नैनीताल : दुर्घटना में 15 वर्षीय 2 बालिकाओं ने भी दम तोड़ा, दुर्घटना का कारण व कारण का समाधान भी समझिये…

नवीन समाचार, नैनीताल, 10 जून, 2024 (Accident in Betalghat-Nainital-1 died-14 injured)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद में रविवार मध्य रात्रि हुई एक वाहन दुर्घटना में 15 वर्षीय 2 बालिकाओं सहित 3 वाहन सवारों की दुःखद मृत्यु हो गयी, जबक 12 अन्य यात्री घायल हो गए। दुर्घटना का कारण एक बार फिर सड़क की बुरी स्थिति को बताया जा रहा है। वाहन में क्षमता से अधिक 15 सवारियां भी भरी थीं। इन्हीं कारणों से नैनीताल जनपद में इसी सप्ताह हुई यह दूसरी दुर्घटना है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार रात्रि 15 लोग बेतालघाट महोत्सव से खरीदारी कर घर पिकअप से लौट रहे थे। इस दौरान रातीघाट-बेतालघाट मोटर मार्ग पर रात्रि करीब 11.30 बजे पिकअप अनियंत्रित होकर लगभग 100 फिट गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अनीस अहमद के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से नजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट भिजवाया। वहां चिकित्सकों ने नैनीचैक निवासी 65 वर्षीय उम्मेद सिंह को मृत घोषित कर दिया।
जबकि खैराली बूंगा निवासी मीनाक्षी बोहरा (15) पुत्री भगवत सिंह ने बेतालघाट अस्पताल में उपचार के दौरान दम दौड़ दिया, वहीं ऊंचाकोट, तल्लागांव निवासी कंचन कठायत (15) पुत्री पृथ्वीपाल की एसटीएच हल्द्वानी में उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि बर्धो निवासी दीपा, तल्लगांव निवासी बबीता, तथा पल्सो गांव निवासी पना देवी की हालत भी नाज़ुक बनी हुई है। हादसे में घायल अन्य लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। राजस्व पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम को नैनीताल भेजने की तैयारी शुरु कर दी है।
दुर्घटना में मंजू कठायत, बालम सिंह, सौरभ (15), हेमा देवी (25), पुष्पा बोहरा (29), सूरज कठायत (15), पना देवी (40), प्रभा कठायत (20), दीपा देवी (20), प्रभा बोहरा (32), कुंदन बोहरा (35), पिंकी बोहरा (32) और चंद्रा (16) भी घायल हुए हैं। सभी पल्सों और वर्धो गांव के निवासी हैं। इनमें से प्राथमिक उपचार के बाद छह लोगों को डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय भेजा गया है।
कभी-कभार प्रशासनिक कार्रवाई से मिलता है किराया बढ़ाने का बहाना (Accident in Betalghat-Nainital-1 died-14 injured)
उल्लेखनीय है कि इससे पहले ही बीते पांच जून को ओखलकांडा के पतलोट में 14 यात्रियों को ले जा रहे एक 9 सवारियों की क्षमता वाले मैक्स खाई में गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि ताजा दुर्घटना में भी वाहन में 14 लोग सवार थे। यह भी एक पक्ष है कि ओवर लोडिंग का बड़ा कारण एक ओर वाहनों की कमी और दूसरी ओर महंगा किराया है।
प्रशासन ओवरलोडिंग पर कुछ हद तक लगाम लगाता है तो वाहन चालक किराया बढ़ा देते हैं, और कुछ दिनों के बाद फिर से क्षमता से अधिक वाहनों को बैठाना शुरू कर देते हैं। यानी प्रशासनिक कार्रवाई का बोझ जनता पर ही पड़ता है, लेकिन निरंतर कार्रवाई न होने से किराया बढ़ने के बावजूद क्षमता से अधिक सवारियां बैठाना भी जारी रहता है।
रोडवेज की बसें कम और नहीं बैठाती स्थानीय सवारियों को (Accident in Betalghat-Nainital-1 died-14 injured)
नैनीताल। ऐसी दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण रोडवेज की बसों का कम होना है। यह समस्या भी है कि यह बसें स्थानीय सवारियों को नहीं बैठातीं। हल्द्वानी-नैनीताल के बीच हो या अन्य मार्गों पर, बीच के स्थानों में छोटी दूरियों के लिये जाने वाले यात्रियों के लिये खासकर गर्मियों के मौसम में बसें नहीं रुकती हैं। इस कारण भी लोग अन्य वाहनों में क्षमता से अधिक ठुंसकर यात्रा करने को मजबूर रहते हैं, और दुर्घटनाओं को आमंत्रण मिलता है। इस समस्या का समाधान नियमित बसों की संख्या बढ़ाना हो सकता है। (Accident in Betalghat-Nainital-1 died-14 injured)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Accident in Betalghat-Nainital-1 died-14 injured, Accident, Nainital, Accidental Death, Betalghat-Ratighat Road, Betalghat, Ratighat, 1 died,14 injured, Overloading, Bad Condition of Roads)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
