दुःखद मौत
नवीन समाचार, बागेश्वर, 6 जून, 2024 (Policeman dies before taking charge FirstPosting)। एक वर्ष पूर्व उत्तराखंड पुलिस में भर्ती हुए एक पुलिस कर्मी की प्रशिक्षण के उपरांत पहली नियुक्ति होने के बाद कार्यभार ग्रहण करने से पहले दुःखद मौत का समाचार है।
अचानक स्वास्थ्य खराब होने के कारण हुआ आकस्मिक निधन (Policeman dies before taking charge FirstPosting)
प्राप्त जानकारी के अनुसार गागरीगोल जिला बागेश्वर निवासी 27 वर्षीय मनीष गोस्वामी पुत्र गिरीश गिरी प्रशिक्षण पूरा करने के बाद पुलिस लाइन देहरादून में तैनात था। उसकी नियुकित अल्मोड़ा जनपद में हुई थी। अल्मोड़ा में कार्यभार ग्रहण करने से पहले ही उसका अचानक स्वास्थ्य खराब होने के कारण आकस्मिक निधन हो गया।
बताया गया है कि सोमवार को अचानक उसका स्वास्थ्य खराब होने के कारण उसे सहकर्मियों ने उसे महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। उसका पार्थिव शरीर बुधवार को घर लाया गया। यहां शव देखकर परिजनों में शोक छा गया। मृतक जवान का एक भाई भी पुलिस में ही तैनात है।
उसका दाह संस्कार उनके पैतृक गांव में गोस्वामी जाति के लोगों के लोगों की परंपरा के अनुसार समाधि स्थल पर किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी के नेतृत्व में आधा दर्जन पुलिस कर्मियों टुकड़ी ने जवान को शस्त्र उल्टा कर अंतिम सलामी दी। दायित्वधारी शिव सिंह बिष्ट, एसपी अक्षय कोंडे, सीओ अंकित भंडारी, कैलाश खुल्बे, सुरेश खड़ायत, महेश पंत, पंकज साह, दीपक पाठक, गिरीश नयाल, अनिल पंत, मनीष वर्मा, उपनिरीक्षक जीवन सामंत, भुवन साह, योगेश पांडे, योगेश गोस्वामी आदि ने जवान के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया। (Policeman dies before taking charge FirstPosting)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Policeman dies before taking charge FirstPosting, Shok Suchana, Shok Samachar. Policeman, Police. Bageshwar, Tragic, Posting, Dehradun, Police Karmi ki Maut)