‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 22, 2024

अपनी रिश्तेदार युवती से फर्जी निकाहनामा बनाकर लगातार दुष्कर्म करता रहा युवक, हाईकोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ अभियोग

0
Muslim Dulhan

नवीन समाचार, हरिद्वार, 1 जुलाई 2024 (Man kept raping with fake Nikahnama in Roorkee)। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की में एक युवती को फंसाने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां युवक ने पहले युवती को अपने प्यार के जाल में फंसाया और फिर फर्जी निकाहनामा तैयार कर युवती से निकाह करना बताया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। हालांकि जब युवती को अपने निकाहनामे के फर्जी होने का पता चला तो उसने उच्च न्यायालय में मामले की शिकायत की। इसके बाद उच्च न्यायालय के आदेश पर रुड़की की गंगनहर कोतवाली में आरोपित के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर लिया है।

शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाते हुए फर्जी निकाहनामा तैयार कराया (Man kept raping with fake Nikahnama in Roorkee)

(Man kept raping with fake Nikahnama in Roorkee)प्राप्त जानकारी के अनुसार रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली युवती की वहीं के रहने वाले एक रिश्तेदार से दोस्ती हो गई थी। दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। दोनों ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी नहीं होने दी। इसी बीच युवक ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। इस पर युवती ने युवक से निकाह करने को कहा। इसके बाद युवक ने फर्जी निकाहनामा तैयार कराया और फर्जी कागज लेकर युवक-युवती को लेकर रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचा और वहां पर उसने युवती को बताया कि उन्होंने निकाह कर लिया है।

युवक ने युवती को बताया कि उसने निकाह को कानूनन दर्ज कराने के लिए आवेदन भी दे दिया है। आगे वह जल्द ही अपने निकाह के बारे में अपने परिजनों को बाद में बताएंगे, जिसके बाद युवक काफी समय तक युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। इस बीच युवती ने ससुराल में रहने की बात कही, इस पर युवक बहाने बनाने लगा। ऐसे में युवक की बातों पर युवती को शक हुआ तो उसने निकाहनामे की छानबीन की तो पता चला कि आरोपित ने फर्जी निकाहनामा बनाया है।

इसके बाद पीड़िता ने उच्च न्यायालय पहुंच कर कार्रवाई की गुहार लगाई। वहीं अब उच्च न्यायालय के आदेश पर गंगनहर कोतवाली पुलिस ने अभियोग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने कहा है कि दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है। जांच में जो भी निकाल कर सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। (Man kept raping with fake Nikahnama in Roorkee)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Man kept raping with fake Nikahnama in Roorkee, Nikah, Farji, Fake, High Court, Roorkee, Fake Nikahnama, Rape, Jhansa, Case registered, order of High Court)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page