नीट परीक्षा में हुई धांधली में उत्तराखंड का नाम भी जुड़ा, मुख्य आरोपितों में से एक उत्तराखंड से गिरफ्तार…
नवीन समाचार, देहरादून, 29 जून, 2024 (Uttarakhand also linked to rigging of NEET Exam)। देश भर में चर्चा का विषय बनी नीट परीक्षा में हुई धांधली में उत्तराखंड का नाम भी जुड़ गया है। धांधली के मुख्य आरोपितों में से एक गुरुग्राम के गंगाधर को देहरादून से गिरफ्तार किया गया है। बताया गया है कि गंगाधर पिछले दिनों देहरादून और मसूरी घूमने आया था। तभी सीबीआई ने उत्तराखंड पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया।
ऐसे जुड़े उत्तराखंड से तार (Uttarakhand also linked to rigging of NEET Exam)
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार उत्तराखंड पुलिस को गत 25 जून को सूचना मिली थी कि गुरुग्राम का गंगाधर देहरादून घूमने आया है। पुलिस ने गंगाधर के संबध में जानकारी जुटाई और उसे मसूरी जाते हुए पकड़ लिया। उस वक्त गंगाधर का परिवार भी साथ था।
मौके पर सीबीआई और महाराष्ट्र पुलिस पहुंच गई और गंगाधर को पकड़कर सीबीआई की देहरादून शाखा को सोंप दिया गया। आरोप है कि गंगाधर बिहार के कुछ लोगों के संपर्क में था और उसने प्रश्न पत्र लीक कराने में मुख्य भूमिका निभाई है। (Uttarakhand also linked to rigging of NEET Exam)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Uttarakhand also linked to rigging of NEET Exam, Fraud, Arrested, Uttarakhand, Giraftari, NEET, Uttarakhand, name also linked, rigging of NEET Exam, NEET Exam, Main accused)