‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.18 करोड़ यानी 21.82 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

January 3, 2025

नैनीताल के एक व्यापारी ने धोखा दिया, नैनीताल पुलिस ने किया तत्काल समाधान, पर्यटक ने दिया ‘सराहना पत्र’

0
Kotwal Harpal Singh SSI PS Mehra Mallital

नवीन समाचार, नैनीताल, 9 जून, 2024 (Tourist Cheated by Businessman-Ntl Police helped)। नैनीताल पुलिस से एक पर्यटक ने मदद मांगी थी। नैनीताल पुलिस ने जिस तरह पर्यटक की तुरंत मदद की, इससे प्रसन्न होकर पर्यटक ने नैनीताल पुलिस को ‘सराहना पत्र’ दिया है।

नैनीताल के एक व्यापारी ने धोखा दिया (Tourist Cheated by Businessman-Ntl Police helped)

(Tourist Cheated by Businessman-Ntl Police helped)कोलकाता से नैनीताल घूमने आई सोमक दास नाम की एक महिला पर्यटक ने नैनीताल पुलिस के फेसबुक मैसेंजर पर एक शिकायत दी थी कि इस दौरान उन्हें एक व्यापारी ने धोखा दिया। बताया गया है कि सोमक ने नगर के मल्लीताल में रोपवे के पास एक दुकान से पश्मीना कंबल खरीदने के लिये बात की। दुकानदार ने कहा कि यह कंबल उन्हें कहीं बाहर से ऑनलाइन मंगाना होता है। इसे ऑनलाइन मंगाने के लिये दुकानदार ने सोमक से 2700 रुपये अग्रिम ले लिये, और कंबल घर पर मिलने पर 16700 रुपये और देने की बात कही। साथ ही यह भी कहा था कि कोई समस्या होने पर अग्रिम दिये गये रुपये वापस कर दिये जाएंगे।

लेकिन होटल वापस लौटते समय सोमक को उनके वाहन के चालक ने बताया कि उनके साथ ठगी हो रही है। इस पर उन्होंने कोलकाता लौटने के बाद तुरंत ऑर्डर रद्द कर दिया। लेकिन दुकानदार रुपये लौटाने में टालमटोल करने लगा। इस पर सोमक ने फेसबुक मैसेंजर पर शिकायत की। नैनीताल जनपद के एसएसपी पीएन मीणा ने मल्लीताल कोतवाल हरपाल सिंह को यह शिकायत संदर्भित की।

कोतवाल हरपाल सिंह ने इस पर संज्ञान लेते हुए पर्यटक सेामक दास को दुकानदार से 2700 रुपये वापस लौटा दिये। इस पर सोमक ने नैनीताल पुलिस, नैनीताल जिला व पुलिस प्रशासन व कोतवाल हरपाल सिंह की सराहना की है। कोतवाल सिंह ने कहा कि इस मामले से नैनीताल की छवि धूमिल होने की संभावना थी। इसलिये त्वरित कार्रवाई की गयी।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Tourist Cheated by Businessman-Ntl Police helped, Police, Good Work, Businessman, Cheating, Tourist, Nainital Police, Businessman,)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page