पहली मानसूनी बारिश में ही डूबे व बहे दर्जन भर वाहन…
नवीन समाचार, हरिद्वार, 30 जून, 2024 (Vehicles Drowned-Washed in First Monsoon Rain)। उत्तराखंड में मॉनसून के आगमन के साथ पहली वर्षा पर ही हरिद्वार से भयावह तस्वीर सामने आयी है। यहां करीब एक दर्जन वाहनों के गंगा नदी में डूबने व करीब आधा दर्जन के बहने का समाचार है। यह वाहन 5 से 15 लाख रुपये मूल्य के बताये गये हैं, जो इस घटना में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये हैं। कुछ गौवंशीय पशु भी गंगा नदी में बहे। अलबत्ता इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। देखें वीडियोः
खिली धूप के बीच अचानक गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया (Vehicles Drowned-Washed in First Monsoon Rain)
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिन के दो बजे के करीब जब धूप खिली हुई थी, तभी अचानक से गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया। इस दौरान कई लोगों ने पार्किंग शुल्क बचाने की कोशिश में उत्तरी हरिद्वार में खड़खड़ी श्मशान घाट के पास सूखी नदी में अपने वाहन खड़े कर दिये थे। नदी का जलस्तर बढ़ने से कई वाहन नदी में डूब गये और कई नदी में बह गये। कुछ गौवंशीय पशु तथा सांप आदि भी अचानक उफनी गंगा नदी में बहते देखे गये।
गाड़ियों को गंगा नदी में बहता देख लोगों का जमावड़ा लग गया। श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों के लिए कौतूहल का विषय बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने अपने मोबाइल निकाल कर उनकी वीडियो बनानी शुरू कर दी। यह गाड़ियां बहते हुए हरकी पैड़ी तक पहुंच गयीं। वहां गंगा नदी में नहा रहे कई युवाओं ने गाड़ियों पर चढ़कर उन्हें बाहर निकालने का नाकाम प्रयास भी किया।
इस दौरान कुछ गाड़ियां हरकी पैड़ी के आसपास पुल के नीचे टकराने के बाद फंस कर रुक गईं तो कुछ क्षतिग्रस्त होकर आगे भी बह गई। शहर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक सत्येंद्र बुटोला ने बताया कि गाड़ियां सूखी नदी में खड़ी थीं। इस दौरान खड़खड़ी के पास अतिवृष्टि से बरसाती सूखी नदी के अचानक उफान पर आने पर पानी की चपेट में आकर कई वाहन बह कर गंगा नदी में समा गए। इन्हें बचाने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर पहुँचकर एसडीआरएफ की टीम ने नदी में फंसी कारों को क्रेन की सहायता से बाहर निकाला। (Vehicles Drowned-Washed in First Monsoon Rain)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Vehicles Drowned-Washed in First Monsoon Rain, Doob, Haridwar, Vehicle, Barish, Drowned, Washed ,First Monsoon Rain, Monsoon Rain, Khadkhadi, Vahan Bahe)